GOAT Box Office Collection: इस जादुई आंकड़े के बेहद करीब है विजय की फिल्म गोट लेकिन लियो से रह गई पीछे

Thalapathy Vijay’s GOAT Box Office Collection Report – Worldwide

GOAT Box Office Collection: इस महीने 5 सितंबर को तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म गोट (GOAT) रिलीज हुई थी. हालांकि इस फिल्म से सभी को उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करेगी लेकिन फिल्म उन सभी उम्मीदों पर उतनी खरीद नहीं उतर पाई. लेकिन यह फिल्म अभी भी इंडिया के अलावा विदेशॉन में भी कई थिएटरों में टिकी हुई है. इसलिए ऐसा कह सकते हैं कि फिल्म की अभी कमाई जारी है.

इस जादुई आंकड़े के बेहद करीब है विजय की फिल्म गोट

इंडिया में इस फिल्म ने भले ही ज्यादा अच्छी कमाई ना की हो लेकिन विदेशों में यह फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 447 करोड रुपए का बिजनेस कर लिया है. इसी हिसाब से देखा जाए तो यह फिल्म कल यानी की 26 सितंबर तक अपना 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

Jr NTR की Devara ने विदेशों में मचाई धूम, Prabhas के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय अभिनेता

लियो से पीछे रह गई गोट

वैसे देखा जाए तो तलापति विजय की फैन फॉलोइंग इंडिया के अलावा विदेशों में भी काफी अच्छी है. यही वजह है कि उनकी फिल्में वर्ल्डवाइड काफी अच्छी कमाई कर जाती है. उनकी पिछली फिल्म लियो भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी जिसने वर्ल्डवाइड 600 करोड रुपए से भी ज्यादा का बिजनेस किया था. हालांकि गोट के लिए लियो का कलेक्शन पार करना बिल्कुल नामुमकिन के बराबर लग रहा है.

थलापति विजय की आने वाली फिल्में – Thalapathy Vijay Upcoming Movies

Vijay GOAT Movie Review in Hindi

Thalapathy Vijay Remake Movies: हॉलीवुड और बॉलीवुड की रीमेक हैं विजय की ये पॉपुलर फिल्में

इन सबके अलावा आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दूं कि थलापति विजय के पास एक और फिल्म पाइपलाइन में है. फिलहाल इस फिल्म का टाइटल थलापति 69 ही है. क्योंकि अभी तक इसका ओरिजिनल टाइटल रिवील नहीं किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए विजय ने 275 करोड रुपए की भारी रकम वसूल की है जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. बताया जा रहा है कि इससे पहले इतनी बड़ी मोटी रकम फिल्म इंडस्ट्री में किसी एक्टर को नहीं मिली है.

इन सबके अलावा मीडिया में यह भी खबरें हैं कि थलापति विजय फिल्मों से संन्यास ले रहे हैं और हो ना हो कि थलापति 69 उनके करियर की आखिरी फिल्म हो. क्योंकि इस फिल्म के बाद से वह नई फिल्में साइन करना बंद कर रहे हैं. खैर देखना होगा कि विजय की ये आखिरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकार्ड्स कायम करती है?

Special Request

दोस्तों, क्या विजय का फिल्मों से अभी सन्यास लेने का फैसला सही है? कमेन्ट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment