Jawan Trailer Review in Hindi: आते ही छा गया जवान का ट्रेलर, क्या ये फिल्म तोड़ेगी Pathaan का रिकॉर्ड?
Jawan Trailer Review in Hindi: आखिरकार शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान का ट्रेलर आज रिलीज़ हो ही गया. फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का टाइम से इंतजार कर रहे थे और वैसे भी फिल्म को रिलीज़ होने में कुल 7 दिन ही बाकी हैं लेकिन शाहरुख़ के मन में ऐसा क्या चल रहा है कि उन्होंने फिल्म का ट्रेलर इतनी लेट क्यों रिलीज़ किया? खैर ये तो बाद में पता चलेगा लेकिन ट्रेलर देखकर साफ जाहिर है कि पठान के बाद शाहरुख़ अपनी सभी फ्लॉप फिल्मों का बदला लेने के मूड में हैं.
Jawan Trailer Trending on Social Media
जवान फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही फैंस की जुबान पर आ गया है. यूट्यूब हो, फेसबुक या फिफ्र ट्विटर और इन्स्टाग्राम सभी पर ये ट्रेलर ट्रेंडिंग में है. इतना ही नहीं ट्रेलर को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिल रहा है. सभी का कहना है कि ये फिल्म शाहरुख़ की पिछली फिल्म पठान का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकती है.
धमाकेदार है जवान का ट्रेलर
फ़िल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा योगी बाबू, सान्या मल्होत्रा और प्रिया मणि जैसे कई सितारे नजर आये हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है जिसमे एक्शन, रोमांस और देशभक्ति जैसे कई सीन देखने को मिले हैं. मतलब साफ है कि पठान की तरह ये भी एक मसाला एक्शन फिल्म होने वाली है.
ट्रेलर के बारे में और बात करें तो इसकी शुरुआत होती है शाहरुख खान की दमदार आवाज के साथ और साथ में एक डायलॉग भी सुनने को मिलता है. शाहरुख़ कहते नजर आये हैं, ‘एक राजा था, एक के बाद एक जंग हारता गया. भूखा प्यासा, गुर्राता जंगल में…बहुत गुस्से में था.’ इतना ही नहीं ट्रेलर में शाहरुख़ एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग अवतार में नजर आये हैं. इसलिए ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में इनका डबल या फिर ट्रिपल रोल भी हो सकता है.
Jawan Storyline in Hindi
वैस्से ट्रेलर देखकर फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है लेकिन फिर भी ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कहानी देश को बचाने को लेकर है. फिल्म में काली (विजय सेतुपति) है जोकि हथियार डीलर है. लेकिन इस बार हीरो का अंदाज कुछ अलग ही नजर आ रहा है. ट्रेलर में शाहरुख खान के दो अलग-अलग रूप देखने को मिले हैं.
हालांकि दोनों हीरो हैं या फिर कोई विलेन ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. क्योंकि फिल्म के टीज़र के साथ-साथ अब इसके ट्रेलर भी दिखाया गया है कि शाहरुख़ खान मेट्रो ट्रेन को हाइजैक करते हैं तो इसमें भी कोई ट्विस्ट जरूर देखने को मिल सकता है. इतना ही नहीं फिल्म में दोनों बाप बेटे के किरदार में भी नजर आ सकते हैं. क्योंकि ट्रेलर में भी कुछ ऐसी ही हिंट मिली है.

क्या जवान तोड़ेगी पठान का रिकॉर्ड?
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कई सालों बाद शाहरुख़ खान की पिछली कई फ़िल्में लगातार फ्लॉप रही थीं जबकि पठान बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई थी लेकिन अब जवान का ट्रेलर देखने के बाद सभी का कहना है कि ये पठान का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकती है? वैसे जवान 7 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है.
वैसे भी फिल्म के डायरेक्टर Atlee हैं जो Tamil सुपरस्टार Vijay के साथ कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके हैं. इसलिए जवान से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं. इन सब के अलावा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जवान फिल्म में विजय का भी एक छोटा सा कैमियो देखने को मिलेगा जोकि शाहरुख़ के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Jawan Trailer देखा है तो बताइये ये ट्रेलर आपको कैसा लगा? क्या जवान शाहरुख़ खान की पिछली फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.