De Dana Dan Movie Interesting Facts In Hindi: दे दना दन फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

15 Mind Blowing & Interesting Facts in Hindi about De Dena Dan Bollywood Film

De Dana Dan Movie Interesting Facts in Hindi: आज की पोस्ट में हम बॉलीवुड की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘दे दना दन’ से जुड़ी 15 ऐसी अनसुनी और रोचक बातों के बारे में चर्चा करेंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे.

De Dana Dan Movie Star Cast

Akshay Kumar as Nitin Bankar
Suniel Shetty as Ram Mishra
Paresh Rawal as Harbans Chaddha
Katrina Kaif as Anjali Kakkad
Sameera Reddy as Manpreet Oberoi
Neha Dhupia as Anu Chopra
Archana Puran Singh as Kuljeet Kaur
Chunky Pandey as Nonny Chadda
Johnny Lever as Kaala Krishna Murari
Shakti Kapoor as Moosa Hirapurwala/Subair
Rajpal Yadav as Dagdu Yadav

Directed by Priyadarshan

Produced by Ganesh Jain, Girish Jain, Ratan Jain & Champak Jain

Music by Pritam, RDB & AD Boys

You can watch video also

De Dana Dan Movie Interesting Facts In Hindi, Budget, Box Office Collection, Interesting Trivia, Review, Revisit, Cast & Verdict, 2009 Bollywood Film

1. ‘दे दना दन’ हिंदी लैंग्वेज में बनी एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म थी जो 27 नवंबर 2009 में रिलीज़ हुई थी. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म की काफी स्टोरी साल 2000 में रिलीज़ हुई अमेरिकन कॉमेडी फिल्म ‘Screwed’ और साल 2004 में रिलीज़ हुई प्रियदर्शन की खुद ही की मलयालम कॉमेडी फिल्म ‘Vettam’ से इंस्पायर्ड थी.

‘दे दना दन’ फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, कटरीना कैफ, समीरा रेड्डी, अर्चना पूरन सिंह, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, शक्ति कपूर, राजपाल यादव और नेहा धूपिया जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ‘दे दना दन’ के अलावा साल 2009 में अक्षय कुमार की 4 फिल्में और भी रिलीज़ हुई थीं. इनमे पहली फिल्म चांदनी चौक टू चाइना, दूसरी 8×10 तस्वीर, तीसरी कमबख्त इश्क और चौथी फिल्म ब्लू थी. कमबख्त इश्क को छोड़कर सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थीं.

Awara Paagal Deewana Interesting Facts In Hindi: आवारा पागल दीवाना फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें

2. दे दना दन फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था. बता दें, दे दना दन के अलावा प्रियदर्शन अक्षय कुमार को लेकर कई फिल्में बना चुके हैं और लगभग सभी फिल्में ऑडियंस को बेहद पसंद आई हैं. इनमे से कुछ चुनिंदा फिल्मों में हेरा फेरी, भूल भुलैया, गरम मसाला, भागम भाग जैसी कई फिल्में शामिल हैं. बॉलीवुड के अलावा प्रियदर्शन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी फिल्में बनाते हुए आ रहे हैं.

इनकी आने वाली फिल्मों में ‘Marakkar: Lion Of The Arabian Sea’ और ‘Hungama 2’ शामिल हैं. ‘दे दना दन’ फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो इस फिल्म को चम्पक जैन ने प्रोड्यूस किया था.

3. ‘दे दना दन’ फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो इस फिल्म का म्यूजिक प्रीतम, आरडीबी और एडी बॉयज ने मिलकर कंपोज़ किया था. हालांकि ये एक कॉमेडी फिल्म थी, इसके बावजूद फिल्म का म्यूजिक उस साल काफी पॉपुलर हुआ था. इस फिल्म में 6 गाने थे और सभी गाने सुपरहिट हुए थे.इस फिल्म का गाना ‘पैसा पैसा’ उस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये गाना इस फिल्म की रिलीज़ से कई साल पहले मानक-ए ने पंजाबी लैंग्वेज में गाया था लेकिन अक्षय कुमार की रिक्वेस्ट पर ये गाना मानक-ए ने हिंदी और पंजाबी भाषा में फिर से कंपोज़ किया था.

4. इस फिल्म का गाना ‘गले लग जा’ फिल्म की रिलीज़ से करीब 2 हफ्ते बाद एल्बम में जोड़ा गया था. इतना ही नहीं इस गाने में कटरीना कैफ ने वैसी ही येलो साड़ी पहनी थी जो रवीना टंडन ने फिल्म ‘मोहरा’ के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ में पहनी थी. बता दें, ये गाना उस साल ब्लॉकबस्टर हुआ था. इसलिए ‘दे दना दन’ के गाने ‘गले लग जा’ को दोबारा इसी तरह रि-क्रिएट किया गया था.

