Saripodhaa Sanivaaram Hindi Remake में नजर आयेंगे कार्तिक आर्यन, पिछली गलतियों से भी नहीं सीख रहा बॉलीवुड

Saripodhaa Sanivaaram Hindi Remake: इसी साल रिलीज हुई तेलुगु सुपरस्टार नानी की फिल्म सरिपोधा शनिवारम ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई थी. क्रिटिक्स की तरफ से भी इस फिल्म को मिला जुलाई रिस्पांस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म का बजट लगभग 90 करोड रुपए था और फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बिजनेस 100 करोड रुपए के आसपास हुआ था.

कहने का मतलब है बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कामयाब नहीं हो पाई. इन सब इसके बावजूद इस फिल्म का रीमेक हिंदी भाषा में बनाने की प्लानिंग चल रही है. पिछली कई साउथ की रिमेक बॉलीवुड में फ्लॉप रही है और फिर भी बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स साउथ की रीमेक करते ही जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हीं में से एक नाम नानी की फिल्म सरिपोधा सनिवारम का भी है जिसकी रीमेक के बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

Kartik Aaryan may be seen in Saripodhaa Sanivaaram Hindi Remake

हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक सरिपोधा सनिवारम के हिंदी रीमेक के लिए कार्तिक आर्यन से बात की गई है. इतना ही नहीं इस फिल्म के हिंदी रीमेक का टाइटल भी फाइनल कर लिया गया है. बताया जा रहा है यह फिल्म सैटरडे स्टार नाम से बनाई जाएगी. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नानी की फिल्म सरिपोधा सनिवारम को तेलुगु लैंग्वेज के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कनाडा लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज किया गया था. इन सबके अलावा यह फिल्म सभी लैंग्वेज में ओटीपी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी अवेलेबल है. इन सबके बावजूद बॉलीवुड इसका रीमेक हिंदी में बनाने की प्लानिंग कर रहा है.

Saripodhaa Sanivaaram Movie Review in Hindi

अब यह समझना मुश्किल है कि सरिपोधा सनिवारम फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा जरूर था लेकिन फिर भी यह फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई. इन सबके बावजूद इसका रीमेक बॉलीवुड वाले क्यों बना रहे हैं. जबकि इससे पहले बॉलीवुड में कई रीमेक फिल्में सफल नहीं हो पाई है. बल्कि कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म शहजादा भी अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की रीमेक थी. ये फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इन सब के अलावा अक्षय कुमार भी ऐसे कई एक्सपेरिमेंट में फेल हो चुके हैं.

Special Request:

दोस्तों, Saripodhaa Sanivaaram Hindi Remake को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment