Sarfira Box Office Prediction Day 1: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सरफिरा को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म इसी महीने 12 जुलाई को रिलीज़ होने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर ट्रेड जानकारों की तरफ से आंकड़े आने शुरू हो गए हैं जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है.
इस तमिल फिल्म की रीमेक है सरफिरा
साथ ही आपको ये भी बताते चलें कि सरफिरा साल 2020 में रिलीज़ होने वाली सूर्या स्टारिंग तमिल फिल्म Soorarai Pottru की ऑफिसियल रीमेक है. Soorarai Pottru ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और ढेर सारे अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. इतना ही नहीं फिल्म को उस साल नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया. खैर देखना होगा कि अक्षय की फिल्म सरफिरा ऑडियंस को कितना पसंद आती है.
इन सब के अलावा आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि तमिल फिल्म Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक सरफिरा में सूर्या भी कैमियो करते नजर आयेंगे. साथ ही सरफिरा फिल्म का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगड़ा ने ही किया है.
Sarfira Box Office Prediction Day 1
अगर अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन के बारे में बात करें तो ट्रेड जानकारों का मानना है कि ये फिल्म पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5-6 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर सकती है. वैसे देखा जाए तो अक्षय की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई. जिनमे से कई फिल्में रीमेक ही थीं. लेकिन इन सब के बावजूद अक्षय रीमेक बनने से पीछे नहीं हट रहे.

इतना ही नहीं सरफिरा फिल्म की हाइप भी ऑडियंस के बीच काफी कम है. ऐसे में ऑडियंस को थियेटरों तक ले जाना फिल्म के लिए काफी मुश्किल टास्क लग रहा है. सरफिरा होगा कि अक्षय के करियर को नई दिशा दे पाती है या फिर इस फिल्म का नतीजा वही निकलेगा.
Special Request
आपके हिसाब से सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? साथ ही क्या अक्षय को अब ओरिजिनल कंटेंट पर ध्यान नहीं देना चाहिए? इस बारे में भी आप अपनी राय दे सकते हैं.