Kanneda Review in Hindi: पंजाबी स्टार परमीश वर्मा (Parmish Verma) जोकि एक बेहतरीन सिंगर के साथ-साथ एक एक्टर भी हैं. हाल ही में इनकी वेब सीरीज कन्नेडा आई है जोकि जियो हॉटस्टार (Kanneda on JioHotstar) पर ऑनलाइन स्ट्रीम होना शुरू हो गई है. वैसे तो ट्रेलर आने के बाद से ऑडियंस के बीच इस सीरीज को लेकर काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा था लेकिन क्या ये सीरीज वाकई उतनी ही अच्छी है कि जितना इससे उम्मीद थी? आइये इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं.
View this post on Instagram
Kanneda Storyline in Hindi
इस सीरीज की स्टोरीलाइन के बारे में कुछ खास बताने को नहीं है. क्योंकि इसके ट्रेलर से ही इसकी कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन फिर भी कन्नेडा के प्लाट पर रोशनी डालें तो यह सीरीज 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद कनाडा में पंजाबी समुदाय के बढ़ने और उनकी लाइफ से प्रेरित है. सीरीज का हीरो है निर्मल चहल उर्फ़ निम्मा यानि की परमीश वर्मा जोकि निडर और बेबाक है जो एक बड़ा स्टार बनने के सपने देखता है.
इतना ही नहीं निम्मा का मानना है कि अगर आपके पास पैसा है तो सब कुछ संभव है. इस दौरान 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत का वो दौर भी दिखाया गया है जब कनाडा में भारतीय पंजाबी समुदाय अभी भी नस्लवाद के खिलाफ लड़ रहा होता है और अपने समान अवसर के अधिकार के लिए जद्दो जहद कर रहा है.
View this post on Instagram
जियो हॉटस्टार की सीरीज कन्नेडा में वैंकूवर की कहानी है जहाँ पर निम्मा के एक दलित से ड्रग-लॉर्ड बनने के सफ़र को दर्शाती है. वहीँ पर एक भारतीय नारकोटिक्स ऑफिसर, संजय यानि कि मोहम्मद जीशान अय्यूब भी है जो निम्मा के हर कदम पर नज़र रखता है. साथ ही विलेन की बात करें तो सीरीज में अरुणोदय सिंह ने सरबजीत की भूमिका निभाई है. इनके अलावा रणवीर शौरी बॉस के रोल में नजर आये हैं जिसने पूरे वैंकूवर पर कब्ज़ा कर रखा है.
अब एक साधारण सा आदमी जिसका सपना बड़ा स्टार बनना है और खूब पैसे कमाना है. वो कैसे ड्रग्स के दलदल में फंस जाता है और क्या वो इससे उभर पायेगा? या इसी में फंसकर रह जायेगा? क्या उसका स्टार बनने का सपना कभी पूरा हो पायेगा? परमीश वर्मा स्टारिंग वेब सीरीज कन्नेडा में आपको इन सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे.
इसे भी पढ़ें : Spirit Movie Plot Leaked: लीक हुई Prabhas की फिल्म स्पिरिट की कहानी, मेकर्स हुए परेशान
Kanneda Review in Hindi
कन्नेडा में टोटल आठ एपिसोड हैं और प्रत्येक एपिसोड लगभग 25-35 मिनट का है. करीब-करीब सभी एपिसोड एंटरटेनमेंट का एक बेहतरीन पैकेज हैं. इनमें रोमांस, एक्शन और इमोशन का तड़का भी देखने को मिलता है. इन सब के अलावा एक सोशल मेसेज भी है जो ऑडियंस को प्रभावित करता है.
निम्मा के तौर पर परमीश ने बेहतर काम किया है. वो लगभग सभी सीन में परफेक्ट नजर आये हैं. इनके अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब तो हैं ही बेहतरीन कलाकार. हालांकि सीरीज में उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया गया है.
View this post on Instagram
सीरीज के कुछ डायलॉग्स दमदार हैं जैसे कि निम्मा का साथी जब उससे पूछता है कि “कैसा है तेरा पंजाब?”, तो उसका जवाब होता है, “पहले हरा होता था, अब लाल है.” इसी तरह के कई ऐसे डायलॉग्स हैं जो बीच-बीच में रोमांच बनाए रखते हैं.
सीरीज का डायरेक्शन और राइटिंग का काम बखूबी किया गया है. चंदन अरोड़ा ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है और मानना पड़ेगा कि 8 एपिसोड होने के बाद भी ये कहीं पर भी बोरिंग नहीं हैं बल्कि ऑडियंस की निगाहें स्क्रीन पर ही रहती हैं. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से Kanneda को मिलते हैं 3/5 स्टार. अच्छी कहानी, शानदार एक्टिंग और भरपूर इमोशन के साथ एक बार जरूर देखें परमीश वर्मा की कन्नेडा.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने वेब सीरीज कन्नेडा (Kanneda) देख ली है तो बताइये आपको ये सीरीज कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.