Indian 2 Movie Review in Hindi: ऑडियंस हुई निराश, 28 साल पहले के कांसेप्ट में ही उलझे शंकर

Indian 2 Movie Review in Hindi: लगभग 28 साल पहले यानि कि साल 1996 में तमिल फिल्म इंडियन (Indian) रिलीज़ हुई थी जिसमे कमल हासन लीड रोल में थे और फिल्म का डायरेक्शन किया था शंकर ने. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही. इतना ही नहीं समय रहते फिल्म ऑडियंस के बीच इतनी पॉपुलर हुई कि इसे साउथ इंडिया के अलावा नार्थ इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी खूब पसंद किया गया.

Indian 2 Movie Star Cast

अब करीब 28 साल बाद फिर से वही मेकर्स तैयार हैं इस फिल्म का सीक्वल (इंडियन 2 – Indian 2) दर्शकों के सामने लेकर. फिल्म के डायरेक्शन और मेन लीड हीरो वहीँ हैं लेकिन इस बार स्टार कास्ट में कुछ बदलाव किये गए हैं. इस बार कमल हासन के अलावा फिल्म में में और भी कई प्रतिभाशाली सितारों को जगह दी गई है. इनमे काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा, विवेक, नेदुमुदी वेणु और एसजे सूर्या जैसे कई टेलेंटेड एक्टर्स नजर आये हैं.

Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25 indian 2

Sarfira Box Office Prediction Day 1: पहले दिन इतने करोड़ कमा सकती है अक्षय की सरफिरा

Indian 2 Movie Storyline in Hindi – हिन्दुस्तानी 2 फिल्म की कहानी

जिन लोगों ने कमल हासन की फिल्म इंडियन देखी है तो हम कहना चाहेंगे कि इसका सीक्वल इंडियन 2 भी लगभग वैसा ही है. बस फर्क है तो नए विलेन और कमल हासन के साथ नए सितारों का. फिल्म में कमल हासन (Kamal Haasan) साहब ने सेनापति की भूमिका निभाई जोकि हमें इंडियन में देखने को मिली थी. सेनापति एक सतर्क स्वतंत्रता सेनानी है जोकि भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है और इसके लिए वो कानून अपने हाथों में ले लेता है.

पहली फिल्म इंडियन में देखा था कि सेनापति मार्शल आर्ट कौशल में निपुण है और मजबूत नैतिक दिशा-निर्देश वाला एक बुजुर्ग व्यक्ति है. ऐसे में जब सिस्टम सही से काम नहीं करता तो उसे सुधारने के लिए समाज को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए वो कमान अपने हाटों में ले लेता है. बाकी वो ये सब कैसे करता है? ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

देखिये हिंदुस्तानी 2 फिल्म का ट्रेलर हिंदी में

Vikram’s Thangalaan Trailer Out Now: KGF से भी पुरानी है तंगलान की कहानी, इन 3 बड़ी फिल्मों से होगी कड़ी टक्कर

Indian 2 Movie Review in Hindi

जब से इंडियन 2 की घोषणा हुई है तभी से ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन क्या सच में ये फिल्म उतनी अच्छी है जितना कि ऑडियंस को इससे उम्मीद है. दरअसल, इस बार डायरेक्टर शंकर ऑडियंस के दिल को नहीं छू पाए हैं. फिल्म में कई जगह नयापन जरूर है लेकिन कांसेप्ट वही है जो हम इससे पहले कई फिल्मों में देख चुके हैं.

बल्कि इससे पहले इंडियन में भी हम कुछ इस तरह का कांसेप्ट पहले ही देख चुके हैं. बाकी अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर सिंह के अलावा भी अब से पहले इस तरह की कई फिल्में बन चुकी हैं. हाँ इतना जरूर है कि इतनी उम्र होने के बावजूद कमल हासन ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और फिल्म में वो कहीं पर भी कमजोर नजर नहीं आये हैं. साथ ही फिल्म में इन्हें कई अलग-अलग गेटअप भी देखा गया है जोकि ऑडियंस को काफी पसंद आ सकते हैं.

Filmi FryDay की तरफ से हिंदुस्तानी 2 (Indian 2) को मिलते हैं 3/5 स्टार. अगर आप कमल हासन के फैन हैं तो आप ये फिल्म जरूर देखेंगे लेकिन फिल्म की लेंथ करीब 3 घंटे है तो इसलिए कई जगह ये आपको बोर भी कर सकती है और आपको कई जगह ऐसा भी लगेगा कि ऐसा कुछ हमने पहले भी कहीं देखा है. बाकी फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक है. अगर आपके पास समय है और आप पुराने कंटेंट से काम चला लेते हैं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं.

Upcoming Bollywood Remakes akshay kumar and suriya Soorarai Pottru Remake Sarfira

अक्षय की फिल्म सरफिरा से है टक्कर

आपको जानकारी के लिए ये भी बता दें कि कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 के साथ अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा भी रिलीज़ हुई है. जहाँ इंडियन 2 एक सीक्वल है जोकि तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु और हिंदी में भी एक ही साथ रिलीज़ हुई है. वहीं दूसरी ओर सरफिरा, सूर्या की तमिल फिल्म Soorarai Pottru की रीमेक है. दोनों का कंटेंट अलग-अलग है लेकिन देखना होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती है.

Special Request:

अगर आपने हिंदुस्तानी 2 (Indian 2) फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? आपके हिसाब से इंडियन 2 बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? इस बारे में भी आप अपनी राय दे सकते हैं. जानकारी पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरूर करें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment