Chiyaan Vikram’s Much Awaited Thangalaan Official Trailer Out: Watch Now
Thangalaan Trailer Out Now: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और अपनी यूनिक फिल्मों के लिए अलग पहचान बनाने वाले चियान विक्रम अपनी एक और नई फिल्म को लेकर दर्शकों के सामने तैयार हैं. आज विकम की मच अवेटेड फिल्मों में से एक तंगलान का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. कुछ टाइम पहले इस फिल्म का टीज़र लांच किया गया था जिसे देखने के बाद ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी क्रेज बना हुआ था. अब जब फिल्म का ट्रेलर आ चुका है तो आइये जानते हैं कि इस ट्रेलर में आखिर ऐसा क्या है जिसकी वजह से इसकी चर्चा जोरों पर है.
देखा जाए तो तंगलान का ट्रेलर पूरी तरह से जबरदस्त और रहस्यमयी घटनाओं पर आधारित है. फिल्म के लिए ऑडियंस पहले से ही काफी एक्साइटेड थी लेकिन अब ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ये नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गया है. ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि चियान विक्रम ने अपनी बॉडी पर खूब काम किया है और उनकी शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिली है और वैसे भी वो इसी के लिए ही जाने भी जाते हैं.
Sethu Movie Remake: Interesting Facts about Sethu Movie & It’s All 5 Remake
KGF से भी पुरानी है विक्रम की तंगलान की कहानी
तंगलान फिल्म के ट्रेलर में हमें रहस्य और जादू से भरी दुनिया दिखाई गई है. इस तरह की कहानी पहले कभी नहीं देखी गई है. लेकिन ट्रेलर देखकर इसकी कुछ झलक Kannada फिल्म KGF से मिलती जुलती जरूर दिखाई देगी. क्योंकि KGF की भी कहानी गोल्ड के इर्दगिर्द घूमती है जबकि तंगलान में काफी कुछ ऐसा ही दिखाया है.
Thangalaan Trailer Out Now
‘तंगलान’ भी आपको एक अलग दुनिया में ले जाएगी लेकिन फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स यानि कि (KFG) के असल इतिहास के बारे में ही है. 200 सालों से भी पहले, अंग्रेजों ने KGF माइन की खोज की और अपने फायदे के लिए उसका इस्तेमाल किया. हालांकि KGF और तंगलान दोनों ही फिल्मों में सभी लोग सोने की खदान के लिए पागल हैं लेकिन इस तंगलान में एक ट्विस्ट है. इसमें एक रहस्यमयी शक्ति है और गोल्ड पाने से पहले लोगों को उस शक्ति का सामना करना है.
15 अगस्त के मौके पर 5 भाषाओं में होगी रिलीज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विक्रम स्टारिंग ‘तंगलान’ इसी साल 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ की जाएगी. फिल्म तमिल भाषा के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी एक ही साथ रिलीज़ की जाएगी. वैसे इसी हफ्ते तेलुगु फिल्म डबल इस्मार्ट, बॉलीवुड की वेदा और स्त्री 2 भी रिलीज़ होने वाली हैं जिनकी रिलीज़ डेट पहले से ही फिक्स है. अब देखना होगा ऐसे में विक्रम की फिल्म तंगलान कितनी कमाई कर पाती है?
Special Request
दोस्तों, आपको विक्रम की फिल्म तंगलान का ट्रेलर कैसा लगा? साथ ही तंगलान, वेदा, स्त्री 2 और डबल इस्मार्ट में से कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? उस बारे में भी आप अपनी राय दे सकते हैं. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.