Until Dawn Movie Review in Hindi: टाइम लूप में राक्षसों के आतंक से कैसे बचेंगे दोस्त? जानने के लिए देखिये सर्वाइवल हॉरर फिल्म ‘अंटिल डॉन’

Until Dawn Movie Review in Hindi: इन दिनों थिएटरों में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसके अलावा पिछले दिनों रिलीज हुई सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार स्टारिंग केसरी चैप्टर 2 भी सिनेमाघरों में चल रही हैं. लेकिन इसी के साथ हॉलीवुड की एक सर्वाइवल फिल्म अंटिल डॉन (Until Dawn) भी रिलीज की गई है.

इस विडियो गेम पर आधारित है फिल्म

आपको बता दें, अंटिल डॉन साल 2015 में आये विडियो गेम Until Dawn पर ही आधारित है. इस फिल्म को इंग्लिश भाषा के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है. इस पोस्ट में हम अंटिल डॉन फिल्म के बारे में ही बात करेंगे.

Jewel Thief Movie Review in Hindi: उम्मीदों पर पानी फेर दिया, सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की नाकाम कोशिश है ‘ज्वेल थीफ’

Until Dawn Movie Storyline in Hindi – अंटिल डॉन फिल्म की कहानी

अंटिल डॉन फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इस फिल्म में टाइम लूप में फंसे दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी दिखाई गई है. इन्ही में से एक मेलानी यानि कि माया मिशेल (Maia Mitchell) अचानक गायब हो जाती है. कुछ समय बाद उसकी बहन क्लोवर यानि कि एला रुबिन (Ella Rubin) अपनी बहन को ढूँढने के लिए निकलती है. इसमें उसके कुछ दोस्त भी उसका साथ देते हैं.

सभी दोस्त साथ में मिलकर उस शहर में पहुँचते हैं जहाँ से मेलानी ने एक वीडियो मैसेज भेजा था. किसी से पूछताछ करने पर उन्हें पता चलता है कि वहां पर एक पहाड़ी है जहाँ से पिछले समय में काफी लोग गायब हो चुके हैं. सभी दोस्त मलकर उस पहाड़ी पर जाते हैं और एंट्री करते के साथ ही उन पर कुछ राक्षस अटैक कर देता हैं और इन सब में वो सभी दोस्त मारे जाते हैं.

हैरानी की बात ये है कि कुछ समय बाद वो सही दोस्त खुद को जिंदा पाते हैं. लेकिन इतना ही नहीं उन पर फिर से अटैक होता है और फिर सभी मर जाते हैं. तभी उन्हें एहसास होता है कि वो एक टाइम लूप में फंस चुके हैं और उन्हें इससे बचने के लिए उन सभी राक्षसों को हराना होगा. नहीं तो सभी इसी टाइम लूप में हमेशा के लिए फंसकर रह जायेंगे. अब आगे क्या होगा? क्या ये सभी दोस्त टाइम लूप से निकल पाएंगे? अगर हाँ तो ये सब कैसे होगा? ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

Watch Until Dawn Movie Full Trailer

Ground Zero Movie Review in Hindi: इमरान हाशमी का शानदार कमबैक, आखिर कौन था गाजी बाबा? जिसके लिए चलाया गया ग्राउंड जीरो मिशन

Until Dawn Movie Review in Hindi

Until Dawn Movie Plus Points – अंटिल डॉन फिल्म के प्लस पॉइंट्स

अंटिल डॉन फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो ब्लेयर बटलर और गैरी डौबरमैन की ते कहानी थोड़ा हटके है. कहने का मतलब है ये विडियो गेम से काफी अलग है. वासी तो टाइम लूप पर पहले भी कई फ़िल्में बनी हैं, लेकिन यह फ़िल्म सबसे अलग है.

डेविड एफ सैंडबर्ग का डायरेक्शन अच्छा है. फिल्म में वो डर पैदा करने में भी कामयाब रहे हैं. उन्होंने फिल्म के कई सीन्स में बैकग्राउंड म्यूज़िक का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं किया और इसकी वजह से वो सीन और भी ज्यादा डरावने लगे हैं. इन सब के अलावा स्टार कास्ट की परफॉरमेंस भी काफी अच्छी रही है. सभी ने अपनी-अपनी जगह बेहतर काम किया है.

Until Dawn Movie Negative Points – अंटिल डॉन फिल्म के माइनस पॉइंट्स

सिनेमेटोग्राफी और भी बेहतर हो सकती थी. क्योंकि अँधेरे वाले सीन ज्यादा साफ़ नजर नहीं आते. इनमे थोड़ी ब्राइटनेस और होती तो और भी अच्छा रहता. इनके अलावा फिल्म जिस हिसाब से ट्रैक पर चलती है, फिल्म का क्लाइमैक्स उस हिसाब से नहीं है. बल्कि अधिकांश लोगों को इसका क्लाइमैक्स पसंद नहीं आएगा. डायरेक्टर ने अंत में बहुत जल्दबजाई दिखाई है. क्योंकि फिल्म को बहुत जल्दी ही ख़त्म कर दिया है.

फाइनल वर्डिक्ट

ओवरऑल देखा जाए तो अंटिल डॉन टाइम लूप पर आधारित एक अच्छी फिल्म है जिसे आप एक बार तो देख ही सकते हैं. फिल्म में कई हॉरर सीन ज्यादा डरावने हैं, इसलिए इसे बच्चों के साथ ना देखें. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से अंटिल डॉन को मिलते हैं 3/5 स्टार.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने हॉलीवुड फिल्म अंटिल डॉन देख (Until Dawn) ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment