धनुष की एक्टिंग देख हो जायेंगे सीटियाँ बजाने पर मजबूर, इसे बिलकुल भी मिस ना करें
Captain Miller Movie Review in Hindi: 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में फिल्मो का मेला लग गया है. जी हाँ, साल के पहले महीने में ही कई धमाकेदार फ़िल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. बात करें सिर्फ साउथ इंडियन फिल्मों की तो इस हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि 5 बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं. इन फिल्मों में Mahesh Babu की फिल्म Guntur Kaaram, Teja Sajja स्टारिंग Hanu Man, Venkatesh की एक्शन फिल्म Saindhav, Dhanush की फिल्म Captain Miller और Shiva Kartikeya की फिल्म Ayalaan शामिल हैं.
एक तरफ तो जहाँ हनुमान एक सुपर हीरो फिल्म है जोकि भगवान हनुमान पर बेस्ड हैं. वहीँ दूसरी गुंटूर करम और सैंधव एक्शन शैली की फ़िल्में हैं. साथ ही कैप्टेन मिलर एक पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है और बात करें फिल्म Ayalaan की तो ये एक Sci-Fi फिल्म है.
केप्टन मिलर फिल्म की कहानी? – Captain Miller Movie Storyline
वैसे तो केप्टन मिलर फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में इसके ट्रेलर से काफी कुछ अंदाजा लग जाता है लेकिन फिर इसके बारे में थोड़ी चर्चा करें तो फिल्म में 1930 के भारत की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में पुलिस के द्वारा हुई मनमानी को दिखाया गया है. धनुष ने एक ऐसे व्यक्ति का रोल निभाया है जो ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जंग लड़ता है. धनुष को फिल्म में कई अलग-अलग किरदारों में दिखाया गया है जिसके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं.
इसी के चलते फिल्म की कहानी अलग-अलग टाइमलाइन में घूमती है. देखा जाए तो फिल्म में आजादी से पहले के भारत को दिखाया गया है और धनुष किस तरह से अपने लोगों पर हुए जुल्मों का बदला लेता है, यही सब फिल्म में दिखाया गया है. बाकी अपना ये मिशन वो किस तरह से पूरा करता है और जर्नी कैसी रहती है, इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
कैसी है फिल्म केप्टन मिलर – Captain Miller Movie Review in Hindi
जैसा कि आपने फिल्म का ट्रेलर देखा होगा, फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए हैं. सभी जानते हैं कि धनुष एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं जो अपनी अदाकारी से पहले भी कई बार ऑडियंस को सरप्राइज कर चुके हैं. कैप्टन मिलर में धनुष कुछ ऐसे ही अंदाज में नजर आये हैं. इनके डायलॉग, इनकी एक्टिंग और एक्शन सभी लाजवाब हैं. इन सब के अलावा फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी उम्दा काम किया है.
Han Man Movie Star Cast
वैसे कैप्टन मिलर की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में Kannada एक्टर Shiva Rajkumar भी नजर आये हैं जिन्होंने दमदार अभिनय किया है. इनके अलावा फिल्म में प्रियंका मोहन, अदिति बालन समेत कई कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है. साथ ही फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को अरुण माथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है.
तमिल भाषा के अलावा 4 भाषाओँ में भी हुई रिलीज़
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि धनुष की ये एक्शन पैक फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ Telugu, Malayalam, Kannada और Hindi में भी रिलीज़ की गई है. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना कमाल दिखाती है. वैसे इसी हफ्ते रिलीज़ हुईं गुंटूर करम, सैंधव, हनुमान और अयालान भी रिलीज़ हुई हैं. देखना होगा कि धनुष की फिल्म केप्टन मिलर कितनी ऑडियंस को इकठ्ठा कर पाती है.
Captain Miller Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से केप्टन मिलर फिल्म को मिलते हैं 3.5/5 स्टार. अगर आप धनुष के फैन हैं और एक एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं तो आपको ये फिल्म बिलकुल भी मिस नहीं करनी चाहिए.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Captain Miller फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर करें. दोस्तों, ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.