Nawazuddin Siddiqui Birthday Special | Movies, Struggle, Personal Life, Upcoming Movies
Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन का जन्म 19 मई 1974 को मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में हुआ था. ये शुरुआत से ही एक्टर बनाना चाहते थे. इसलिए इन्होने नेशनल स्कूल और ड्रामा दिल्ली में एडमिशन लिया.
इसके बाद साल 1999 में नवाजुद्दीन को आमिर के साथ फिल्म ‘सरफरोश’ में काम करने का मौका मिला. इसके बाद इन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और सफल अभिनेताओं में से एक हैं.
Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui
कर चुके हैं 2 शादियां
बता दें, नवाजुद्दीन की दो शादियां हो चुकी हैं. इनकी पहली शादी शीबा नाम की लड़की से हुई थी लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया और दोनों का तलाक हो गया. इस बारे में नवाजुद्दीन ने काफी समय पहले मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में भी खुलासा किया था.
Kick Movie Remake: Interesting Facts about Kick Movie & It’s All 3 Remake
पहली पत्नी से हो गया था तलाक
नवाजुद्दीन ने बताया था कि वह शीबा से पहले अंजली के साथ रिश्ते में थे लेकिन वह काफी गुस्सैल स्वाभाव की थी. इसलिए छोटी-छोटी बात पर गुस्सा होकर अपने दोस्त के यहां चली जाती थीं. एक बार वह वापस ही नहीं आई तो उनकी मां ने नवाजुद्दीन का निकाह शीबा से कर दिया.
अंजली से की दूसरी शादी
हालांकि कुछ समय बाद अंजली वापस आ गई थी और दोनों काफी समय तक लिव इन में भी रहे. इसके कुछ समय बाद दोनों ने निकाल कर लिया. निकाह के लिए अंजली ने अपना नाम बदलकर जैनब कर लिया था. हालांकि कुछ समय बाद ही उन्होंने इसे बदलकर आलिया कर लिया.
दो बच्चे भी हैं
नवाजुद्दीन और आलिया के दो बच्चे भी हैं. इनमे एक बेटी और दूसरा बेटा है.
दूसरी पत्नी ने भी मांगा था तलाक
आज नवाजुद्दीन का 49वां जन्मदिन है लेकिन कुछ टाइम पहले इनकी खुशियों को नजर लग गई. क्योंकि नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था और उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. इसके अलावा कुछ मेंटेनेंस की भी मांग की. हालांकि इस पर नवाजुद्दीन ने कुछ खास खुलासा नहीं किया. लेकिन बीते कुछ दिनों से ख़बरें आ रही हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है और आलिया फिर से अपने बच्चों के पास वापस आ गई हैं.
Nawazuddin Siddiqui Upcoming Movies
कुछ टाइम पहले ही नवाजुद्दीन को तेलुगु फिल्म सैन्धव में देखा गया था जिसमे इनके अलावा वेंकटेश लीड रोल में नजर आये थे. इनके अलावा इनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमे Section 108, Adbhut, Noorani Chehra और Sangeen जैसी फ़िल्में शामिल हैं. ये सभी फ़िल्में इस साल और अगले साल के बीच रिलीज़ की जाएँगी.
Special Request:
दोस्तों, आपको नवाजुद्दीन की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.