Salman Khan Sikandar: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कई सालों से सलमान खान की फिल्में कुछ खास अच्छी कमाई नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में सलमान और उनके फैंस को इंतजार है कोई एक ऐसी फिल्म का जो सलमान का करियर वापिस ट्रैक पर ला सके. ऐसे में साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने सलमान का हाथ थामा और एक हाई ओक्टैन एक्शन फिल्म का निर्माण कर रहे हैं.
Salman Khan Sikandar Update
डबल रोल में सलमान का तहलका
कुछ टाइम पहले घोषणा की गई थी कि सलमान खान ने मुरुगादॉस के साथ एक फिल्म साइन की है जिसका टाइटल इन्होने सिकंदर फाइनल किया है. ये एक्शन पैक फिल्म होगी जिसमे सलमान को ताबड़तोड़ एक्शन सीन करते देखा जायेगा. लेकिन हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाले हैं.
Yuvraj Singh Biopic: ये एक्टर निभा सकता है युवराज सिंह का किरदार, दीजिये अपनी राय
एक्शन सीक्वेंस के लिए मंगाए 10 हजार पिस्तौल
इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने 10 हजार पिस्तौल और गोलियां का आर्डर दिया है. ये एक्शन सीक्वेंस एक प्लेन में देखने को मिलेगा जिसकी शूटिंग 22 अगस्त से शुरू होने वाली है. प्लेन वाले इस एक्शन सीक्वेंस की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. ये 40-दिन का शेड्यूल बताया जा रहा है.
एक बिजनेसमैन तो एक दबंग
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान का एक रोल बिजनेसमैन का होने वाला है जो हमेशा ही अपने अच्छे कामों के लिए जाना जाता है और समाज के हिट में रहकर ही कार्य करता है. वहीँ दूसरी ओर इनका दूसरा किरदार दबंग टाइप है जो गुंडों को सबक सिखाएगा.
मिलिए स्त्री 2 के सरकटे से जिसके आतंक से चंदेरी में मचा कोहराम
कब होगी सलमान की फिल्म सिकंदर? – Sikandar Release Date
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रिलीज़ डेट के बारे में बात करें तो फिलहाल इसकी रिलीज़ डेट ईद 2025 फाइनल की गई है. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो साल 2025 की ईद पर हमें सलमान फिर बड़े पर्दे पर हाई लेवल के एक्शन सीक्वेंस करते नजर आ सकते हैं.
सिकंदर फिल्म की स्टार कास्ट – Sikandar Movie Star Cast
सिकंदर फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें सलमान खान डबल रोल में नजर आयेंगे. इनके अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी, रश्मिका मंदना, प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं.
Special Request
दोस्तों, आपके हिसाब से क्या सिकंदर सलमान खान के करियर को वापिस पटरी पर ला सकती है या नहीं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें, धन्यवाद.
Real Estate This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.