Dhoom 4 with Ayan Mukerji: धूम 4 और ब्रह्मास्त्र 2 के बीच अटके अयान मुखर्जी, कौन सी फिल्म बनेगी पहले?

‘Dhoom 4’ in development with Ayan Mukerji after War 2 & Brahmastra 2

Dhoom 4 with Ayan Mukerji: धूम फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी में से एक है. इस सीरीज में अभी तक टोटल 3 फिल्में रिलीज हो चुकी है और तीनों ही फिल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई हैं. इसके अलावा तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रहीं. पिछले कई दिनों से इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म धूम 4 को लेकर रोजाना ख़बरें आती रहती हैं.

10 Bollywood Supporting Actors Who Were Better Than The Main Leads2 john abraham hrithik roshan and aamir khan in dhoom series-min

Dhoom 4 with Ayan Mukerji

हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक धूम 4 पर काम शुरू हो गया है. यशराज फिल्म स्टूडियो ने इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा, श्रीधर राघवन और विजय कृष्ण आचार्य के साथ मिलकर धूम 4 पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आदित्य चोपड़ा, वॉर 2 के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ धूम 4 बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

Hrithik Roshan NTR JR War 2 Release Date Locked

Stree 2 Box Office Records: 500 करोड़ के करीब पहुंची स्त्री 2, तोड़ चुकी है ये 5 बड़े रिकार्ड्स

वॉर 2 की फूटेज देख खुश हुए आदित्य चोपड़ा

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हाल ही में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने अपनी फिल्म वॉर 2 के कुछ फोटोस देखे थे. वह फूटेज उनको काफी पसंद आए. इसी वजह से आदित्य चोपड़ा, अयान मुखर्जी के काम से काफी खुश हैं. यही वजह है कि वह धूम 4 के लिए भी अयान मुखर्जी का नाम ही आगे लेकर आ रहे हैं और धूम 4 के डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी उन्ही को सौंपना चाहते हैं.

धूम 4 और ब्रह्मास्त्र 2 के बीच अटके अयान मुखर्जी

Top 10 Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies of All Time brahmastra

Interesting Facts about Dhoom Movie and It’s All Sequel | Budget Box Office Trivia Records Awards 2004 Bollywood

अब अयान मुखर्जी के पास थोड़ी सी परेशानी यह हो गई है कि फिलहाल तो वॉर 2 पर काम कर रहे हैं लेकिन इसके बाद वह अपनी खुद की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 पर काम करना चाहते हैं. इसी वजह से उन्होंने आदित्य चोपड़ा से थोड़ा टाइम मांगा है. वह चाहते हैं कि वॉर 2 के बाद ब्रह्मास्त्र 2 पर कम हो और इसके बाद धूम 4 का काम शुरू हो.

 

अगर आदित्य चोपड़ा के साथ इसी तरह बात बन जाती है तो पहले ब्रह्मास्त्र 2 आएगी और इसके बाद ही धूम 4 रिलीज़ होगी. खैर ये दोनों ही बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक हैं और ऑडियंस इन दोनों ही फिल्मों के बेसब्री से इंतजार कर रही है.

Special Request

वैसे वॉर 2, ब्रह्मास्त्र 2 और धूम 4 में से आप कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment