January 2025 Hindi Release: Game Changer से Deva तक, जनवरी 2025 में इन 6 फिल्मों का होगा बोलबाला

January 2025 Hindi Release: साल 2024 इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के काफी अच्छा रहा. इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड बनाए. अब 2025 की भी शुरुआत हो चुकी है और इस साल की शुरुआत में यानी की जनवरी महीने में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. आइये जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली उन फिल्मों के बारे में बात करते हैं जो हिंदी में रिलीज होने वाली हैं.

January 2025 Hindi Release – जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली टॉप 6 फिल्में

Game Changer – गेम चेंजर

पहले फिल्म है गेम चेंजर. यह रामचरण की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. ट्रेलर ऑडियंस को काफी पसंद आया है और उम्मीद की जा रही है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है. फिल्म का शंकर ने किया है. आपको बता दें यह फिल्म 10 जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वैसे तो यह एक तेलुगु फिल्म है लेकिन यह फिल्म तेलुगू लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल और हिंदी लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज की जा रही है.

Fateh – फतेह

Sonu Sood Fateh Teaser Out watch now

अगली फिल्म है बॉलीवुड एक्शन स्टार सोनू सूद की फतेह. आपकी जानकारी के लिए बता दूं फतेह भी रामचरण की फिल्म गेम चेंजर के साथ ही 10 जनवरी 2025 में ही रिलीज की जाएगी. कमाल की बात यह है की फतेह फिल्म का निर्देशन खुद सोनू सूद ने ही किया है. फिल्म का ट्रेलर काफी टाइम पहले रिलीज किया जा चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. अब देखना होगा यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.

Maddock Films Upcoming Projects: हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट जारी, स्त्री 3 से भेड़िया 2 तक 8 बड़ी फिल्में शामिल

Emergency – इमरजेंसी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

जनवरी महीने में रिलीज होने वाली अगली फिल्म है इमरजेंसी. यह फिल्म पिछले काफी टाइम से चर्चा में है और लगातार इसकी रिलीज डेट में बदलाव हुए हैं. अब इस फिल्म की रिलीज डेट 17 जनवरी 2025 फिक्स की गई है. यह हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म है जिसमें कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आयेंगी. इसके अलावा दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म का डायरेक्शन खुद कंगना रनौत ने ही किया है.

Azaad – आजाद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)

अगली फिल्म की बात करें तो यह है आजाद. इस फिल्म से बॉलीवुड के दो स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. एक है रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और दूसरे हैं अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन. यह फिल्म भी इमरजेंसी के साथ 17 जनवरी 2025 में रिलीज की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस फिल्म में अजय देवगन को भी एक छोटे से कैमियो में देखा जाएगा.

Saripodhaa Sanivaaram Hindi Remake में नजर आयेंगे कार्तिक आर्यन, पिछली गलतियों से भी नहीं सीख रहा बॉलीवुड

Sky Force – स्काई फॉर्स

Akshay Kumar Upcoming Movies 2023-2024-2025 sky force

दोस्तों, जनवरी हीने में रिलीज होने वाली एक फिल्म स्काई फॉर्स भी है जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट 24 जनवरी 2025 फाइनल की गई है. आपको बता दें, इस फिल्म में पाकिस्तान के सरगोधा एयरवेज पर भारत के 1965 के हवाई हमले की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा निमरत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़ियां भी नजर आने वाले हैं. यह फिल्म भी काफी टाइम से चर्चा में है

Deva – देवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

जनवरी महीने के लास्ट में रिलीज होने वाली फिल्म है देवा. इस फिल्म में शाहिद कपूर मेन रोल में नजर आएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर कुछ टाइम पहले ही रिलीज किया गया है. फिल्म में शाहिद कपूर को एक पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा जायेगा. इनके अलावा फिल्म में पूजा हेगडे भी हैं. देवा की रिलीज डेट 31 जनवरी 2025 फाइनल की गई है.

Special Request

दोस्तों, January 2025 Hindi Release में से आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment