Snow White Movie Review in Hindi: बच्चों को पसंद आएगी लेकिन नयापन कुछ नहीं

Snow White Movie Review in Hindi: कई साल डिले होने के बाद हॉलीवुड की फिल्म ‘स्नो व्हाइट’ बीते शुक्रवार यानी कि 21 मार्च 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कॉविड के चलते इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में देरी हुई. अब जब यह फिल्म रिलीज हो चुकी है तो चलिए इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं और देखते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म स्नो व्हाइट?

Snow White Movie Storyline in Hindi – स्नो व्हाइट फिल्म की कहानी

स्नो व्हाइट फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह फिल्म साल 1937 में आई डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म ‘स्नो व्हाइट एंड द सेवेन ड्वार्फ्स’ (Snow White and the Seven Dwarfs) की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में ज्यादातर लोगों को पता होगा. क्योंकि इससे पहले अधिकांश लोग एनिमेटेड फिल्म या फिर कहानियों में भी इसके बारे में जान चुके हैं. लेकिन जिन लोगों को नहीं पता है उन्हें बता देते हैं की इस फिल्म में एक राज्य की राजकुमारी की कहानी दिखाई गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney (@disney)

इसे भी पढ़ें : The Electric State Movie Review in Hindi: इस बार रूसो ब्रदर्स ने किया निराश, 2800 करोड़ हुए बर्बाद

एक बर्फीले तूफान की रात में स्नो व्हाइट यानी कि रसेल जगलर का जन्म होता है लेकिन अफसोस कुछ समय बाद ही उसकी मां का देहांत हो जाता है. इसके बाद उस राजकुमारी के पिता एक नई रानी यानी की गैल गैडोट (Gal Gadot) से शादी कर लेते हैं. नई रानी देखने में खूबसूरत ज़रूर है लेकिन अंदर से बहुत बुरी है और हकीकत में वह एक जादूगरनी होती है. ये रानी कुछ समय बाद ही धोखे से राजा को मरवा देती है और राजा के मरने के बाद उसी राज्य की खुद महारानी बन जाती है.

उस रानी के पास एक जादुई आइना होता है जिसमे वो रोजाना खुद को देखती है और पूछती है कि दुनिया में सबसे खूबसूरत कौन है. एक दिन वो जादुई आइना स्नो व्हाइट को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बता देता है जिसके बाद रानी बहुत चिढ़ जाती है और गुस्से में स्नो व्हाइट को मारने का हुक्म दे देती है.

अब इसके बाद क्या होता है? क्या महारानी कामयाब होती है या फिर स्नो व्हाइट अपने पिता की मौत का बदला लेती है? आगे सब क्या और कैसे होता है? यही सब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Walt Disney Studios (@disneystudios)

इसे भी पढ़ें : Kanneda Review in Hindi: बड़े-बड़े सपने लेकिन किस्मत ने चुना दूसरा रास्ता, जानिए कैसी है Parmish Verma की कन्नेडा

Snow White Movie Review in Hindi

सबसे पहले स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो स्नो व्हाइट के किरदार में रशैल जगलर परफेक्ट साबित हुई है. उनकी सादगी और भोलापन दर्शकों को काफी पसंद आएगा. इसके विपरीत विलेन के रोल में गल गैडोट काफी अच्छी लगी है. हालांकि विलेन के रोल में उन्हें और भी खतरनाक दिखाया जा सकता था.

फिल्म की सिनेमाटोग्राफी और इसका CGI बेहद ही कमाल का है. जैसा कि हम इससे पहले भी डिज्नी की कई फिल्मों में देख चुके हैं.

फिल्म का डायरेक्शन मार्क वेव ने किया है और स्नो व्हाइट और सैट बोनों की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है, जिसमे वो काफी हद तक कामयाब ही भी हुए हैं. हालांकि बीच-बीच में कहानी थोड़ी स्लो है.

इसके अलावा फिल्म देखते हुए अगर आप कुछ नयापन देखने की उम्मीद कर रहे हैं तो इसमें आप निराश हो जायेंगे. क्योंकि पुरी की पूरी फिल्म को पुरानी कहानी के तौर पर ही उतार कर रख दिया है.

वैसे, स्नो व्हाइट बच्चों को पसंद आएगी. अब क्योंकि ज्यादातर बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं तो ऐसे में थिएटर तक जाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. लेकिन एग्जाम खत्म होने के बाद आप अपने बच्चों को यह फिल्म दिखा सकते हैं.

फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ‘स्नो व्हाइट’ को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने हॉलीवुड फिल्म स्नो व्हाइट (Snow White) देख ली है तो बताइये ये फिल्म आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment