Top 10 South Indian Actors Who Failed In Bollywood: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप 10 सितारे जो बॉलीवुड में असफल रहे

South Indian Actors Who Failed In Bollywood – Top 10 List

South Indian Actors Who Failed in Bollywood: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले करीब 2 दशकों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे बॉलीवुड पर हावी होती जा रही है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण पिछली साउथ फ़िल्में हैं. इनमे बाहुबली, पुष्पा और दसरा जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. बल्कि साउथ की मैक्सिमम फ़िल्में सिर्फ साउथ में ही बॉलीवुड की फिल्मों की ऑल इंडिया कमाई से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लेती हैं.

एक सवाल है जो आप सभी के जहन में भी जरूर आता होगा कि साउथ के कई एक्टर्स की फैन फॉलोइंग नार्थ इंडिया में भी काफी है, फिर ये ये लोग हिंदी फ़िल्में क्यों नहीं करते हैं? आज हम इसी टॉपिक पर डिटेल में चर्चा करेंगे और देखेंगे कि आखिर इसके पीछे की असली वजह क्या है? हालांकि ऐसा नहीं है कि साउथ एक्टर्स ने बॉलीवुड में काम नहीं किया.

बल्कि ये लोग कई हिंदी फ़िल्में कर चुके हैं लेकिन नार्थ इंडिया की ऑडियंस ने जितना प्यार इनकी हिंदी डबिंग फिल्मों को दिया है उतना इनकी बॉलीवुड फिल्मों को नहीं मिल पाया. यही सबसे बड़ी वजह रही कि इन्होने बॉलीवुड में एंट्री तो की लेकिन बड़ी सक्सेस ना मिलने की वजह से इनमे से कई वापिस साउथ सिनेमा की तरफ लौट गए.

You can watch video also about South Indian Actors Who Failed in Bollywood

आज की इस पोस्ट में हम उन्ही टॉप 10 साउथ इंडियन एक्टर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में नजर आये लेकिन इन्हें बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई.

Top 10 South Indian Stars Who Failed To Create Their Magic In Bollywood

1. Chiranjeevi

इस लिस्ट में पहला नाम है साउथ के Megastar चिरंजीवी का जो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में साल 1978 से एक्टिव हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जहाँ ये बड़े सुपरस्टार हैं वहीँ नार्थ इंडिया में भी इनकी फैन फॉलोइंग काफी है. चिरंजीवी सर भी बॉलीवुड में काम कर चुके हैं.

Top 10 South Indian Actors Who Failed In Bollywood chiranjeevi bollywood movies
Image Source: ndtv

बता दें, इन्होने साल 1990 में रिलीज़ हुई Pratibandh से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. आपको बता दें, ये फिल्म साल 1989 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Ankusam की रीमेक थी. इसके बाद चिरंजीवी को साल 1992 में रिलीज़ हुई फिल्म Aaj Ka Goonda Raaj में देखा गया था ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी और ये फिल्म साल 1991 में रिलीज़ हुई चिरंजीवी की खुद की ही Telugu फिल्म Gang Leader की ऑफिसियल रीमेक थी.

इसके बाद चिरंजीवी सर को साल 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म The Gentleman में तीसरी और आखिरी बार किसी हिंदी फिल्म में देखा गया था. हालांकि ये फिल्म भी साल 1993 में रिलीज़ हुई Arjun Sarja की Tamil फिल्म Gentleman की रीमेक थी. वैसे इस फिल्म को Mahesh Bhatt ने डायरेक्ट किया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप रही जिसके बाद चिरंजीवी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.

2. Venkatesh

तेलुगु सुपरस्टार वेंकटेश भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काफी टाइम से एक्टिव हैं. इन्होने साल 1993 में हिंदी फिल्म Anari से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. आपको बता दें, ये फिल्म साल 1992 में रिलीज़ हुई वेंकटेश की खुद की ही Telugu फिल्म Chanti की ऑफिसियल रीमेक थी.

Top 10 South Indian Actors Who Failed In Bollywood venkatesh bollywood movies
Image Source: indiatimes

इसके बाद साल 1995 में वेंकटेश को बॉलीवुड फिल्म Taqdeerwala में देखा गया था जो साल 1994 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Yamaleela की रीमेक थी. तकदीरवाला बॉक्स ऑफिस पर Flop रही जिसके बाद वेंकटेश ने भी हिंदी फ़िल्में साइन करना बंद कर दीं. हालांकि इसके बाद 2023 में इनकी हिंदी फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज़ हुई थी और ये भी इनका बैड लक रहा क्योंकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल नही हो पाई.