5. ‘दे दना दन’ की स्टोरीलाइन की बात करें तो फिल्म की स्टोरीसिंगापुर में रहने वाले नितिन बंकर से शुरू होती है जो एक इंडियन बिजनेसमैन कुलजीत कौर के यहां काम करता है. कई सालों पहले कुलजीत कौर से नितिन के फादर ने लोन लिया था जिसकी वजह से नितिन को उसके यहां काम करना पड़ता है.

नितिन का एक फ्रेंड है राम मिश्रा जो एक कूरियर कंपनी में काम करता है. दोनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और दोनों ही अपने काम से खुश नहीं हैं. इसी बीच दोनों कुलजीत कौर के डॉगी मूलचंद को किडनैप कर लेते हैं ताकि इसके बदले वो कुलजीत से पैसे मांग सकें.

इसके बाद वो दोनों पैन पैसिफिक होटल में एक कमरा बुक कर लेते हैं जहां 2 फैमिली शादी के लिए रुकी हुई हैं. इसके बाद फिल्म का हर एक करैक्टर कैसे एक दूसरे से जुड़ जाता है और कैसे कहानी में कई टर्न और ट्विस्ट आते हैं, यही सभी फिल्म में दिखाया गया है.

फिल्म के सभी करैक्टर को कहानी के साथ लेकर चलना और बाद में उन्हें एक दूसरे से जोड़ना, यही प्रियदर्शन की खासियत है और इसमें वो खरे भी उतरे हैं. पूरी फिल्म में कॉमेडी भरपूर है जो आपको कहीं पर भी बोर नहीं होने देती.

6. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. फिल्म की लीड कास्ट अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को काफी टाइम बाद बड़ी स्क्रीन पर देखकर ऑडियंस काफी खुश हुई थी. साथ ही बाकि स्टार कास्ट ने भी फिल्म में दमदार भूमिका निभाई थी. इसी वजह से ये फिल्म टीवी पर आज भी खूब पसंद की जाती है.

टीवी पर ज्यादा अच्छा रिस्पोंस मिलने की वजह से ये फिल्म स्टार गोल्ड पर बार-बार टेलीकास्ट की जाती है जिसकी वजह से इस फिल्म को बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों के बीच जगह दी गई है. फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:

De Dana Dan Movie Budget : 60 करोड़ रूपये
De Dana Dan Movie Office Collection (India) : 65 करोड़ रूपये (Gross)
De Dana Dan Movie Box Office Collection (Worldwide) : 82 करोड़ रूपये

7. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट की बात करें तो इसे बॉक्स ऑफिस पर एवरेज डिक्लेअर किया गया था. इसके अलावा इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स की बात करें तो इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 21.37 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था जिसके बाद ये ओपनिंग वीकेंड के मामले में ऑलटाइम 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई थी.

इतना ही नहीं लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ये फिल्म साल 2009 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी. वैसे इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पहले नंबर पर 3 इडियट्स, दूसरे नंबर पर लव आज कल, तीसरे नंबर पर अजब प्रेम की गजब कहानी और चौथे नंबर पर वांटेड थी.

Founding Members of 100-600 Crore Club in Bollywood 3 idiots

Ek Villain Movie Interesting Facts In Hindi: एक विलेन से जुड़ी 16 अनसुनी और रोचक बातें

8. दोस्तों, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी पहली बार साल 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हेरा फेरी’ में एक साथ नजर आई थी. इसके बाद इन तीनों को आवारा पागल दीवाना, आन, दीवाने हुए पागल और फिर हेरा फेरी जैसी फिल्मों में भी एक साथ देखा जा चुका है. फिर हेरा फेरी साल 2006 में रिलीज़ हुई थी.

इसके करीब 3 साल बाद यानी 2009 में इन तीनों को फिल्म दे दना दन में एक साथ देखा गया था. इस फिल्म के बाद इन तीनों को किसी भी फिल्म में एक साथ नहीं देखा गया है. इसके अलावा अक्षय कुमार और परेश रावल प्रियदर्शन की फिल्म भागम भाग में एक साथ नजर आ चुके हैं.

इनके अलावा सुनील शेट्टी और परेश रावल प्रियदर्शन की फिल्म चुप चुप के और हलचल में एक साथ दिख चुके हैं. इन सब के अलवा प्रियदर्शन की इस फिल्म में जॉनी लीवर पहली बार नजर आये थे. इसके बाद जॉनी लीवर को अक्षय कुमार के साथ ही प्रियदर्शन की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में भी देखा गया था.

9. आपको बता दें, इस फिल्म में परेश रावल ने चंकी पांडे के फादर का रोल प्ले किया है जबकि रियल लाइफ में परेश रावल, चंकी पांडे से सिर्फ 7 साल ही बड़े हैं.

10. जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि अक्षय कुमार ने फिल्म में नितिन बंकर का रोल प्ले किया है और सुनील शेट्टी राम मिश्रा के किरदार में नजर आये हैं. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि अक्षय कुमार के स्पॉटबॉय का नाम नितिन बंकर है और सुनील शेट्टी के स्पॉटबॉय का नाम राम मिश्रा है. फिल्म में इन दोनों के ही नामों का Reference लिया गया है.

11. दोस्तों, जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि ‘दे दना दन’ प्रियदर्शन की खुद की ही डायरेक्ट की गई मलयालम फिल्म ‘वेत्तम’ से काफी इंस्पायर्ड थी.इतना ही नहीं ‘वेत्तम’ का प्लाट भी साल 1995 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म ‘फ्रेंच किस’ पर बेस्ड था. ‘वेत्तम’ की रीमेक कीस्क्रिप्ट लेकर जबप्रियदर्शन प्रोडूसर्स के पास गए तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि ‘फ्रेंच किस’ के प्लाट पर ‘वेत्तम’ और अजय देवगन की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ पहले ही बन चुकी हैं.

इसलिए इस पर फिर से रीमेक बनना रिस्की होगा. इसके बाद प्रियदर्शन ने रीमेक का प्लान चेंज कर दिया और स्क्रिप्ट में बदलाव किये. हालांकि उन्होंने इसमें अपनी फिल्म ‘Vettam’ और हॉलीवुड फिल्म ‘Screwed’ के काफी सारे सीन कॉपी जरूर किये थे.

12. पॉपुलर मैगज़ीन स्लेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का क्लाइमैक्स सीन गोरेगांव मुंबई एक स्टूडियो में शूट किया गया था.इसके लिए टीम ने लोकल से कुछ वाइट लोगों को भी हायर किया था. बाद में पोस्ट प्रोडक्शन के टाइम पर इस सीन कोसिंगापुरके पैन पैसिफिक होटल में रि-क्रिएट किया गया था. बता दें, इस फ्लड सीन को कम्पलीट होने में करीब 15 दिनों का टाइम लग गया था.

Malamaal Weekly Movie Facts In Hindi: मालामाल वीकली से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिकइस फ्लड सीन के लिए मेकर्स ने करीब 700 पानी के टैंकर्स मंगवाए थे. जबकि साल 2009 में मुंबई में वाटर सप्लाई की प्रॉब्लम चल रही थी, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग में इतना सारा पानी बर्बाद करने पर मेकर्स पर सवाल भी उठाये गए थे.हालांकि बाद में ये मामला शांत हो गया.

13. जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि इस फिल्म का गाना ‘पैसा पैसा’ उस टाइम पर काफी पॉपुलर हुआ था. बता दें, इस गाने की वजह से पुलिस को एक लड़के को ढूँढने में काफी मदद मिली थी. बताया जाता है उस टाइम पर एक लड़का गुम हो गया था जो दिमाग से काफी कमजोर था लेकिन वो इस गाने को ही गुनगुनाता रहता था. उसके घरवालों ने पुलिस को इस बारे में बताया था जिसकी वजह से पुलिस ने उसे जल्दी ढूंढ लिया था.

14. फिल्म की कास्टिंग के दौरान अक्षय कुमार के साथ लीड एक्ट्रेस के लिए असिन से बात की गई थी लेकिन असिन उन दिनों गजनी और लंदन ड्रीम की शूटिंग में बिजी थीं. इसलिए उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए मना कर दिया. बाद में ये रोल कटरीना के पास चला गया. हालांकि फिल्म में कटरीना की ओरिजिनल आवाज नहीं दिखाई गई थी क्योंकि इनकी आवाज को वॉइस ओवर आर्टिस्ट मोना घोष शेट्टी ने डब किया था.

15. फिल्म के स्टार्टिंग में इस फिल्म का नाम ‘ऐसा को तैसा’ फाइनल किया गया था. लेकिन बाद में मेकर्स ने इसका नाम बदलकर ‘दे दना दन’ कर दिया. बता दें, साल 1979 में प्रकाश वर्मा ‘दे धना दन’ नाम से एक फिल्म बनाने वाले थे. इस फिल्म में उन्होंने शशि कपूर और रामेश्वरी को साइन भी कर लिया था लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से ये फिल्म नहीं बन पाई और हमेशा के लिए बंद हो गई.

Special Request

Bollywood फिल्म De Dana Dan से जुड़ी ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर भी करें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment