साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर – डायरेक्टर की टॉप 10 सुपरहिट जोड़ियाँ
South Indian Actor-Director Jodis: दोस्तों, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स रहे हैं जो अपने फेवरेट डायरेक्टर के साथ काम करना ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी वजह इनकी साथ आईं सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट भी है. साउथ के इन एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ने जब-जब हाथ मिलाया है सिल्वर स्क्रीन पर कई रिकार्ड्स बने हैं.
आज की इस पोस्ट में हम साउथ सिनेमा की उन्ही टॉप 10 एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनकी साथ में की गई मैक्सिमम फिल्में सक्सेसफुल रही हैं. तो चलिए आज का ये सिलिसला शुरू करते हैं.
You can watch video also about South Indian Actor-Director Jodis
10 Greatest South Indian Actor-Director Jodis
1. Rajinikanth – Shankar
लिस्ट में सबसे पहली जोड़ी है Rajinikanth और Shankar की जिन्होंने साथ में मिलकर कई बड़ी फिल्में कीं. यूं तो शंकर ने साउथ के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन इनकी जोड़ी रजनीकांत सर के साथ सबसे ज्यादा पसंद की गई. वैसे तो ये जोड़ी अभी तक सिर्फ 3 फिल्मों में ही साथ में नजर आई है लेकिन इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है.
इन फिल्मों में सबसे पहले नाम आता है फिल्म Sivaji: The Boss का जोकि 2007 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी बनी थी. साथ ही इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे.
सिवाजी के अलावा शंकर और रजनी सर की जोड़ी फिल्म Enthiran और 2.0 में भी नजर आई थीं. ये दोनों फिल्में भी ऑडियंस को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं. बल्कि 2.0 अभी भी तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप पर है.
2. Prabhas – S.S. Rajamouli
लिस्ट में दूसरा नाम है Prabhas और S.S. Rajamouli की जोड़ी का जिनकी जोड़ी हमेशा ही ब्लॉकबस्टर रही है. इन दोनों की जोड़ी पहली बार हमें फिल्म Chatrapathi में नजर आई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. इस फिल्म को कई भाषाओँ में डब भी किया जा चुका है और कई बार रीमेक भी किया जा चुका है.
छत्रपति के अलावा प्रभास और राजामौली की जोड़ी फिल्म बाहुबली में भी नजर आई. बाहुबली सीरीज की 2 फिल्में रिलीज़ हुई और दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. साथ ही दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर
बड़ी ब्लॉकबस्टर रही. इतना ही नहीं बाहुबली 2 तो अभी भी साउथ इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जबकि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की आमिर खान स्टारिंग दंगल के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
3. Ajith Kumar – Siva
एक्टर डायरेक्टर की बेस्ट जोड़ियों की बात हो रही हो और Ajith Kumar और Siva का नाम ना आये ऐसा तो हो नहीं सकता. सिवा ने थाला अजित के लिए कई फिल्में बनाईं हैं और ये लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही हैं.
सिवा ने अजित कुमार के साथ अभी तक टोटल 4 फिल्मों में एक साथ काम किया है और कमाल की बात ये है कि इन चारों फिल्मों के टाइटल V से ही शुरू होते हैं. सबसे पहले इन दोनों की जोड़ी फिल्म Veeram में एक साथ नजर आई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही.
इतना ही नहीं इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस की वजह से इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाये जा चुके हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई सलमान खान स्टारिंग किसी का भाई किसी की जान भी वीरम की ही रीमेक थी.
दोस्तों, वीरम के अलावा अजित कुमार की फिल्म Vedalam, Vivegam और Viswasam का डायरेक्शन भी सिवा ने ही किया था. इनमे विवेगम बॉक्स ऑफिस पर Average रही जबकि वेदालम और विस्वासम बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी.
4. Allu Arjun – Sukumar
South Indian Actor-Director Jodis की लिस्ट में अगली जोड़ी है तेलुगु सिनेमा की सबसे सक्सेसफुल जोड़ियों में से एक Allu Arjun और Sukumar की जोड़ी. 2004 में फिल्म Arya रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में अल्लू अर्जुन नजर आये थे और इस फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने ही किया था. ये सुकुमार के करियर की पहली फिल्म थी जबकि अल्लू अर्जुन के करियर की दूसरी फिल्म थी.
दोस्तों यही फिल्म थी जिसके बाद अल्लू अर्जुन का स्टारडम रातों रात काफी बढ़ गया था. ये फिल्म साउथ इंडिया की बाकि भाषाओँ में डब की गई थी और सभी जगह इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इतना ही नही इस फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. साथ ही Arya 2 नाम से इसका सीक्वल भी बनाया जा चुका है और इसका डायरेक्शन भी सुकुमार ने ही किया था.
इसके बाद सुकुमार ने अल्लू अर्जुन के लिए Pushpa भी बनाई थी जोकि 2021 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster रही. इसके अलावा सुकुमार इसका सीक्वल Pushpa 2 भी बना रहे हैं जो इस साल दिसम्बर में रिलीज़ की जा सकती है.
5. Vijay – Atlee
दोस्तों, अब बात करते हैं तमिल सिनेमा की बेहतरीन जोड़ियों में से एक Vijay और Atlee की जोड़ी के बारे में. एटली के बारे में बात करें तो इन्होने अपने करियर में अभी तक कुल 4 फिल्मों का ही डायरेक्शन किया है जिनमे से 3 फिल्में इन्होने विजय के साथ मिलकर बनाई हैं.
सबसे पहले इन्होने विजय के साथ फिल्म Theri बनाई थी जोकि 2016 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स Rohit Shetty के पास हैं. इस फिल्म में शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार और वरुण धवन में से कोई एक लीड रोल में नजर आ सकता है.
वैसे थेरी के अलावा एटली और विजय ने साथ में मिलकर फिल्म Mersal और Bigil भी बनाई थी. मेर्सल बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही और बिगिल Superhit रही थी.
6. Vikram – Shankar
लिस्ट में अब नाम आता है Vikram और Shankar का. इन दोनों की जोड़ी भी तमिल फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट सक्सेसफुल एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ियों में से एक रही है. शंकर ने विक्रम के साथ सबसे पहले फिल्म Anniyan बनाई थी जो 2005 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में विक्रम ने 3 अलग-अलग करैक्टर प्ले किये थे.
फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि शंकर खुद इस फिल्म का हिंदी रीमेक बना रहे हैं जिसमे लीड रोल में Ranveer Singh नजर आएंगे.
इन सब के अलावा 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म I का डायरेक्शन भी शंकर ने ही किया था जिसमे लीड रोल में विक्रम नजर आये थे. ये फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster हुई थी.
7. Mahesh Babu – Puri Jagannadh
दोस्तों, South Indian Actor-Director Jodis की लिस्ट में अगली जोड़ी है Mahesh Babu और Puri Jagannadh की. इन दोनों की जोड़ी पहली बार 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म Pokiri में नजर आई थी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर All Time Industry Hit साबित हुई.
इतना ही नहीं फिल्म तेलुगु सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी जिसने पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसके अलावा उस साल फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी दिए गए जिनमे से महेश बाबु को फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.
पोकिरी हिंदी में भी डब हुई थी जिसे Tapori Wanted नाम से रिलीज़ किया गया था और हिंदी ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी. इन सब के अलावा पोकिरी की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाए गए और लगभग सभी रीमेक भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रहे.
पोकिरी के अलावा पुरी जगन्नाध ने महेश बाबू के लिए Businessman भी बनाई थी. ये फिल्म 2012 में रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Hit हुई थी.
8. Nandamuri Balakrishna – Boyapati Srinu
दोस्तों, इन सब के अलावा Nandamuri Balakrishna और Boyapati Srinu भी कई प्रोजेक्ट्स में एक साथ काम कर चुके हैं और लगभग सभी फिल्मों में ऑडियंस की तरफ से इन्हें खूब प्यार मिला.
Boyapati Srinu ने नंद्मुरी के लिए सबसे पहले फिल्म Simha बनाई थी. फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही. इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म भी बनी थी. साथ ही इस फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी दिए गये.
सिम्हा के बाद बोयापति, नंद्मुरी के साथ फिल्म Legend और Akhanda भी बना चुके हैं. ये दोनों फिल्में भी ऑडियंस को काफी पसंद आई Blockbuster रही. इतना ही नहीं अखंडा अभी तक नंद्मुरी के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बनी हुई है.
9. Mohanlal – Priyadarshan
लिस्ट में अगली जोड़ी है Mohanlal और Priyadarshan की. प्रियदर्शन साहब ने 80s में अपने फ़िल्मी करियर की शरूआत की थी और अपनी डेब्यू फिल्म में ही इन्होने मोहनलाल सर को लिया. फिल्म थी Poochakkoru Mookkuthi जो रिलीज़ हुई थी 1984 में. ये एक कॉमेडी फिल्म थी जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी.
इतना ही नहीं इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाए गए जिनमे से एक रीमेक Hungama नाम से बॉलीवुड में भी बनाया गया था. इस फिल्म के बाद मोहनलाल और प्रियदर्शन ने साथ में मिलकर कई फिल्में बनाई. इन फिल्मों में Boeing Boeing, Aryan, Chithram, Dhanushkodi, Kilukkam, Minnaram, Kakkakuyil, Geethaanjali और Marakkar: Lion of the Arabian Sea जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
10. Dhanush – Vetrimaaran
दोस्तों, South Indian Actor-Director Jodis की इस लिस्ट में 10वीं और आखिरी जोड़ी है Dhanush और Vetrimaaran की. 2007 में Polladhavan रिलीज़ हुई थी जिसे Vetrimaaran ने ही डायरेक्ट किया था और ये इनके करियर की पहली फिल्म भी थी. फिल्म में लीड रोल में धनुष नजर आये थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी.
इसके बाद वेत्रिमारण ने धनुष के साथ Aadukalam, Vada Chennai और Asuran भी बनाई थी. ये तीनों फिल्में भी ऑडियंस को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही.
Special Request:
दोस्तों, Top 10 Most Successful South Indian Actor-Director Jodis की लिस्ट में से आपका फेवरेट एक्टर कौन है, साथ ही उसकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर भी करें, धन्यवाद.
Wow, incredible weblog structure! How lengthy have you been blogging
for? you make running a blog glance easy. The total glance
of your site is excellent, as neatly as the content! You can see similar
here dobry sklep