Happy Birthday Mahesh Babu: रट्टा मारकर डायलॉग बोलते हैं महेश बाबु, वजह जानकर चौंक जायेंगे
Happy Birthday Mahesh Babu: दोस्तों, साउथ के सुपरस्टार और प्रिंस के नाम से मशहूर महेश बाबू (Mahesh Babu) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. महेश बाबू (Mahesh Babu) आज ही के दिन यानी 9 अगस्त को चेन्नई में पैदा हुए थे. आज ये पूरे 48 साल के हो गए हैं.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन्होने बहुत नाम कमाया है. इसके अलावा ये साउथ इंडस्ट्री के सबसे हैण्डसम अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग उत्तर भारत में भी बहुत अधिक है.
पत्नी से 4 साल छोटे हैं महेश बाबु
बहुत कम लोग जानते हैं कि महेश बाबु ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) से साल 2005 में शादी की थी, जो उनसे उम्र में लगभग 4 साल बड़ी हैं. बता दें, इन दोनों की पहले मुलाक़ात साल 2000 में तेलुगु फ़िल्म ‘वामसी’ के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में दोनों लीड रोल में थे.
यह नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) का तेलुगु डेब्यू था. जिसमें महेश बाबू (Mahesh Babu) ने लीड रोल निभाया था और नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) फीमेल लीड रोल में थीं. नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) का यह तेलुगु डेब्यू था.
Mahesh Babu Family
इसके बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और बात इतनी आगे बढ़ी कि दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद साल 2005 में इन्होने मुंबई के एक पांच सितारा होटल में शादी कर ली थी. इनके दो बच्चे भी हैं.
Mahesh Babu Career
महेश बाबू (Mahesh Babu) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. लेकिन साल 1999 में इन्हें ‘राजा कुमारुडु’ में लीड रोल निभाने के मौका मिला. लेकिन इन्हें फिल्म ‘मुरारी’ से पहचान मिली.
इसे बाद तो महेश बाबू (Mahesh Babu) ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी. जिनमे से कई फिल्मों का बॉलीवुड में भी रीमेक किया गया है. इनमें से एक है ‘पोकिरी’ प्रमुख है जिसके रीमेक ‘वांटेड’ में सलमान खान नजर आये थे. यह फिल्म सलमान के करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी. जिसका निर्देशन प्रभुदेवा ने किया था.
तेलुगु बोलने में होती है दिक्कत
दोस्तों, अपने करियर में 8 नंदी अवॉर्ड, 5 फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड, 4 साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड, 3 सिनेमा अवॉर्ड और 1 आईफा उत्सव अवॉर्ड जीतने वाले महेश बाबु के बारे में एक बात जानकर आप हैरान रह जायेंगे. रिपोर्ट्स के मुतबिक महेश बाबु को तेलुगु भाषा बोलने और लिखने में काफी दिक्कत होती है. इसलिए फिल्मों के डायलॉग वो रट्टा मारकर याद करते हैं.
GST विभाग की पड़ चुकी है रेड
बता दें, हाल ही में महेश बाबू (Mahesh Babu) को बैंक टैक्स का भुगतान ना करने के आरोप में उनके सभी बैंक एकाउंट्स को सील करना पड़ा था.
दरअसल GST विभाग के अनुसार महेश बाबू (Mahesh Babu) पर कुल 18.5 लाख रुपए का टैक्स बकाया था. जिसकी वजह से विभाग को उनके सभी बैंक एकाउंट्स जब्द करने पड़े थे. बता दें, इतनी कम उम्र में महेश बाबू (Mahesh Babu) करीब 256 करोड़ रूपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.
Mahesh Babu Upcoming Movies
महेश बाबु की आखिरी फिल्म पिछले साल 2022 में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म थी Sarkaru Vaari Paata जिसे ऑडियंस की तरफ से कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया. वैसे 2022 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हम पहले भी एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो इसे देख सकते हैं.
इसके अलावा अगर महेश बाबु की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें गुंटूर कारम है जोकि अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी. आज महेश बाबु के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का एक और पोस्टर जारी किया गया है.
Special Request:
दोस्तों, महेश बाबू (Mahesh Babu) की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? इनकी कौन सी फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में जरूर बनना चाहिए? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें. Filmi FryDay की तरफ से हम कहना चाहेंगे Wishing You Very Very Happy Birthday Mahesh Babu.