Stree 2 Box Office Records: 500 करोड़ के करीब पहुंची स्त्री 2, तोड़ चुकी है ये 5 बड़े रिकार्ड्स

Stree 2 Creates History at the Box Office

Stree 2 Box Office Records: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हाल ही में रिलीज हुई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वैसे इस फिल्म के साथ जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा और अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ भी रिलीज हुई थी लेकिन स्त्री 2 के सामने ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस बुरी तरह से फ्लॉप हो गईं.

ये आर्टिकल लिखने तक स्त्री ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 444 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की शानदार कमाई को देखते हुए साफ़ लग रहा है कि ये फिल्म जल्दी ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार लेगी. इसके अलावा फिल्म ने दुनियाभर में 632 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है. इन सभी आंकड़ों को देखते हुए ये अभी तक कई सारे रिकार्ड्स कायम कर चुकी है. आइये डिटेल में बात करते हैं.

bollywood low-budget movies

Stree 2 Box Office Records

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

पहले रिकॉर्ड की बात करें तो स्त्री 2, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. स्त्री 2 इस सीरीज की पहली फिल्म स्त्री के साथ-साथ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की पिछली सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और ये इन दोनों के करियर की नंबर 1 फिल्म बन गई है.

Stree 2 Trivia: राजकुमार राव नहीं बल्कि ये स्टार था मेकर्स की पहली पसंद, फिल्म छोड़ने का हो रहा है अफ़सोस

साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड

इसके अलावा साल 2024 में रिलीज हुई बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को भी स्त्री 2 पीछे छोड़ चुकी है. इस साल फाइटर, शैतान, क्रू, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, मुंज्या और बैड न्यूज़ के अलावा कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी और स्त्री 2 ने इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और इसी के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.

Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25 stree 2

2024 में वर्ल्डवाइड दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म

इतना ही नहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने के ममले में तो स्त्री 2 नंबर वन फिल्म बन गई है. साथ ही ये दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है. प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD को छोड़कर स्त्री 2 ने इस साल रिलीज़ हुई सभी भारतीय फिल्मों को पछाड़ दिया है.

मिलिए स्त्री 2 के सरकटे से जिसके आतंक से चंदेरी में मचा कोहराम

ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड

ऑल टाइम बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो स्त्री 2 ने बॉलीवुड की पिछली कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. स्त्री 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से देखा जाए तो यह फिल्म ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 9वीं बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है.

rajkumar rao shraddha kapoor Stree 2 Movie Review in Hindi

ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड

इन सब के अलावा वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी स्त्री 2 ने पिछली कई भारतीय फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल स्त्री 2 की कमाई जारी है लेकिन स्त्री 2 ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में 16वीं भारतीय फिल्म बन गई है. उम्मीद है आने वाले दिनों में ये फिल्म और भी कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है.

गौरतलब है कि स्त्री 2 में राजकुमार राव के अलावा श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे कई सितारे नजर आये हैं. फिल्म में वरुण धवन, तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार ने भी शानदार कैमियो किया है. फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है जिन्होंने इससे पहले स्त्री फिल्म का भी डायरेक्शन किया था.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment