Gunner Hindi Dubbed Movie Review in Hindi: ट्रेलर धमाकेदार था लेकिन फिल्म निकली फुस्स, अपने दम पर देखें

Gunner Hindi Dubbed Movie Review in Hindi: हॉलीवुड फिल्म गनर 16 अगस्त 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे इंग्लिश लैंग्वेज में कुछ सिलेक्टेड थिएटर और बाकी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से इस फिल्म को कुछ खास अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया था. हालांकि अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी डब वर्जन में रिलीज की गई है तो आइये बात करते हैं कि आखिर कैसी है हॉलीवुड फिल्म गनर?

गनर हिंदी फिल्म की कहानी – Gunner Movie Storyline in Hindi

गनर फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो एक आर्मी ऑफिसर है जो अपने बच्चों को सही रास्ते पर लाने के लिए कुछ भी कर सकता है. इसी के लिए वह अपने फैमिली को लेकर एक वेकेशन ट्रिप पर निकलता है लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है. क्योंकि ट्रिप के दौरान एक ड्रग डीलर के अड्डे पर बम विस्फोट हो जाता है जिसकी वजह वहां काफी सारा ड्रग्स बर्बाद हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gunner (@gunnermovie)

Gladiator II Movie Review in Hindi: पहला पार्ट एपिक था लेकिन ग्लैडिएटर 2 ने किया निराश, ये हैं फिल्म के पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स

इसी के चलते ड्रग्स गैंग वाले उस आर्मी ऑफिसर के दोनों बच्चों को किडनैप कर लेते हैं और बदले में उससे बचा हुआ माल वापस लेने की मांग रखते हैं. अब शुरू होता है असली खेल. क्या आर्मी ऑफिसर बचा हुआ माल उस ड्रग्स गैंग को दे देगा और अपने बच्चों को बचा लेगा या फिर उसके पास कोई दूसरा भी प्लान है? यह सब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी. हालांकि आपको थिएटर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी में स्ट्रीम होना शुरू हो गई है.

Gunner Hindi Dubbed Movie Review in Hindi

गनर फिल्म के प्लस पॉइंट्स – Gunner Movie Plus Points

फिल्म के प्लस पॉइंट के बारे में बात करें तो इस फिल्म उतनी भी खास नहीं है कि इसके बारे में ज्यादा बात की जाए. सिर्फ स्टार कास्ट की एक्टिंग को छोड़कर फिल्म में कुछ भी ढंग का नहीं है. फिल्म का मेन करैक्टर ली गनर यानि कि Luke Hemsworth ही इसका प्लस पॉइंट हैं जिन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. बाकी स्टार कास्ट एवरेज रहे हैं. कुछ एक्शन सीक्वेंस काफी बेहतरीन हैं लेकिन बाकी में वो बात नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gunner (@gunnermovie)

Kanguva Movie Review in Hindi: कहानी, एक्शन, VFX और एक्टिंग सब कुछ है टॉप लेवल, बिलकुल भी मिस ना करें

गनर फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स – Gunner Movie Negative Points

वही बात करें इसके नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में तो फिल्म में खामियां काफी ज्यादा हैं. एक तो फिल्म की स्टोरी कुछ खास नहीं है और यूनिक भी नहीं है. एक छोटी सी स्टोरी है जिसे पूरी फिल्म बनाकर के दर्शकों के सामने पेश किया है. फिल्म देखते हुए आपको कई बार ऐसा एहसास होगा कि आप इससे पहले भी ऐसा कुछ कई बार देख चुके हैं.

वही बात करें हिंदी डबिंग की तो फिल्म के हिंदी डबिंग भी कुछ खास नहीं है. कई जगह ऐसा महसूस होता है कि हम 90s की कोई फिल्म देख रहे हो. इसके अलावा फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी एवरेज है.

फिल्मी फ्राइडे की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 2/5 स्टार. अगर आपके पास फिलहाल देखने के लिए कुछ है नहीं है और हमारा रिव्यू पढ़ने के बाद भी अगर आप यह फिल्म देखना चाहते हैं तो शौक से देखिये. सिर्फ ट्रेलर देखकर ही आप फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बिलकुल भी रिकमेंड नहीं करेंगे.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने फिल्म गनर (Gunner) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment