Bollywood’s 10 Best Male Pairs in Comedy Role | Comedy Role में धमाल मचाने वाली Bollywood की 10 Superhit जोड़ियां

10 Best Male Actors Superhit Pairs in Bollywood in Comic Role

10 Best Male Pairs in Comedy Role: दोस्तों, Bollywood फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक ऐसे कई मेल एक्टर्स की ऑन-स्क्रीन जोड़ियां बनी हैं जिन्होंने कॉमेडी रोल में ऑडियंस के बीच एक खास जगह बनाई थी. इन जोड़ियों ने साथ में मिलकर कई बड़ी फिल्में की और बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया. हालांकि फिलहाल इनमे से कुछ ही एक्टर्स ऐसे हैं जो साथ में काम करते हैं जबकि कुछ एक्टर्स दोबारा एक साथ नजर नहीं आये.

जबकि ऑडियंस इनमे से कई जोड़ियों को दोबारा बड़े पर्दे पर देखना चाहती है और अगर ऐसा होता है तो ये जोड़ियां बॉक्स ऑफिस पर फिर से कई रिकार्ड्स कायम कर सकती हैं. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood की उन्ही टॉप 10 मेल एक्टर्स की ऑन-स्क्रीन जोड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने कॉमेडी रोल में ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया था.

You can watch video also

Bollywood’s 10 Best Male Pairs in Comedy Role

Govinda – Kader Khan

लिस्ट में पहला नाम आता है Govinda और Kader Khan साहब की जोड़ी का जिन्होंने साथ में मिलकर कई बड़ी फ़िल्में की थीं. खासकर कॉमेडी रोल्स में इन दोनों की जोड़ी ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आई थी. एक दौर ऐसा भी था जब गोविंदा की लगभग सभी फिल्मों में Kader Khan साहब को कास्ट किया जाता था.

अगर इन दोनों की साथ में की गई कॉमेडी फिल्मों की बात करें तो इन्हें Coolie No. 1, Haseena Maan Jaayegi, Saajan Chale Sasural, Hero No. 1, Dulhe Raja, Akhiyon Se Goli Maare, Anari No. 1 और Aunty No. 1 जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. इनमे से मैक्सिमम फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं.

Akshay Kumar – Paresh Rawal

दोस्तों, लिस्ट में अगला नाम है Akshay Kumar और Paresh Rawal की जोड़ी का. ये दोनों एक दूसरे के लिए काफी लकी रहे हैं. क्योंकि इन दोनों ने जितनी भी फिल्मों में साथ में काम किया है उनमे से लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही हैं. इन दोनों की जोड़ी हमें एक्शन और कॉमेडी दोनों केटेगरी की फिल्मों में देखने को मिली है और सभी फिल्मों में इन दोनों की जोड़ी हमेशा से ही कमाल रही है.

अगर कॉमेडी रोल्स की बात की जाये तो इन दोनों की जोड़ी Hera Pheri, Awara Paagal Deewana, Garam Masala, Bhagam Bhag, Bhool Bhulaiyaa, Welcome और De Dana Dan जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है.

Top 10 Most Iconic On Screen Bollywood Couples of All Time

Sanjay Dutt – Govinda

इनके अलावा 90s में Sanjay Dutt और Govinda की जोड़ी को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. चाहे एक्शन फिल्म हो या फिर कॉमेडी दोनों में इन दोनों की जोड़ी कमाल की रही है.

शुरुआत में कई एक्शन फिल्मों में सक्सेसफुल होने के बाद, दोनों ने Comedy फिल्मों में भी हाथ आजमाया और इसमें भी दोनों की जोड़ी सक्सेसफुल रही. ये दोनों Haseena Maan Jaayegi, Jodi No. 1 और Ek Aur Ek Gyarah से भी ऑडियंस को खूब एंटरटेन कर चुके हैं. आज भी इन दोनों को बड़े पर्दे पर साथ में देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा.

Ajay Devgn – Sanjay Dutt

Bollywood की बेहतरीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियों की बात हो रही है तो लिस्ट में Ajay Devgn और Sanjay Dutt का नाम आना भी लाज़मी है. ये दोनों ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं. अगर इन दोनों की साथ में की गई फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले इन्हें साल 2002 में रिलीज़ हुई फिल्म Hum Kisise Kam Nahin में देखा गया था. फिल्म में इन दोनों के अलावा Amitabh Bachchan और Aishwarya Rai भी नजर आई थीं.

हालांकि बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop रही. लेकिन फ्यूचर के लिए इन दोनों की जोड़ी हमेशा के लिए बन गई. इसके बाद इन दोनों ने साथ में कई फिल्में की. इनमे से All The Best, Rascals और Son of Sardaar जैसी फिल्में शामिल हैं. सभी में इन दोनों की कैमिस्ट्री ऑडियंस को खूब पसंद आई थी.

