Maddock Films Upcoming Projects: हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट जारी, स्त्री 3 से भेड़िया 2 तक 8 बड़ी फिल्में शामिल

Maddock Films Upcoming Projects: साल 2024 में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 रिलीज हुई थी. फिल्म ऑडियंस को इतनी पसंद आई कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की. इतना ही नहीं इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड्स भी कायम किये. आपको बता दें स्त्री 2 मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्मों में से एक थी और इस यूनिवर्स में अभी तक कई सारी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.

आने वाले समय में भी यह फ्रेंचाइजी काफी आगे जाने वाली है और कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं और मेकर्स की तरफ से इन्हीं फिल्मों में से 8 फिल्मों का ऐलान हो चुका है. जी हां मैडॉक फिल्म्स ने स्त्री 3 से लेकर भेड़िया 2 तक अपनी आने वाली 8 हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ऐलान कर दिया है.

rajkumar rao shraddha kapoor Stree 2 Movie Review in Hindi

Saripodhaa Sanivaaram Hindi Remake में नजर आयेंगे कार्तिक आर्यन, पिछली गलतियों से भी नहीं सीख रहा बॉलीवुड

Maddock Films Upcoming Projects

इन फिल्मों में भेड़िया 2 और स्त्री 3 के अलावा चामुंडा, महा मुंज्या, थामा, शक्ति शालिनी, पहला महायुद्ध और दूसरा महायुद्ध जैसी टोटल 8 फिल्में शामिल हैं जो अगले 4-5 साल के बीच रिलीज़ की जाएँगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

इनमें से स्त्री थी 3 और भेड़िया 2 वो फिल्में हैं जिनका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है. मेकर्स की तरफ से इन दोनों फिल्मों का खुलासा करने के बाद हॉरर-कॉमेडी देखने वाली ऑडियंस काफी खुश है. आपको बता दें इस लिस्ट में से भेड़िया 2, 14 अगस्त 2026 में रिलीज की जाएगी और स्त्री 3, 13 अगस्त 2027 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. वही बाकी फिल्मों की रिलीज डेट आप इनकी ऑफिशल अनाउंसमेंट में देख सकते हैं.

Special Request

दोस्तों, Maddock Supernatural Universe की आने वाली इन सभी फिल्मों में से आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment