Bollywood Flashback Hema Malini Special: साल 1975 में एक फिल्म रिलीज हुई जिसने बॉलीवुड का इतिहास ही बदल कर रख दिया. हालांकि शुरुआत में यह फिल्म उतनी नहीं चल पाई थी जितना कि इससे उम्मीद थी लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की पापुलैरिटी इतनी बढ़ती चली गई कि यह फिल्म कई महीनो तक सिनेमाघर में टिकी रही और आज करीब 5 दशक बाद भी यह फिल्म लोगों की जुबान पर है और आज भी लोग इसे टीवी पर देखना पसंद करते हैं.
Bollywood Flashback Hema Malini Special
जी हां हम बात कर रहे हैं सदाबहार और कल्ट फिल्मों में से एक शोले के बारे में जिसमें धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, अमजद खान और जया बच्चन जैसे कई बड़े सितारे नजर आए थे. इस फिल्म का डायरेक्शन रमेश सिप्पी साहब ने किया था. यह फिल्म आप लोगों ने कई बार देखी होगी और इस फिल्म से जुड़े कई किस्से भी सुने होंगे लेकिन आज हम एक ऐसा किस्सा आपके सामने लेकर आए हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
हेमा मालिनी ने डायरेक्टर के सामने रखी थी ये शर्त
दरअसल फिल्म में काम करने के लिए सभी लोग काफी एक्साइटेड थे. हेमा मालिनी ने भी फिल्म में अपना रोल बखूबी निभाया था और फिल्म में लगभग सारे सीन अच्छे तरीके से निभाए थे. लेकिन फिल्म का एक सीन ऐसा था जिसके लिए फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी तक को काफी मेहनत करनी पड़ी.
जी हां वह सीन था बसंती यानी हेमा मालिनी का तांगा चलाने वाला सीन. दरअसल यह सीन शूट होने से पहले हेमा मालिनी को रिक्शा चलाना बिल्कुल भी नहीं आता था. इसलिए इस सीन की शूटिंग से पहले हेमा मालिनी ने डायरेक्टर रमेश सिप्पी के सामने एक शर्त रखी थी. हेमा मालिनी ने रमेश सिप्पी से कहा था कि पहले यह रिक्शा आप चला कर दिखाएंगे. इसके बाद ही फिल्म की शूटिंग होगी. बस फिर क्या था हेमा मालिनी की जिद के आगे रमेश सिप्पी को झुकना पड़ा और उन्होंने रिक्शा चलाया.
Bollywood Flashback Aamir Khan Special: जब एक सीन के लिए आमिर ने जिंदगी दांव पर लगा दी
इस फिल्म में भी रमेश सिप्पी को हेमा जी की शर्त माननी पड़ी
दोस्तों सिर्फ शोले ही नहीं रमेश सिप्पी के साथ हेमा मालिनी ने फिल्म सीता और गीता में भी काम किया था और इस फिल्म में भी हेमा मालिनी ने डायरेक्टर रमेश सिप्पी के साथ एक अजीबोगरीब शर्त रखी थी.
दरअसल सीता और गीता में एक सीन है जहां पर हेमा मालिनी छत वाले पंखे से लटक जाती हैं. इस सीन को भी पूरा करने से पहले हेमा जी ने रमेश साहब के सामने शर्त रखी थी कि वह शूटिंग से पहले पंखे से लटक कर दिखाएंगे. मजबूर डायरेक्टर रमेश सिप्पी को ये बात भी माननी पड़ी. इसके बाद ही यह पूरा सीन कंप्लीट हुआ.
Special Request
दोस्तों आप बताइए शोले फिल्म में आपका फेवरेट कैरेक्टर कौन सा रहा? साथ ही क्या आपको भी लगता है की शोले जैसी फिल्म कभी भविष्य में बन पाएगी या फिर नहीं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.