Top 10 Bollywood Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies

Amitabh Bachchan – Govinda

दोस्तों, इस लिस्ट में अगली जोड़ी है Amitabh Bachchan और Govinda की. इन दोनों की जोड़ी हमें पहली बार 1991 में रिलीज़ हुई फिल्म Hum में नजर आई थी. वैसे ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म थी लेकिन इसके बाद 1998 में Big B के साथ Govinda को लेकर फिल्म Bade Miyan Chhote Miyan बनाई गई थी. फिल्म में दोनों ने ही डबल रोल प्ले किया था और दोनों की जोड़ी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी.

टीवी पर ये फिल्म आज भी खूब पसंद की जाती है लेकिन बड़े मियां छोटे मियां के बाद इन दोनों की जोड़ी दोबारा नहीं बन पाई है. उम्मीद है इस जोड़ी को भी आप सभी दोबारा से बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेंगे.

Salman Khan – Aamir Khan

Bollywood की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक Salman Khan और Aamir Khan की जोड़ी ऐसी रही है कि सिर्फ एक फिल्म ही साथ में करने से ये ऑडियंस की सबसे फेवरेट जोड़ियों में से एक बन गई थी. इन दोनों की जोड़ी हमें साल 1994 में रिलीज़ हुई Comedy फिल्म Andaz Apna Apna में पहली बार देखने को मिली थी. ये फिल्म उस टाइम बॉक्स ऑफिस पर भले हो Flop रही हो लेकिन टाइम टू टाइम ये फिल्म टीवी पर इतनी पसंद की गई कि बाद में इस फिल्म को Bollywood की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना गया. साथ ही इस फिल्म को बाद में Cult स्टेटस भी दिया गया था.

टीवी पर पॉपुलर होने के बाद ऑडियंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार कर रही है लेकिन अभी तक ये पॉसिबल नहीं हो पाया है. हालांकि काफी टाइम पहले न्यूज़ आई थी कि इसके सीक्वल पर काम चल रहा है लेकिन अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई है.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role

Akshay Kumar – John Abraham

अब बात करेंगे Akshay Kumar और John Abraham की जोड़ी के बारे में. इन दोनों ने टोटल 3 फिल्में साथ में की हैं और सभी में इन दोनों की जोड़ी ऑडियंस को खूब पसंद आई है. सबसे पहले इन दोनों को साल 2005 में रिलीज़ हुई कॉमेडी फिल्म Garam Masala में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही थी.

इसके बाद इन दोनों को 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म Desi Boyz और 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म Housefull 2 में भी एक साथ देखा जा चुका है.

Sanjay Dutt – Arshad Warsi

दोस्तों, अब बात करते हैं Sanjay Dutt और Arshad Warsi के बारे में. साल 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म Munna Bhai M.B.B.S. आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में Sanjay Dutt ने मुन्नाभाई और मुरली प्रसाद शर्मा का किरदार निभाया था जबकि अरशद वारसी ने फिल्म में सर्किट का रोल प्ले किया था. फिल्म में दोनों की बॉन्डिंग कमाल की थी जो ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी. इसके अलावा फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी.

इसी वजह से मेकर्स ने इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया था. ये फिल्म Lage Raho Munna Bhai नाम से रिलीज़ की गई थी और इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. मुन्ना भाई सीरीज के अलावा इन दोनों को Dhamaal और Double Dhamaal में भी देखा जा चुका है. इन सब के अलावा ये दोनों मुन्ना भाई सीरीज के तीसरे पार्ट में भी साथ में नजर आएंगे.

Top 10 Bollywood Supporting Actors Who Were Better Than Main Leads

Govinda – Johnny Lever

लिस्ट में अगली जोड़ी है Govinda और Johnny Lever की जिन्होंने साथ में मिलकर कई बड़ी फ़िल्में की और ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया. इन दोनों को कॉमेडी फिल्मो में सबसे ज्यादा बार एक साथ देखा गया और सभी फिल्मों में इनकी बॉन्डिंग कमाल की रही.

इन दोनों के कुछ इम्पोर्टेन्ट कॉमेडी रोल्स के बारे में बात करें तो इन्हें Dulhe Raja, Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya, Hadh Kar Di Aapne, Anari No. 1 और Joru Ka Gulam के अलावा भी कई फिल्मों में कॉमेडी रोल्स करते देखा गया था. इन सभी फिल्मों में इन दोनों की परफॉरमेंस ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.

Nana Patekar – Anil Kapoor

दोस्तों, लिस्ट में 10वीं और आखिरी जोड़ी है Nana Patekar और Anil Kapoor की जिन्हें वैसे तो पहली बार 1989 में रिलीज़ हुई फिल्म Parinda में एक साथ देखा गया था. लेकिन हम सिर्फ कॉमेडी रोल्स की बात करे रहे हैं तो इन दोनों को 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म Welcome में देखा गया था. इस फिल्म में नाना पाटेकर साहब ने उदय शेट्टी और अनिल कपूर को मजनू के किरदार में देखा गया था.

फिल्म में इन दोनों की बॉन्डिंग ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही थी. इसके बाद इन दोनों को Welcome फिल्म के सीक्वल Welcome Back में भी एक साथ देखा गया था और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी.

Special Request:

इनमे से आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. उम्मीद करते है आज की ये जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment