Bollywood Flashback Shah Rukh Khan Special: वो फिल्म जिसे Akshay और Salman ने किया रिजेक्ट, उसी ने बना दिया Shahrukh का करियर

Akshay और Salman Khan की गई रिजेक्ट ने कैसी बदल दी Shah Rukh Khan की जिंदगी

Bollywood Flashback Shah Rukh Khan Special: दोस्तों, किसी भी इंडस्ट्री में फैसला लेना बड़ी बात होती है. हालांकि वो फैसला कितना सही होगा या गलत ये उसके चुनाव और किस्मत पर भी निर्भर करता है. कुछ ऐसा ही फिल्म इंडस्ट्री में भी होता है. आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर डिटेल में बात करेंगे और देखेंगे कि दो सुपरस्टार के द्वारा छोड़ी गई फिल्म से कैसे एक एक्टर की जिंदगी बदल गई.

Bollywood Flashback Shah Rukh Khan Special

दोस्तों, साल 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म बाजीगर (Baazigar) तो आप सभी को याद होगी. यह फिल्म उस समय दर्शकों को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. ये वही फिल्म थी जिसकी रिलीज़ के बाद Shahrukh Khan का स्टारडम एकदम से आसमान छूने लगा था. बल्कि यह फिल्म आज भी कई लोगों की फेवरेट है.

इस फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) ने किया था. इस फिल्म में शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), काजोल (Kajol) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) मुख्य भूमिकाओं में थे. आपको बता दें, इस फिल्म के लिए सबसे पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से बात की गई थी, लेकिन नेगेटिव रोल होने की वजह से उन्होंने इसके लिए मना कर दिया.

bollywood flashback akshay kumar salman khan rejected shah rukh khan baazigar

इसके बाद यह रोल अरबाज खान (Arbaaz Khan) के पास गया उन्होंने भी इसके लिए साफ़ इंकार कर दिया. अक्षय कुमार और अरबाज खान के बाद इस फिल्म के लिए अनिल कपूर (Anil Kapoor) से बात की गई थी. उन्होंने भी नेगेटिव किरदार की वजह से इसके लिए मना कर दिया.

बाद में अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) ने सलमान खान (Salman Khan) से भी बात की थी, चूंकि यह सलमान का नियम है कि वह फिल्मों में किसिंग सीन और नेगेटिव रोल नहीं करते इसलिए उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद परेशान होकर अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) ने फिल्म में शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को लिया.

shah rukh khan remake movies

Read Also : Bollywood Flashback Jackie Shroff Special: पहली ही फिल्म में Mithun की वजह से हुए बाहर, फिर रातों रात कैसे पलटी किस्मत? जानिए

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डायरेक्टर नहीं चाहते थे कि इस फिल्म को शाहरुख़ खान करें. क्योंकि उस दौरान शाहरुख़ नए थे. इसलिए उन्हें लगा कि कहीं यह फिल्म दर्शकों को जुटाने में नाकामयाब ना रहा जाये.

हालांकि सबकुछ इसका उल्टा ही हुआ, फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई और उस समय की सबसे कामयाब फिल्म बनी. शाहरुख़ ने फिल्म में काम करके दिखा दिया वो एक लंबी पारी खेलने वाले हैं. क्योंकि करियर के शरूआत में नेगेटिव रोल करना बेहद रिस्की हो सकता था. लेकिन शाहरुख़ ने वो रिस्क लिया और सक्सेस हुए. इस फिल्म के बाद अब्बास-मस्तान तो फेमस हुए ही साथ में शाहरुख़ खान के रूप में इंडस्ट्री को एक बड़ा सुपरस्टार मिल गया.

Special Request:

दोस्तों, Bollywood Flashback Shah Rukh Khan Special से जुड़ी ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment