Animal Sequel Confirmed: बीते शुक्रवार रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म Animal रिलीज़ हो चुकी है जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है. हलांकि ये फिल्म विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर के साथ रिलीज़ हुई, इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. इतना ही नहीं फिल्म ने कई रिकार्ड्स भी ध्वस्त कर दिए हैं और ये पहले दिन की कमाई के मामले में रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो एनिमल ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 63.80 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है. इसमें हिंदी के साथ-साथ साउथ इंडियन भाषाओँ का भी कलेक्शन शामिल है. इस कलेक्शन के साथ ही फिल्म ने पहले दिन की कमाई के मामले में इस साल रिलीज़ हुई टॉप फिल्मों में से Pathaan, Tiger 3, Gadar 2, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan और Bholaa जैसी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इन सब के अलावा ये रणबीर कपूर के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
Read Also: Tripti Dimri in Animal: आखिर कौन है तृप्ति डिमरी जिनके एक रोमांटिक सीन ने मचा दिया तहलका
Animal Sequel Confirmed
फिल्म के बारे में स्पॉइलर नहीं देना चाहता लेकिन इतना जरूर है कि फिल्म के सीक्वल को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब जानकारी साझा की जा रही है. वैसे देखा जाए तो मेकर्स ने फिल्म के एंड में इसके सीक्वल की गुंजाईश छोड़ी है. इतना ही नहीं फिल्म के सीक्वल का टाइटल भी पहले ही फाइनल हो चुका है और इसका सीक्वल एनिमल पार्क (Animal Park) टाइटल के साथ रिलीज़ किया जायेगा.
दोस्तों, मार्वल या फिर हॉलीवुड फिल्मों की तरह अब बॉलीवुड फिल्मों में भी पोस्ट क्रेडिट सीन का चलन शुरू हो गया है. पिछले दिनों पठान और हाल ही में टाइगर 3 में भी हमें पोस्ट क्रेडिट सीन दिखाए जिससे हमें फिल्म के अगले पार्ट को लेकर हिंट दिया गया. अब एनिमल में भी पोस्ट क्रेडिट सीन दिखाया गया है जिसमे हमें इसके सीक्वल को लेकर बताया गया है.
डायरेक्टर ने फिल्म को ऐसे मोड़ पर आकर ख़त्म किया है कि इसका सीक्वल आसानी से बन सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के अगले पार्ट एनिमल पार्क को लेकर तैयारियां पहले ही चो चुकी हैं और इसकी शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है. इतना ही नहीं फिल्म स्टार कास्ट में भी हमें मैक्सिमम वही कलाकार नजर आ सकते हैं जोकि हमें एनिमल में देखने को मिले हैं.
Read Also: Top 5 Reasons Why Animal Should Be Blockbuster: इन 5 वजहों से ब्लॉकबस्टर हो सकती है एनिमल
इन सब के अलावा फिल्म के टीम मेंबर्स की तरफ सेस और इंटरनल रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इसके सीक्वल में बॉबी देओल के करैक्टर का फ़्लैशबेक भी दिखाया जा सकता है. इतना ही नहीं फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने पहले ही अपनी डेट्स संदीप रेड्डी वांगा को दे दी हैं बस अब इसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट बाकी है.
Animal Movie Star Cast – एनिमल फिल्म की स्टार कास्ट
खैर, एनिमल फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं. साथ में बॉबी देओल और अनिल कपूर भी हैं. अनिल कपूर ने फिल्म में रणबीर कपूर के पिता का रोल निभाया है. साथ ही बॉबी देओल फिल्म में विलेन के रोल में हैं. इतना ही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि वो फिल्म में गूंगे हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Animal Sequel Confirmed है तो इस बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Analia Tucker