Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster: नए पोस्टर के साथ OTT प्लेटफॉर्म का भी हुआ खुलासा, जानिए

Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster Out & OTT Platform also Revealed

Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster: भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म भूल भुलैया 3 इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जा रही है. कुछ टाइम पहले यह अनुमान था कि इस फिल्म की रिलीज डेट आगेई या पीछे हो सकती है. क्योंकि इसी दिवाली के मौके पर अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज होगी लेकिन दोनों फिल्मों के मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदलने को तैयार नहीं है.

इस दिवाली अजय देवगन और कार्तिक आर्यन होंगे आमने सामने

इसलिए इस साल दिवाली के मौके पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच एक बड़ा क्लैश होने वाला है.

Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25 bhool bhulaiyaa 3

GOAT Box Office Collection: इस जादुई आंकड़े के बेहद करीब है विजय की फिल्म गोट लेकिन लियो से रह गई पीछे

Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster Out

हाल ही में भूलभुलैया 3 के मेकर्स ने इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी जारी किया है. इस पोस्टर में एक दरवाजा दिखाया गया है और उस पर एक ताला भी लटका हुआ है और इस दरवाजे पर 3 भी लिखा हुआ है और ताले के साथ-साथ दरवाजा भी तंत्र-मंत्र के धागे से बंधा हुआ नजर आ रहा है. यानि कि इस पोस्टर के रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

दर्शकों को पसंद आई थी भूल भुलैया

गौरतलब है की इस सीरीज की पहली फिल्म भूल भुलैया का डायरेक्शन प्रियदर्शन साहब ने किया था और इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे. उस टाइम पर यह फिल्म ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर रही और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इसके बाद अनीस बज्मी साहब ने इस फिल्म का सीक्वल भूल भुलैया 2 बनाया जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर काफी हद तक कामयाब रही.

Jr NTR की Devara ने विदेशों में मचाई धूम, Prabhas के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय अभिनेता

अब इस फिल्म का दूसरा सीक्वल यानी कि भूल भुलैया 3 बनाया जा रहा है जिसमें कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और तब्बू को भी देखा जाएगा.

भूल भुलैया 3 के OTT प्लेटफॉर्म का हुआ खुलासा

खैर यह तो रही फिल्म के बारे में और इसके नए पोस्टर के बारे में जानकारी. अब इस नई पोस्टर के साथ-साथ भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने इस फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में भी जानकारी दे दी है. दरअसल इस पोस्टर में दिखाया गया है कि यह फिल्म थियेटर रिलीज के बाद कौन से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी? जी हां आप इस पोस्टर में देख सकते हैं की मेकर्स ने नेटफ्लिक्स वाला लोगो लगाया हुआ है तो जाहिर सी बात है कि थियेटर रिलीज के बाद यह फिल्म हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती है.

Special Request

दोस्तों, भूल भुलैया 3 को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster: नए पोस्टर के साथ OTT प्लेटफॉर्म का भी हुआ खुलासा, जानिए”

Leave a Comment