Hrithik Roshan and Siddharth Anand Movies Together: रिपब्लिक डे 2024 के मौके पर रिलीज़ होने वाली मच अवेटेड फिल्मों में से एक फिल्म फाइटर का टीज़र बीते शुक्रवार रिलीज़ कर दिया गया है. टीज़र रिलीज़ होते ही इसे चारों तरफ से खूब तारीफें मिल रही हैं. टीज़र को लेकर सोशल मीडिया पर सभी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से भी ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने फाइटर का टीज़र देखा और काफी पसंद भी आया.
Fighter Movie Star Cast
फाइटर फिल्म का टीज़र आज 8 दिसंबर को रिलीज़ हुआ है और ये फिल्म अगले साल रिपब्लिक डे पर रिलीज़ कि जाएगी. फिल्म में लीड रोल में Hrithik Roshan, Deepika Padukone और Anil Kapoor को देखा जायेगा. इनके अलावा फिल्म का डायरेक्शन Siddharth Anand ने किया है जिन्हें इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म Pathaan का डायरेक्शन भी किया था.
Read Also: शाहरुख से लेकर करण जौहर तक इन सितारों ने की फाइटर के टीज़र की जमकर तारीफ
Hrithik Roshan and Siddharth Anand Movies Together
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अपकमिंग फिल्म फाइटर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फाइटर से पहले ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की जोड़ी 2 बार देखने को मिली है. सबसे पहले इन दोनों की जोड़ी 2014 में नजर आई थी. फिल्म थी Bang Bang जिसमे ऋतिक के साथ कटरीना कैफ नजर आई थीं. वैसे आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि बैंग बैंग 2010 में रिलीज़ हुई Tom Cruise की फिल्म Knight and Day की ऑफिसियल रीमेक थी.
इसके अलावा सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन के लिए फिल्म War बनाई. वॉर रिलीज़ हुई थी 2019 में और इस फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आये थे. ये यशराज फिल्म्स के अंडर बनी यशराज फिल्म्स यूनिवर्स की तीसरी फिल्म थी. बैंग बैंग और वॉर दोनों ही फ़िल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही.
इसी के चलते अब सिद्धार्थ आनंद ने फिर से ऋतिक के साथ मिलकर फाइटर तैयार की है. टीज़र रिलीज़ हो चुका है और जल्दी ही इसका ट्रेलर रिलीज़ किया जायेगा. साफ़ जाहिर है कि फिल्म में हॉलीवुड लेवल के एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं फिल्म का बजट भी 250 करोड़ रूपये बताया जा रहा है. इसलिए फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रूपये से ऊपर की कमाई करनी होगी.
Read Also: एनिमल के बाद इसके सीक्वल Animal Park की तैयारी शुरू, जानिए कब से होगी शूटिंग शुरू?
फिल्म 3डी फॉर्मेट में भी रिलीज़ की जाएगी. इसलिए फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म ऋतिक की पिछली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म वॉर का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ देगी.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Fighter Teaser देख लिया है तो बताइये आपको ये टीज़र कैसा लगा? आपके हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.