Blue Beetle Movie Review in Hindi: फिल्म देखकर आयेगी Marvel की याद, लेकिन कहानी में ट्विस्ट है

Blue Beetle Movie Review in Hindi: Marvel की तरह है लेकिन कहानी थोड़ा हटके

Blue Beetle Movie Review in Hindi: दोस्तों, पिछले कई सालों से भारत में हॉलीवुड फिल्मों को काफी पसंद किया जाता रहा है. हाल ही में Netflix पर Gal Gadot और Alia Bhatt स्टारिंग Heart of Stone रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इससे पहले टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 को भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पोंस मिला.

मार्वल की तरह DC भी पिछली कई सालों से ये कोशिश में लगा हुआ है कि सिनेमा की मार्किट में वो भी अपने पैर सही से जमा ले. इसी बीच इनकी तरफ से कई फिल्में आई जिनमे से कुछ फिल्में ऑडियंस को काफी पसंद आईं जबकि कुछ फिल्मों को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया. DC की तरफ से कुछ टाइम पहले ही ‘ब्लैक एडम’, ‘शजाम’ और ‘फ्लैश’ जैसी फिल्में देखने को मिली. लेकिन अब इनकी फिल्म ब्लू बीटल भी रिलीज़ हो चुकी है. आइये इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.

Read Also: Top 10 Thalapathy Vijay Highest Grossing Movies of All Time

‘ब्‍लू बीटल’ की कहानी (Blue Beetle Movie Storyline)

कहानी एक ऐसे लड़के की जिसका फॅमिली बैकग्राउंड कुछ खास नहीं है. वो बहुत ही गरीब है और किराए के मकान में रहता है. हालांकि इसके बावजूद उसके परिवार वाले उसे पढ़ाई करने के लिए भेजते हैं. लेकिन इन सब के बीच जब वो वापस आता है तो देखता ही कि उसके परिवार की कमाई काफी कम है लेकिन खर्चे काफी बढ़ गए हैं और मकान का किराया भी काफी बढ़ा दिया गया है.

इसी बीच ये नौबत तक आ जाती है कि उन्हें वो मकान खाली करना पड़ेगा. तभी वो लड़का एक नौकरी की तलाश में निकल पड़ता है. इसी बीच उसके साथ वो हादसा होता है जिसमे उसे पॉवर मिलती है और वो सुपर हीरो ब्लू बीटल बन जाता है.

कुछ लोग होते हैं जो उसकी शक्तियां छीनना चाहते हैं और इसमें वो लोग उसके परिवार वालों को परेशान करते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि उसे शक्तियां कैसे मिलती हैं? वो अपने परिवार को कैसे संभालता है? तो ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

Read Also: Top 10 Bollywood Unreleased Movies Part 2: 10 Bollywood Movies That Were Shelved or Never Were Released

मार्वल से है अलग

वैसे तो इससे पहले हमने मार्वल की कई फिल्मों में इसी तरह की स्टोरी देखी है लेकिन मार्वल की सभी फिल्मों को देखते हुए DC की ब्लू बीटल काफी अलग है. मार्वल की फिल्मों में अक्सर सुपर हीरो को दुनिया बचाने के लिए विलेन से लड़ते हुए दिखाया जाता है लेकिन ब्लू बीटल में सुपर हीरो अपनी फॅमिली को बचाने के लिए लड़ता है. तो यहाँ मामला थोड़ा अलग रखा गया है.

Blue Beetle Movie Review in Hindi

फिल्म की लेंथ के बारे में बात करें तो य करीब दो घंटे 7 मिनट की फिल्म है. फिल्म की शुरुआत ही इमोशन के साथ होती है इसलिए आपको पूरी फिल्म में एक्शन के साथ-साथ इमोशन सीन्स में भी देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं फिल्म की एंडिंग में ऐसे पॉइंट पर आकर ख़त्म होती है कि इसके सीक्वल की भी समभावनाएं नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Blue Beetle (@bluebeetle)


फिल्म में ब्लू बीटल की फैमिली और उसकी गर्लफ्रेंड के पिता दोनों को लेकर कई ऐसे राज हैं जो इसके सीक्वल में देखने को मिल सकते हैं. वैसे भी पिछले कई दशकों से कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर शुरुआत से ही फिल्म के सीक्वल को दिमाग में लेकर चलते हैं. क्योंकि अगर फिल्म सक्सेसफुल रही तो इसका सीक्वल भी आसानी से बनाया जा सके. कुछ ऐसा ही ब्लू बीटल के साथ भी हुआ है.

स्टारकास्ट की परफॉरमेंस

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में ब्लू बीटल के रोल में Xolo Maridueña नजर आये हैं जिन्होंने फिल्म में जबरदस्त काम किया है. इतना ही फिल्म फिल्म का प्लस पॉइंट भी वही हैं और क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से इन्हें जमकर तारीफ मिल रही है. इनके अलावा भी फिल्म में Xolo Maridueña, Bruna Marquezine, Adriana Barraza, Damián Alcázar, Raoul Max Trujillo, Susan Sarandon और George Lopez जैसे कई कलाकारों में भी काफी उम्दा काम किया है.

Read Also: 35 Mind Blowing & Interesting Facts about Titanic Movie in Hindi: Titanic फिल्म से जुड़ी 35 अनसुनी और रोचक बातें

क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिल रहा है जबरदस्त रिस्पोंस

फिल्म ‘Blue Beetle’ को लेकर दर्शकों में क्रेज काफी देखने मिल रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को देखने सुबह के शोज में भी थियेटरों में बाहर लाइन लगी हुई देखी गई हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.

Blue Beetle Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से ब्लू बीटल को मिलते हैं 3 /5 स्टार. अगर आप सुपर हीरो वाली फिल्मों के शौकीन हैं और आपके अंदर भी इमोशन कूट-कूट कर भरे हैं तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने ब्लू बीटल देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

2 thoughts on “Blue Beetle Movie Review in Hindi: फिल्म देखकर आयेगी Marvel की याद, लेकिन कहानी में ट्विस्ट है”

Leave a Comment