Chhaava in Telugu: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हिस्टोरिकल फिल्म छावा (Chhaava) 14 फरवरी को सिर्फ हिंदी भाषा में ही रिलीज़ की गई थी. लेकिन ऑडियंस की तरफ से फिल्म को इतना अच्छा रिस्पोंस मिला है कि अब मेकर्स की तरफ से इसे तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ किया जा रहा है. आपको बता दें ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. इतना ही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं.
छावा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रूपये से ऊपर का कारोबार कर लिया है. इतना ही नहीं नहीं फिल्म की कमाई देखते हुए ऐसा साफ लग रहा है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म और भी अच्छी कमाई करेगी और निश्चित तौर पर कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम कर सकती है. इसी के चलते पब्लिक की भारी डिमांड पर मेकर्स ने इसे तेलुगु लैंग्वेज में रिलीज़ करने का फैसला लिया है.
Chhaava in Telugu
छावा को तेलुगु में रिलीज़ करने की ऑफिसियल अनाउंसमेंट हो चुकी है और तेलुगु फिल्म के इंडस्ट्री के टॉप प्रोडक्शन हाउस, गीता आर्ट्स ने छावा को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में डिस्ट्रीब्युट करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलुगु ऑडियंस छावा को अपनी भाषा में 7 मार्च 2025 से सिनेमाघरों में देख सकती हैं.
The epic tale of India’s courageous son, #Chhaava is now all set to roar in Telugu by popular demand⚔️❤️🔥
Witness the biggest spectacle #Chhaava in Telugu from March 7th💥👑#ChhaavaTelugu Grand Release by #GeethaArtsDistributions 🔥@vickykaushal09 @iamRashmika #AkshayeKhanna… pic.twitter.com/awm4MAq4J6
— Geetha Arts (@GeethaArts) February 26, 2025
वैसे भी अगर गीता आर्ट्स वाले इस फिल्म को डब कर रहे हैं तो उम्मीद की जा रही है, इसकी तेलुगु डबिंग बेहतरीन होने वाली है.
छावा के बारे में
फिल्म के बारे में बात करने से पहले आपको बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म छावा भारत के पॉपुलर लेखक शिवाजी सावंत के मराठी नॉवेल ‘छावा’ पर ही आधारित है जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है. वही अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) को औरंगजेब के किरदार में देखा गया है. साथ ही रश्मिका मंदना (Rashmika Mandanna) को संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसूबाई के किरदार में देखा गया है.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.