Khel Khel Mein Movie and Its All 3 Remake | Khiladi, Aruthu, Bindhaast | Rishi Kapoor, Akshay Kumar, Kamal Haasan

-: Film Ek Remake Anek :-

Khel Khel Mein Movie and Its All 3 Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood फिल्म खेल खेल में और इस फिल्म के सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले हिंदी फिल्म खेल खेल में के बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं.

‘खेल खेल में’ Hindi लैंग्वेज में बनी एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म थी जो 16 मई 1975 में रिलीज़ हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म लुई थॉमस के फ्रांसीसी नावेल गुड चिल्ड्रन डोंट किल (Good Children Don’t Kill) से इंस्पायर्ड थी. खेल खेल में फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में Rishi Kapoor, Neetu Singh और Rakesh Roshan जैसे कई सितारे नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन रवि टंडन ने किया था.

You can watch video also

इस फिल्म को सभी जगह से मैक्सिमम पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 7.2/10 की शानदार रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था. फिल्म के साथ-साथ इस फिल्म के गाने भी उस साल काफी पॉपुलर रहे थे. खासकर ‘एक मैं और एक तू’ और ‘हमने तुमको देखा’ उस साल चार्टबस्टर रहे.

Bawarchi Movie Interesting Facts and All 5 Remakes: Hero No. 1, Goppinti Alludu, No 73 Shanthi Nivasa | Rajesh Khanna, Govinda, Nandamuri Balakrishna, Sudeep

वैसे इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन इतना जरूर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit जरूर रही थी. इतना ही नहीं धीरे-धीरे इस फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि बाद में इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाए गए. इस फिल्म के मलयालम और मराठी में दो रीमेक बनाए जा चुके हैं जबकि एक रीमेक तो बॉलीवुड में भी बन चुका है. तो आइये अब इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.

Khel Khel Mein Movie and Its All 3 Remake – Complete List

Aruthu (1976)

Bollywood फिल्म खेल खेल में का रीमेक सबसे पहले मलयालम लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Aruthu टाइटल के साथ साल 1976 में आई थी. फिल्म में Kamal Haasan, Sumithra और M. G. Soman जैसे कई सितारे नजर आए थे. ये फिल्म ब्लैक एंड व्हाईट फॉर्मेट में शूट की गई थी. इस फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है.

Swarg Movie Facts and Its All 4 Remakes – Indra Bhavanam, Annadata, Izzatdar, Mehrban | Govinda | Rajesh Khanna | Juhi Chawla

Khiladi (1992)

बॉलीवुड फिल्म खेल खेल में का दूसरा रीमेक फिर से बॉलीवुड में ही बनाया गया. ये फिल्म थी Khiladi जोकि 1992 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Abbas Mustan ने मिलकर किया था. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार, आयेशा झुलका और दीपक तिजोरी जैसे कई सितारे नजर आये थे.

इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. साथ ही IMDB पर भी इसे 7.1/10 की काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है. अक्षय कुमार की परफॉरमेंस ऑडियंस को काफी पसंद आई और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. इतना ही नहीं इस फिल्म के गाने भी उस साल काफी पॉपुलर हुए थे.

इन सब के अलावा खिलाड़ी अक्षय के करियर की पहली बड़ी हिट थी जिसके बाद अक्षय कुमार की मार्किट वैल्यू काफी बढ़ गई थी. यही वजह है कि खिलाड़ी की जबरदस्त सक्सेस के बाद से खिलाड़ी टाइटल के साथ अक्षय ने कई फ़िल्में बनाईं जिन्हें ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.

खिलाड़ी फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म का बजट था करीब 2 करोड़ रूपये और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इन सब के अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस करीब 7 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था. साथ ही ये फिल्म उस साल रिलीज़ हुई 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

Don Movie Facts in Hindi: Interesting Facts about Don Movie & It’s All Remake | 1978 Bollywood Movie

Bindhaast (1999)

अब बात करेंगे मराठी फिल्म बिनधास्त (Bindhaast) के बारे में जोकि Bollywood फिल्म खेल खेल में की कहानी से काफी इंस्पायर्ड थी. ओरिजिनल फिल्म खेल खेल में की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. बल्कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 7.6/10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है.

बिनधास्त फिल्म के बारे में बात करें तो ये फिल्म इसलिए भी फेमस है क्योंकि इस फिल्म में सिर्फ फीमेल स्टार्स को ही कास्ट किया गया था. फिल्म का डायरेक्शन किया था चंद्रकांत कुलकर्णी ने और इस फिल्म में Reema Lagoo, Sharvari Jamenis, Gautami Kapoor और Mona Ambegaonkar जैसी कई एक्ट्रेस नजर आई थीं.

जिस टाइम पर ये फिल्म रिलीज़ हुई थी उस दौरान मराठी फ़िल्में कुछ खास नहीं चलती थीं लेकिन इस फिल्म ने उम्मीदों से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया और सभी की चौंका दिया. इतना ही नहीं इस फिल्म के करीब 3 हफ्तों बाद आमिर खान की फिल्म मन रिलीज़ हुई थी और महाराष्ट्र में इस फिल्म ने आमिर की फिल्म मन को कड़ी टक्कर दी थी.

Sairat Movie Facts and All 5 Remakes: Dhadak, Channa Mereya, Manasu Mallige, Noor Jahaan

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो ये फिल्म सिनेमाघरों में 4 हफ़्तों से भी ज्यादा चली थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स भी बनाए. फिल्म का बजट था करीब 1.50 करोड़ रूपये और फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस लगभग 7 करोड़ रूपये हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. इतना ही नहीं फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड्स भी दिए गए थे.

इतना ही नहीं इस फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाए गए. साल 2000 में तमिल फिल्म Snegithiye रिलीज़ हुई थी जोकि मराठी फिल्म बिधास्त की कहानी से ही इंस्पायर्ड थी. इसके अलावा 2007 में रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म Raakilipattu भी बिनधास्त की कहानी पर ही बेस्ड थी जिसे बाद में फ्रेंडशिप टाइटल के साथ हिंदी में भी डब किया गया था.

इन सब के अलावा मराठी फिल्म बिधास्त का क्लाइमैक्स प्लाट बॉलीवुड फिल्म भागम भाग में भी इस्तेमाल किया गया था और मजे की बात ये है कि इन तमिल, मलयालम और बॉलीवुड फिल्मों का डायरेक्शन प्रियदर्शन साहब ने ही किया था.

Special Request:

दोस्तों, Khel Khel Mein Movie and Its All 3 Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment