15 Mind Blowing & Interesting Facts about Tiger Zinda Hai In Hindi: Tiger Zinda Hai फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

Interesting Facts about Tiger Zinda Hai in Hindi: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 12 नवंबर को रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है और उम्मीद है कि ये बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई करेगी. आपको पता होगा टाइगर 3, टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है.

इस सीरीज की पहली फिल्म एक था टाइगर और दूसरी टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थीं. खैर आज की पोस्ट में हम Bollywood फिल्म Tiger Zinda Hai से ही जुड़े Interesting Facts, Budget, Box Office Collection, Awards, Records और इस फिल्म के Upcoming Sequel Tiger 3 के बारे में भी बात करेंगे.

Tiger Zinda Hai Movie Star Cast
Salman Khan
Katrina Kaif
Angad Bedi
Kumud Mishra
Girish Karnad
Paresh Rawal

Written & Directed by Ali Abbas Zafar
Produced by Aditya Chopra
Music by Vishal–Shekhar

15 Unknown & Interesting Facts about Tiger Zinda Hai In Hindi, Budget, Box Office Collection, Trivia, Review, Revisit, Cast & Verdict, 2017 Bollywood Film

1. सलमान ख़ान के करियर की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में शामिल Tiger Zinda Hai की रिलीज़ को 5 साल बीत चुके हैं. फिल्म 2017 में 22 December को क्रिसमस के मौके पर थियेटरों में पहुंची थी. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये Tiger Franchise की दूसरी फिल्म थी.

इससे पहले इस सीरीज की पहली फिल्म Ek Tha Tiger 2012 में रिलीज़ हुई जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी Blockbuster रही थी. आपको बता दें, फिल्म Ek Tha Tiger से ही YRF Spy Universe की शुरुआत हुई थी और अभी तक इसकी 4 फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. इनमे Ek Tha Tiger और Tiger Zinda Hai के अलावा War और Pathaan भी इसमें शामिल हैं.

Watch Video about Interesting Facts about Tiger Zinda Hai Movie In Hindi

2. टाइगर जिंदा है की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Salman Khan और Katrina Kaif लीड रोल में नजर आये थे. ये सलमान के साथ कटरीना की 5वीं फ़िल्म थी और इससे पहले ये दोनों करीब 5 साल पहले यानी 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म Ek Tha Tiger में एक साथ दिखे थे. टाइगर जिंदा है में कटरीना कैफ़ ने सलमान की वाइफ का रोल प्ले किया था. साथ ही कटरीना इस फिल्म में एक्शन करते भी नजर आई थीं. इनके अलावा फिल्म को डायरेक्ट किया था Ali Abbas Zafar ने और प्रोड्यूस किया था Aditya Chopra ने.

3. Tiger Zinda Hai को क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. इसके अलावा IMDB रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को 5.9/10 की रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. साथ ही एक था टाइगर की तरह ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:

Tiger Zinda Hai Movie Budget : 150 करोड़ रूपये
Tiger Zinda Hai Movie Box Office Collection (India) : 340 करोड़ रूपये
Tiger Zinda Hai Movie Box Office Collection (Worldwide) : 565 करोड़ रूपये

4. दोस्तों, अब टाइगर जिंदा है के रिकार्ड्स के बारे में बात करते हैं. शुरुआत करते हैं इस फिल्म के ट्रेलर के साथ जिसने रिलीज़ होते ही पहले 24 घंटों में करीब 3 करोड़ से ज़्यादा व्यूज बटोरने का रिकॉर्ड बना लिया था. इसके अलावा फिल्म के गाने ‘Swag Se Swagat’ और ‘Dil Diyan Gallan’ ने भी YouTube पर सबसे कम समय में सबसे ज़्यादा Views पाने का रिकॉर्ड बनाया था.

इतना ही नहीं ये फिल्म वर्ल्डवाइड 5825 स्क्रीन पर रिलीज़ की गई थी जोकि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए उस टाइम पर सबसे बड़ी रिलीज़ थी. इन सबके अलावा ये फिल्म उस साल की Highest Grossing Bollywood Film of 2017 थी. बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ इस फिल्म ने उस साल कई अवॉर्ड भी जीते थे. इस फिल्म ने उस साल 8 नॉमिनेशन में से 5 अवॉर्ड्स जीत लिए थे.

15 Lesser Known & Interesting Facts about Tiger Zinda Hai In Hindi

दोस्तों, टाइगर जिंदा है कई मायनों में एक यादगार फ़िल्म है, जो सिर्फ़ सलमान के लिए ही नहीं बल्कि उनके फ़ैंस के लिए भी बेहद ही खास है. आइए, एक नज़र डालते हैं टाइगर जिंदा है से जुड़ी कुछ ऐसी बातों पर जो इसे और भी ख़ास बनाती हैं.

5. Interesting Facts about Tiger Zinda Hai में बात करें तो आपको ये जानकार हैरानी होगी कि Bollywood में यशराज बैनर काफी पुराना है और Paresh Rawal भी कई दशकों से फिल्मों में एक्टिव हैं लेकिन फिर भी दोनों कभी साथ काम नहीं कर पाए थे. फ़ाइनली Tiger Zinda Hai के ज़रिए परेश सर की शानदार एंट्री यशराज कैंप में हुई. हालांकि डायरेक्टर Ali Abbas Zafar की ये Yashraj Films के साथ चौथी फिल्म थी. क्योंकि ये इससे पहले यशराज बैनर के अंडर Mere Brother Ki Dulhan, Gunday और Sultan बना चुके थे.

6. अब बात करेंगे फिल्म के एक और कलाकार और दिग्गज एक्टर Girish Karnad के बारे में. वैसे तो इन्होने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की लेकिन टाइगर जिंदा है इनके करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई. क्योंकि लंबी बीमारी के चलते 2019 में इनका देहांत हो गया था. टाइगर जिंदा में इन्हें RAW चीफ डॉक्टर शेनॉय के रोल में देखा गया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी वो बीमार ही थे.

top 15 Mind Blowing & Interesting Facts about Tiger Zinda Hai In Hindi girish karnad
Image Source: cinestaan

अगर आप गौर करेंगे तो इस फिल्म के लगभग हर सीन में गिरीश इनडोर शूटिंग में ही थे. उनके सीन इनडोर इसलिए प्लान किए गए क्योंकि उन्हें धूप में बाहर जाने से मना किया गया था. इसके अलावा फिल्म के लगभग सभी सीन्स में इन्हें ऑक्सीजन पाइप के साथ देखा गया था. इतनी हालत ख़राब होने के बावजूद ये शूटिंग के लिए राजी हो गए थे जिसके लिए सलमान ने भी इनकी काफी तारीफ की थी.

7. फिल्म साल 2014 की असली घटना पर बेस्ड है जिसमे India और Pakistan की उन नर्सों की कहानी दिखाई गई है जो कई दिनों से इराक में आतंकवादियों की गिरोह में कैद हैं. फिल्म में टाइगर और पाकिस्तान के कुछ एजेंट साथ में मिलकर उन नर्सों को मौत के मुंह से बचाकर अपने देश लेकर आते हैं.

हालांकि फिल्म की स्टोरी लगभग असली कहानी से काफी मिलती जुलती है लेकिन फर्क बस इतना है कि मेकर्स ने आतंकवादी ग्रुप और उसका चीफ, साथ ही जिस जगह ये घटना हुई वहां का नाम भी इस फिल्म में बदल दिया गया था. डायरेक्टर Ali Abbas Zafar इस घटना से काफी प्रभावित हुए थे तभी वो ये स्टोरी लेकर Aditya Chopra के पास गए और तब उन्होंने इसे टाइगर सीरीज में जोड़ने की बात की.

8. Aditya Chopra के हाँ करने के बाद Ali Abbas Zafar ने Salman Khan से बात की. Ali Abbas Zafar ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सिर्फ 15 मिनट की स्टोरी सुनते ही सलमान ने इसके लिए हाँ कर दी थी. इस तरह टाइगर जिंदा है शुरू हुई.

दोस्तों, सलमान फिल्म में काम करने लिए राज़ी तो हो गए थे लेकिन बदले में उन्होंने सैटेलाइट राइट्स और फिल्म के प्रॉफिट में से मुनाफा लेने का फैसला लिया था. फिल्म के सैटेलाइट राइट्स करीब 70 करोड़ रुपये में बिके थे और ये रकम सलमान की ही जेब में गई. इसके अलावा उन्होंने प्रॉफिट में से कमाई की वो अलग.

9. स्टार कास्ट फाइनल होने के बाद स्क्रीनप्ले लिखने में अली अब्बास ज़फर का साथ दिया फेमस रेडियो आर्टिस्ट Neelesh Misra ने. यादों का इडियट बॉक्स में अनोखे अंदाज़ से कहानी सुनाने वाले नीलेश, कहानी भी लिखते हैं. इससे पहले इन्होंने फिल्म ‘Shubh Mangal Saavdhan’ में अपनी आवाज़ भी दी थी.

10. Interesting Facts about Tiger Zinda Hai में अगले फैक्ट में बात करेंगे सलमान के बारे में. शानदार बॉडी के आइकॉन सलमान खान ने इस फिल्म में लिए 1-2 नहीं, बल्कि पूरे 18 किलो वज़न कम किया था. हालांकि उनके वर्कआउट की वजह से फिल्म की शूटिंग के बीच में कई बार उन्हें हेल्थ इशू भी हुए थे. इसके बावजूद वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी स्ट्रिक्ट रहे. साथ ही उन्होंने फिल्म में शानदार एक्शन कर सभी को चौंका दिया. यही वजह कि कई बड़े स्टार्स आज भी उनकी फिटनेस की दाद देते हैं.

11. फिल्म में भारी एक्शन सीन दिखाए गए हैं. इसके लिए फिल्म में रियल मिलेट्री इक्विपमेंट्स का उपयोग किया गया, जिनका वज़न करीब 25 से 30 किलो है. चॉपर्स भी वही के इस्तेमाल किए गए. साथ ही इस फिल्म की शूटिंग की बात करें तो इसकी शूटिंग 5 देशों में हुई थी. इसमें इंडिया, अबु धाबी, मोरोक्को, ऑस्ट्रिया और ग्रीस शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि एक था टाइगर की शूटिंग भी 5 देशों में ही की गई थी.

12. शूटिंग के लिए अलग-अलग देशों के अलावा फिल्म का मेन विलेन Abu Usman का रोल निभाने वाले सजाइद डेलाफ्रूज़ इरान के एक्टर हैं. फिल्म में इन्होने अपने डायलॉग सिर्फ इंग्लिश में ही बोले थे. इसलिए इंटरनेशनल मार्किट के लिए वही डायलॉग रखे गए थे जबकि इंडिया रिलीज़ के लिए इनकी आवाज को हिंदी में डब किया गया था.

इसके अलावा फिल्म में एक्शन सीन्स के लिए फेमस Hollywood स्टंट डायरेक्टर Tom Struthers को भी बुलाया गया था जो Inception, Avengers, X-Men और The Dark Knight जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

top 15 Mind Blowing & Interesting Facts about Tiger Zinda Hai In Hindi hollywood action director Tom Struthers
Image Source: koimoi

13. फिल्म का चार्टबस्टर सोंग ‘Swag Se Swagat’ आप सभी को अच्छे से याद होगा. ये गाना YouTube पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गानों में से एक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने की शूटिंग के लिए दुनियाभर के 100 से भी ज़्यादा हिप-हॉप डांसर्स को बुलवाया गया था. इस शानदार गाने की शूटिंग ग्रीस में हुई और इसमें ग्रीस के रहने वाले लोकल्स को भी दिखाया गया है.

इसके अलावा फिल्म का दूसरा गाना ‘Dil Diyan Gallan’ भी उस साल काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने की सबसे ख़ास बात ये थी कि इसमें ऑस्ट्रिया की बर्फीले पहाड़ी पर Salman को Katrina की पेंटिंग बनाते हुए दिखाया गया था और ये पेंटिंग किसी और ने नहीं बल्कि खुद Salman Khan ने ही बनाई थी.

14. दोस्तों, Bollywood का Controversy से काफी पुराना नाता है. टाइगर जिंदा है को लेकर भी एक कंट्रोवर्सी हुई थी. दरअसल प्रोमोशन के दौरान एक रियलिटी शो में ‘भंगी’ शब्द का इस्तेमाल करने पर सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. वाल्मीकि संगठन के सदस्यों ने एक विशेष समुदाय का अपमान करने के लिए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इतना ही नहीं राजस्थान में कई जगह फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगाई गई थी. हालांकि धीरे-धीरे मामला शांत हो गया.

15. दोस्तों, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए Tiger 3 नाम से इसका एक और सीक्वल रिलीज़ हो चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. जबकि फिल्म में इमरान हाश्मी को विलेन के रोल में देखा गया है. इस फिल्म का डायरेक्शन Maneesh Sharma ने किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइगर 3 में Shah Rukh Khan भी कैमियो करते नजर आ रहे हैं.

Special Request:

दोस्तों, Tiger Zinda Hai फिल्म को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे. साथ ही इसके सीक्वल Tiger 3 को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. Interesting Facts about Tiger Zinda Hai से जुड़ी ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment