Chatrapathi Remake: Complete List
Chatrapathi Remake: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कई सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री इंडिया के अलावा विदेशों में भी खूब नाम कमा रही है. हाल ही में RRR ने ऑस्कर जीतकर ये साबित कर दिया कि साउथ में टेलेंट की कोई कमी नहीं है और ये इंडिया का नाम खूब रोशन कर रहे हैं. हालाँकि अभी तक बॉलीवुड में कई साउथ स्टार्स डब्यू कर चुके हैं लेकिन इनमे से मैक्सिमम हिंदी फिल्मों में सफल नहीं हो पाए. इस पर भी हम डिटेल में आर्टिकल लिख चुके हैं आप चाहें तो इसे देख सकते हैं.
इसी के चलते तेलुगु एक्टर बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास ने भी हिंदी फिल्मों का रुख किया. जी हाँ, वैसे तो बेल्लमकोंडा खुद एक तेलुगु एक्टर हैं लेकिन अपनी फिल्म छत्रपति के जरिये ये हिंदी में बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं और मजे की बात ये है कि ये प्रभास की तेलुगु फिल्म छत्रपति की ही ऑफिसियल रीमेक थी. ये फिल्म इसी साल 12 मई 2023 को रिलीज़ की गई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया.
The wait is over #Chatrapathi in cinemas on 12th May, 2023. Cannot wait to show you all our hardwork & this action-packed dhamaka.🔥
Written by the one and only #VijayendraPrasad, directed by #VVVinayak.@Penmovies #Bss9 pic.twitter.com/VSLYTWQkrT— Bellamkonda Sreenivas (@BSaiSreenivas) March 27, 2023
ओरिजिनल फिल्म ‘छत्रपति’ की बात करें तो ये Telugu लैंग्वेज में बनी एक Action फिल्म थी जो 30 September 2005 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Prabhas और Shriya Saran लीड रोल में नजर आये थे और फिल्म का डायरेक्शन SS Rajamouli ने किया था. इनके अलावा फिल्म की स्टोरी राजामौली के फादर KV Vijayendra Prasad जी ने लिखी थी.
फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster रही थी. इन सब के अलावा ये फिल्म साल 2005 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Telugu फिल्म भी बनी थी.ये फिल्म Prabhas के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी. क्योंकि इस फिल्म के बाद इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी.
बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster होने के अलावा इस फिल्म को उस साल 12 नॉमिनेशन में से 2 अवॉर्ड भी मिले थे. हालांकि ये फिल्म हिंदी में भी डब हुई थी इसके बावजूद इसका रेम्काए हिंदी लैंग्वेज में बनाया जा रहा है.
Chatrapathi Remake made Into 3 Languages – Here is the Complete List
1. Refugee (2006)
छत्रपति फिल्म का रीमेक सबसे पहले साल 2006 में बनाया गया था. ये फिल्म Bengali लैंग्वेज में Refugee नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Bengali सुपरस्टार Prosenjit Chatterjee लीड रोल में नजर आये थे. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी. इन सब के अलावा ये फिल्म उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग बंगाली फिल्मों में भी शामिल हुई थी.
2. Chatrapathi (2013)
दोस्तों, Bengali रीमेक के बाद साल 2013 में Chatrapathi फिल्म का दूसरा रीमेक Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म भी Chatrapathi टाइटल के साथ ही रिलीज़ हुई थी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें लीड रोल में Sidhanth नजर आये थे.
इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दखा पाई थी.
3. Chatrapathi Hindi Remake (2023)
जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि Bellamkonda Sreenivas को लेकर प्रभास स्टारिंग छत्रपति का रीमेक हिंदी भाषा में बनाया गया. ये छत्रपति का तीसरा रीमेक था जिसे VV Vinayak ने डायरेक्ट किया था. Hindi लैंग्वेज में ये फिल्म Pen Studios Banner के अंडर बनाई गई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया.
आपको बता दें, प्रभास की फिल्म छत्रपति Hindi लैंग्वेज में पहले ही डब हो चुकी है इसके बावजूद इसे हिंदी में रीमेक किया गया. हालांकि Bellamkonda की वजह से ये प्रोजेक्ट काफी इंटरेस्टिंग दिख रहा था लेकिन ये इनका बैड लक रहा कि ये फिल्म नहीं चल पाई और बॉक्स ऑफिस पर Flop रही.
Special Request:
दोस्तों, हिंदी लैंग्वेज में Chatrapathi Remake को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर जरूर करें. धन्यवाद.