3. Suriya

दोस्तों, South Indian Actors Who Failed In Bollywood की लिस्ट में अब बात करते हैं Tamil सुपरस्टार सूर्या के बारे में जिनकी फैन फॉलोइंग नार्थ इंडिया में भी काफी है. इन्होने साल 2010 में रिलीज़ हुई Ram Gopal Varma की फिल्म Rakht Charitra 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि Hindi लैंग्वेज के अलावा ये फिल्म Telugu लैंग्वेज में भी शूट की गई थी. इसलिए बॉलीवुड के साथ-साथ ये सूर्या का तेलुगू डेब्यू भी था.

Top 10 South Indian Actors Who Failed In Bollywood suriya bollywood movies
Image Source: indiatoday

Suriya के अलावा फिल्म में Vivek Oberoi भी लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सूर्या ने कोई भी बॉलीवुड फिल्म साइन नहीं की और इसके बाद से ये रेगुलर तमिल फिल्में करते आ रहे हैं.

4. Vikram

अब बात करते हैं एक और Tamil सुपरस्टार Vikram के बारे में, जिनकी फैन फॉलोइंग इंडिया के अलावा विदेशों में भी काफी अच्छी है. विक्रम साल 1990 से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. साथ ही इनकी हिंदी डबिंग वाली फिल्में नार्थ इंडियन फैंस को खूब पसंद आती हैं.

Top 10 South Indian Actors Who Failed In Bollywood vikram bollywood movies
Image Source: timesnow

आपको बता दें, इन्होंने साल 2010 में रिलीज़ हुई Mani Ratnam की फिल्म Raavan से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में विक्रम के अलावा Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai भी नजर आये थे. ये फिल्म Hindi लैंग्वेज के साथ-साथ Tamil लैंग्वेज में भी शूट की गई थी जहां अभिषेक बच्चन वाला रोल विक्रम ने निभाया था और विक्रम की जगह फिल्म में Prithviraj नजर आये थे.

साथ ही ऐश्वर्या राय खुद अपने ही रोल में नजर आई थीं. तमिल लैंग्वेज में ये फिल्म Raavanan नाम से उसी दिन रिलीज़ हुई थी. रावन फिल्म की बात करें तो ये फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. इसके बाद 2013 में विक्रम को बॉलीवुड फिल्म David में देखा गया था.

ये फिल्म भी हिंदी लैंग्वेज के साथ तमिल लैंग्वेज में शूट की गई थी. तमिल फिल्म में विक्रम लीड कास्ट में थे लेकिन बाकि स्टारकास्ट साउथ इंडस्ट्री से ही ली गई थी. ये दोनों फिल्में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थीं. बता दें, डेविड भी ऑडियंस को जुटाने में ज्यादा कामयाब नही हो पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

इसके बाद विक्रम ने भी बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. हालांकि इनकी फिल्में हिंदी में डब जरूर होती हैं लेकिन इन्होने हिंदी फिल्में साइन करना बंद कर दिया.

5. Ram Charan

दोस्तों, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में Ram Charan एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में इतना बड़ा स्टारडम हासिल किया है. राम चरण शुरू से ही तेलुगू फिल्में ही करते आ रहे हैं लेकिन साल 2013 में इन्होने फिल्म Zanjeer ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था.

Top 10 South Indian Actors Who Failed In Bollywood ram charan bollywood movies
Image Source: newsexpress

इस फिल्म की शूटिंग हिंदी भाषा के साथ-साथ तेलुगू भाषा में भी की गई थी, जिसके बाद तेलुगू भाषा में ये फिल्म Thoofan नाम से एक ही साथ रिलीज़ हुई थी. बता दें, ये फिल्म साल 1973 में रिलीज़ हुई Amitabh Bachchan स्टारर Blockbuster फिल्म Zanjeer की ही ऑफिसियल रीमेक थी.

फिल्म में राम चरण के अलावा Sanjay Dutt, Priyanka Chopra और Prakash Raj भी नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स के तरफ से मैक्सिमम नेगेटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म अपना बजट नहीं निकाल पाई और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद राम चरण ने भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.

