Silence 2: The Night Owl Bar Shootout Review in Hindi
Silence 2 Movie Review in Hindi: देश में जब से लॉकडाउन हुआ है तभी से अक्सर फिल्में या वेबसीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होती रहती हैं. पीछे कई सालों से निरंतर बढ़ता ही जा रहा है और लोग इन्हें पसंद भी खूब कर रहे हैं. इन्ही सब को देखते हुए Zee5 पर एक और फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम है साइलेंस 2. फिल्म रिलीज़ हो चुकी है आइये जानते हैं कैसी है ये फिल्म?
Silence 2 Movie Storyline in Hindi
साइलेंस 2 फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इसमें एसीपी अविनाश वर्मा की कहानी दिखाई गई है जोकि पुलिस विभाग में एसीपी है. अविनाश को तीन पुलिस इंस्पेक्टर और एक हवलदार मिला हुआ है जिसमे वो साथ काम करते हैं. अविनाश अपनी बेटी से बहुत प्यार करता और इसी वजह से उससे काफी टाइम तक फोन पर बातें करता रहता है. लेकिन अगर उसके पास कोई केस ऐसा आ जाए जिसमे किसी की बेटी का नाम जुड़ा है तो वो उसे पर्सनली ले लेता है.
कहानी उस समय नया मोड़ लेती है जब कई हत्याओं का मामला सामने आता है. कहानी थोड़ी उलझी हुई है लेकिन डायरेक्टर ने इसे ऑडियंस के साथ बांधे रखने के लिए कोशिश जरूर की है. अविनाश की टीम को मामला सीधा लगता है लेकिन होता नहीं है. इसके अलावा अविनेश भी इसे अपने दूसरे एंगल से देखने की कोशिश करता है तो परिणाम चौंकाने वाला निकलता है. हालांकि फिल्म के बारे में और जानना है तो आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
Pushpa 2 vs Singham Again Clash Cancelled: अल्लू अर्जुन के फैंस खुश लेकिन कार्तिक को लगा झटका
2021 में आई फिल्म का सीक्वल है साइलेंस 2
आप में से काफी लोग ये बात जानते होंगे कि साइलेंस 2 साल 2021 में आई Silence… Can You Hear It? का सीक्वल है. फिल्म का पहला पार्ट ऑडियंस को काफी पसंद आया था. हालांकि पहले पार्ट में भी ऐसा कुछ खास नहीं था कि इसका दूसरा पार्ट बनाया जाए लेकिन फिर भी इसक सीक्वल बनाया गया. इसी के चलते डायरेक्टर ने अपना वही पैटर्न आजमाने की भरपूर कोशिश की है और इसमें वो काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं.
Silence 2 Movie Star Cast
फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें Manoj Bajpayee लीड रोल में हैं जिन्होंने फिल्म में एसीपी अविनाश वर्मा का रोल निभाया है. इनके अलावा फिल्म में Prachi Desai, Sahil Vaid और Vaquar Shaikh भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Silence 2 Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
वैसे तो फिल्म का टॉपिक बेहद ही संजीदा है क्योंकि हॉस्टल में भेज दिए गए बच्चों का शारीरिक उत्पीड़न और अपने घर से ही परेशान बच्चों का मानसिक उद्वेलन जैसे टॉपिक काफी महत्वपूर्ण हैं. लकिन फिल्म की राइटिंग में मेकर्स पूरी तरह चूक गए हैं. परफॉरमेंस वाइज मनोज बाजपेयी कमाल हैं. इनके अलावा बाकी कलाकारों ने भी बेहतर काम किया है.
वैसे देखा जाए तो ये पूरी तरह एक औसत थ्रिलर फिल्म है जोकि कई जगह इंटरेस्टिंग है लेकिन कई जगह आपको बोर भी करेगी. साथ ही फिल्म की लेंथ भी ज्यादा है जिसकी वजह से हो सकता है आप इसे बीच में ही छोड़ दें. इसके अलावा फिल्म में नयापन भी कुछ खास नहीं है. Filmi FryDay की तरफ से साइलेंस 2 को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Silence 2 देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.