Celebrating 10 Years of Mardaani: मर्दानी 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, रानी मुखर्जी फिर बनेंगी शिवानी शिवाजी रॉय

Celebrating 10 Years of Mardaani: यशराज फिल्म्स ने मर्दानी सीरीज की तीसरी फिल्म की घोषणा की कर दी है. आज ही के दिन फिल्म मर्दानी को पूरे 10 साल हो गए हैं. इस तरह रानी मुखर्जी एक बार फिर मुंबई क्राइम ब्रांच की सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी. इस मौके पर YRF स्टूडियो ने एक वीडियो भी शेयर किया.

Celebrating 10 Years of Mardaani

Salman Khan Sikandar Update: डबल रोल में सलमान का तहलका, एक्शन सीक्वेंस के लिए मंगाए 10 हजार पिस्तौल

आपको बता दें, मर्दानी हिंदी सिनेमा की सबसे सफल महिला प्रधान फ्रेंचाइजी में से एक रही है और इस लोकप्रिय पुलिस फ्रेंचाइजी की 10वीं वर्षगांठ पर, कंपनी ने इसकी अगली कड़ी की घोषणा भी कर दी है. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि मर्दानी का पहला भाग 2014 में रिलीज़ हुआ था और इसका सीक्वल 2019 में आया था. ये दोनों फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रहीं.

अब जब इसके तीसरे पार्ट की अनाउंसमेंट हो चुकी है तो रानी मुखर्जी हमें फिर से बुराई से लड़ते नजर आएँगी. वैसे इस फ्रेंचाइजी में रानी मुखर्जी एक निडर और साहसी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में नजर आई थीं. शिवानी हमेशा सही के लिए खड़ी रहती है और बड़े साहस के साथ न्याय दिलवाती है. जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकती है, चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी कठिन क्यों न हों.

Special Request

दोस्तों, आपको मर्दानी सीरीज में कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Celebrating 10 Years of Mardaani: मर्दानी 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, रानी मुखर्जी फिर बनेंगी शिवानी शिवाजी रॉय”

Leave a Comment