‘Dhoom 4’ in development with Ayan Mukerji after War 2 & Brahmastra 2
Dhoom 4 with Ayan Mukerji: धूम फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी में से एक है. इस सीरीज में अभी तक टोटल 3 फिल्में रिलीज हो चुकी है और तीनों ही फिल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई हैं. इसके अलावा तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रहीं. पिछले कई दिनों से इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म धूम 4 को लेकर रोजाना ख़बरें आती रहती हैं.
Dhoom 4 with Ayan Mukerji
हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक धूम 4 पर काम शुरू हो गया है. यशराज फिल्म स्टूडियो ने इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा, श्रीधर राघवन और विजय कृष्ण आचार्य के साथ मिलकर धूम 4 पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आदित्य चोपड़ा, वॉर 2 के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ धूम 4 बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
Stree 2 Box Office Records: 500 करोड़ के करीब पहुंची स्त्री 2, तोड़ चुकी है ये 5 बड़े रिकार्ड्स
वॉर 2 की फूटेज देख खुश हुए आदित्य चोपड़ा
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हाल ही में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने अपनी फिल्म वॉर 2 के कुछ फोटोस देखे थे. वह फूटेज उनको काफी पसंद आए. इसी वजह से आदित्य चोपड़ा, अयान मुखर्जी के काम से काफी खुश हैं. यही वजह है कि वह धूम 4 के लिए भी अयान मुखर्जी का नाम ही आगे लेकर आ रहे हैं और धूम 4 के डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी उन्ही को सौंपना चाहते हैं.
धूम 4 और ब्रह्मास्त्र 2 के बीच अटके अयान मुखर्जी
अब अयान मुखर्जी के पास थोड़ी सी परेशानी यह हो गई है कि फिलहाल तो वॉर 2 पर काम कर रहे हैं लेकिन इसके बाद वह अपनी खुद की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 पर काम करना चाहते हैं. इसी वजह से उन्होंने आदित्य चोपड़ा से थोड़ा टाइम मांगा है. वह चाहते हैं कि वॉर 2 के बाद ब्रह्मास्त्र 2 पर कम हो और इसके बाद धूम 4 का काम शुरू हो.
अगर आदित्य चोपड़ा के साथ इसी तरह बात बन जाती है तो पहले ब्रह्मास्त्र 2 आएगी और इसके बाद ही धूम 4 रिलीज़ होगी. खैर ये दोनों ही बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक हैं और ऑडियंस इन दोनों ही फिल्मों के बेसब्री से इंतजार कर रही है.
Special Request
वैसे वॉर 2, ब्रह्मास्त्र 2 और धूम 4 में से आप कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.