Madhuri Dixit in Bhool Bhulaiyaa 3: भूत बनकर डराएँगी माधुरी, निभाएंगी अहम किरदार

विद्या के साथ माधुरी बनेंगी भूत, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Madhuri Dixit in Bhool Bhulaiyaa 3: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर चर्चा में हैं. जोकि साल 2007 में आई भूल भुलैया का दूसरा सीक्वल होगी. भूल भुलैया 3 में भी सेकंड पार्ट की तरह कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आयेंगे. मेकर्स की तरफ से भूल भुलैया 3 को लेकर पहले ही अनाउंसमेंट की जा चुकी है. फिल्म को लेकर फर्स्ट लुक टीज़र भी जारी किया गया था जिसमे कार्तिक आर्यन नजर आये थे.

Bhool Bhulaiyaa 3 Star Cast

भूल भुलैया 3 को टी-सीरीज के अंडर बनाया जा रहा है और फिल्म को सेकंड पार्ट की तरह अनीस बज्मी ही डायरेक्ट कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन के अलावा फिल्म में तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी नजर आएँगी. इन सब के अलावा फिल में राजपाल यादव, बोमन ईरानी, नसीरुद्दीन शाह जैसे और भी कई सितारों का नाम शामिल है. इतना ही नहीं अब इस फिल्म में एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ने की ख़बरें आ रही हैं.

Maidaan vs BMCM: Akshay की फिर बढ़ी मुश्किलें, Ajay की मैदान का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time kartik aaryan bhool bhulaiyaa 2

Madhuri Dixit in Bhool Bhulaiyaa 3

जी हाँ हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित से बात की गई है और उन्होंने इसके लिए हाँ भी कर दी है. माधुरी के रोल के बारे में भी बताया गया ही कि वो इस फिल्म में घोस्ट बनेंगी. हालाँकि माधुरी ने अपने करियर में पहले कभी ऐसा किरदार नहीं किया है. अब देखना होगा कि माधुरी को एक भूत के रोल में देखकर ऑडियंस कितना खुश होती है. वैसे माधुरी जल्दी भूल भुलैया 3 की कास्ट को ज्वाइन करेंगी और अपने हिस्से की शूटिंग कम्पलीट करेंगी.

इस साल दिवाली पर होगी रिलीज़

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भूल भुलैया 3 के मेकर्स इसकी रिलीज़ डेट को लेकर पहले ही ऐलान कर चुके हैं. जी हाँ, भूल भुलैया 3 इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ की जाएगी. जैसा कि हमने बताया कि ये भूल भुलैया सीरीज की तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले रिलीज़ हुई भूल भुलैया और भूल भुलैया 2 ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. ऐसे में उम्मीद है कि ये तीसरा पार्ट भी धमाकेदार होने वाला है.

Kartik Aaryan’s Top 10 Highest Grossing Movies

Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25 bhool bhulaiyaa 3

 

तीसरे पार्ट की शूटिंग जोरों पर है और इसी दौरान की एक झलक कुछ दिन पहले कार्तिक ने शेयर की थी जिसमें वो रुह बाबा के गेटअप में नजर आये थे. इनके साथ फोटो में तृप्ति ब्लैक साड़ी में दिखी थीं. अब फिल्म में माधुरी की एंट्री के बाद ऑडियंस के बीच इसका क्रेज और भी बढ़ गया है.

Special Request

दोस्तों, भूल भुलैया और भूल भुलैया 2 में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई थी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment