When Dharmendra Angry On the Set of Sholay | Bollywood Flashback Dharmendra Special
Bollywood Flashback Dharmendra Special: दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम Bollywood Flashback से जुड़ी एक रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. जैसा कि सभी जानते हैं कि धर्मेन्द्र (Dharmendra) बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार रहे चुके हैं. 70 से लेकर 90 के दशक तक धर्मेन्द्र (Dharmendra) ने इंडस्ट्री पर राज किया था. हालांकि इसके बाद भी ये कई फिल्मों में नजर आये लेकिन धीरे-धीरे इन्होने फ़िल्में करना काफी कम कर दिया.
बता दें, धर्मेन्द्र (Dharmendra) हमेशा ही अपने गुस्से के लिए जाने जाते थे. बताया जाता है शूटिंग के दौरान कोई भी इनसे पंगा लेने की हिम्मत नहीं करता था. क्योंकि कई बार ऐसा हुआ जब धर्मेन्द्र (Dharmendra) के सामने कई बड़े सुपरस्टार्स को मुंह की खानी पड़ी थी. एक समय के दबंग रहे राजकुमार (Rajkumar) ने भी धर्मेन्द्र (Dharmendra) से पंगा लिया था.
लेकिन उस दौरान धर्मेन्द्र (Dharmendra) का पारा इतना चढ़ गया कि वो राजकुमार (Rajkumar) के साथ कुछ गलत कर सकते थे. तभी सेट पर सभी लोगों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से रोका था और दोनों के बीच सुलह करवाई थी.
Bollywood Flashback सेक्शन में आज की स्टोरी की बात करें तो एक बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को धर्मेन्द्र (Dharmendra) के गुस्से का शिकार होना पड़ा जबकि इसमें बिग बी (Big B) की कोई गलती भी नहीं थी.
बता दें, रमेश शिप्पी (Ramesh Shippy) की फिल्म ‘शोले’ (Sholay) की शूटिंग के दौरान एक हादसा ऐसा हुआ कि जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
दरअसल, फिल्म के एक सीन की शूटिंग चल रही थी जिसमे गब्बर सिंह यानी अमजद खान (Amjad Khan), वीरू यानी धमेंद्र (Dhamrendra) के दोनों हाथों को बांधकर बसंती यानी हेमा मालिनी (HemaMalini) से डांस करवाता है.
दरअसल इस सीन में गाना खत्म होने के बाद ऊपर पहाड़ की तरफ से जय यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एंट्री होती है. तभी वह वीरू के दोनों हाथों की रस्सी पर बंदूक चलाकर उन्हें खोल देता है.
इसके बाद वीरू एक बंदूक लेकर पास में पड़े गोलियों से भरे बॉक्स को तोड़ता है और कुछ गोलियां लेकर बसंती के साथ वहां से भाग जाता है. इस सीन में धर्मेन्द्र (Dharmendra) को अपने पैर से एक ही चोट में बॉक्स को खोलना होता है लेकिन शूटिंग के दौरान वह नहीं खुल पा रहा था.
काफी देर बाद जब वह नहीं खुला तो धर्मेन्द्र (Dharmendra) को इतना गुस्सा आया कि उन्होने जोर लगाकर बॉक्स पर लात मारी और वह खुल गया. तभी उन्होंने बॉक्स में से गोली निकाली और बंदूक में भरकर हवा में चला दी.
धर्मेन्द्र (Dharmendra) के गुस्से को देखकर वहां मौजूद सभी लोग काफी डर गए थे. लेकिन उसी समय धर्मेन्द्र (Dharmendra) देखते हैं कि सभी लोग अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को घेरे हुए खड़े हैं और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नीचे जमीन पर गिरे पड़े हैं.
दरअसल, धर्मेन्द्र ने जो गोली गुस्से में हवा में चलाई थी वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पास से होकर गुजरी, जिसके कारण खुद को बचाते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नीचे जमीन पर गिर गए थे. अमिताभ बच्चन की किस्मत उस दिन अच्छी थी कि वो धर्मेंद्र के गुस्से का शिकार होने से बाल-बाल बचे. वरना इन सब में कुछ भी बहुत बारा हो सकता था.
वैसे बड़े बुजुर्ग सही कहते हैं कि गुस्सा करना गलत है और ये इंसान से कुछ भी करवा सकता है. इस पूरे मामले के बाद धर्मेन्द्र (Dharmendra) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और पूरी टीम से माफ़ी मांगी थी. इसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई और धर्मेंद्र ने फैसला लिया कि वो अपने गुस्से पर काबू करेंगे.
Special Request:
दोस्तों, आज की Bollywood Flashback Dharmendra Special में आज का किस्सा आपको कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.