6. Tamannah

दोस्तों, South Indian Actors Who Failed In Bollywood की लिस्ट में अब बात करते हैं साउथ की सक्सेसफुल एक्ट्रेस Tamannah के बारे में. हालांकि तमन्ना ने साल 2005 में बॉलीवुड फिल्म Chand Sa Roshan Chehra से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop रही जिसके बाद इन्होने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया.

Top 10 South Indian Actors Who Failed In Bollywood tamannah bhatia bollywood movies
Image Source: twitter

इसके बाद साल 2013 में इन्होने Ajay Devgn के साथ फिल्म Himmatwala से बॉलीवुड में वापसी की. लेकिन ये फिल्म भी फ्लॉप रही. इसके बाद इन्हें Humshakals, Entertainment, Tutak Tutak Tutiya और Khamoshi जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है लेकिन किसी भी फिल्म में इन्हें बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई.

7. Sudeep

इस लिस्ट में अगला नाम Kannada सुपरस्टार Sudeep का है जो कन्नाडा में हिट रहे हैं जबकि बॉलीवुड में इनका लक काम नहीं कर पाया. सुदीप को पहली बार साल 2008 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म Phoonk में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी.

Top 10 South Indian Actors Who Failed In Bollywood sudeep bollywood movies
Image Source: news18

इसके बाद इन्हें Rann, Phoonk 2, Rakht Charitra 1, Rakht Charitra 2 और Dabangg 3 में भी देखा जा चुका है लेकिन इनमे से किसी फिल्म को उतनी बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई जितना कि इनकी कन्नाडा फिल्मों को मिलती है.

8. Shriya Saran

इस लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस Shriya Saran का भी नाम है क्योंकि साउथ में ये कई बड़ी सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं लेकिन बॉलीवुड में इन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई है. साल 2015 में रिलीज़ हुई Ajay Devgn स्टारर Drishyam के अलावा इनकी कोई भी बॉलीवुड फिल्म हिट नहीं हो पाई है.

Top 10 South Indian Actors Who Failed In Bollywood shriya saran bollywood movies
Image Source: apbnews

वैसे इन्हें अभी तक Thoda Tum Badlo Thoda Hum, Shukriya, Awarapan, Mission Istanbul, Ek: The Power of One, Gali Gali Chor Hai, और Phamous जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है.

9. Siddharth

दोस्तों, South Indian Actors Who Failed In Bollywood की लिस्ट में अगला नाम है साउथ एक्टर Siddharth का जो नॉर्मली Tamil और Telugu फिल्मों में नजर आते हैं. इन्होने साल 2006 में रिलीज़ हुई Aamir Khan स्टारर Rang De Basanti से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी.

Top 10 South Indian Actors Who Failed In Bollywood siddharth bollywood movies
Image Source: indiatimes

इसके बाद इन्हें साल 2010 में फिल्म Striker में देखा गया ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop रही. इसके बाद साल 2013 में इन्हें David Dhawan के डायरेक्शन में बनी फिल्म Chasme Baddoor में काम करने का मौका मिला. हालांकि सिद्धार्थ इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आये थे, क्योंकि फिल्म में Ali Zafar लीड रोल में थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी.

इसके बाद 2017 में इनकी फिल्म The House Next Door रिलीज़ हुई थी जो Hindi के साथ-साथ Tamil और Telugu लैंग्वेज में भी शूट की गई थी. साउथ में जहां ये फिल्म Hit रही वहीं हिंदी भाषा में ये फिल्म Flop हुई थी. सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में कोशिश तो बहुत की लेकिन बतौर लीड एक्टर इन्हें बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई.

10. Trisha Krishnan

इस लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है साउथ एक्ट्रेस Trisha Krishnan का जो नॉर्मली Tamil और Telugu फिल्मों में नजर आती हैं. इन्होने साल 2010 में Akshay Kumar के साथ Priyadarshan की फिल्म Khatta Meetha से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Top 10 South Indian Actors Who Failed In Bollywood trisha krishnan bollywood movies
Image Source: ndtv

फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Average साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद तृषा ने कोई भी बॉलीवुड फिल्म साइन नहीं की और वापिस साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया.

Special Request:

दोस्तों, इस लिस्ट में से आपका फेवरेट एक्टर कौन है? साथ ही इनमे से किसे आप दोबारा से बॉलीवुड फिल्मों में देखना पसंद करेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment