अवतार: द लास्ट एयरबेंडर देखने से पहले पढ़ें फुल रिव्यू
Avatar the Last Airbender Review in Hindi: नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली इस साल की मच अवेटेड फैंटेसी-ड्रामा टीवी सीरीज द लास्ट एयरबेंडर 22 फरवरी 2024 से सभी के लिए रिलीज़ कर दी गई है. वैसे रिलीज़ होने से पहले इस सीरीज की हाइप काफी अच्छी थी लेकिन रिलीज़ के बाद क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला है. अब देखना होगा कि टाइम रहते इसे कितनी पॉपुलैरिटी मिलती है.
Avatar the Last Airbender Storyline in Hindi – अवतार: द लास्ट एयरबेंडर की कहानी
वैसे ये सीरीज साल 2005 में आई एनिमेटेड टीवी सीरीज ‘अवतार: द लास्ट एयरबेंडर’ पर ही बेस्ड है और इसके बारे में आपमें से काफी लोग जरूर जानते होंगे. फिर भी इस सीरीज की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि इसमें 4 अलग-अलग एलेमेंट्स दिखाए गये हैं जोकि अपने आप में बेहतर हैं और इन सभी को बैलेंस रखना बहुत जरूरी है ताकि दुनिया सही तरह से चल सके लेकिन एक एलिमेंट ऐसा है जो अपनी हद में नहीं है और अपनी शक्ति का नाजायज फायदा उठाने की कोशिश करता है.
अब अवतार कैसे सब कुछ बैलेंस करेगा यही सब इस सीरीज में देखने को मिलेगा. वैसे इस सीरीज की कहानी केवल एक ही आदमी, यानी ‘अवतार’ के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आती है. सभी जानते हैं कि अवतार एक शक्तिशाली बेंडर है जिसका जन्म धरती की रक्षा करने के लिए हुआ है. दुनिया को बचाने की यात्रा में वो अपनी शक्तियों को पहचानता है और नई शक्तियों को खोजता है.
Is Bade Miyan Chote Miyan Remake of Outside the Wire? फिल्म का पोस्टर हुआ वायरल
Avatar the Last Airbender Complete Episodes
जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि अवतार द लास्ट एयरबेंडर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गई है. अगर इसके सभी एपिसोड के बारे में बात करें तो इसमें कुल 8 एपिसोड हैं. इनमे पहले एपिसोड ‘आंग’ से लेकर ‘लेजेंड्स’ पर ये सीरीज ख़त्म होती है. इन सबके अलावा हर एक एपिसोड लगभग 1 घंटे का है. मजे की बात ये है कि नेटफ्लिक्स ने ये सभी एपिसोड एक ही साथ रिलीज़ कर दिए हैं.
इसलिए अगर आप चाहें तो इस सीरीज को एक ही बार में ख़त्म कर सकते हैं. लेकिन इसमें आपको करीब 8 घंटे का समय देना होगा.
Watch Avatar the Last Airbender Full Trailer
Avatar the Last Airbender Review in Hindi by Filmi FryDay
साफ़ शब्दों में कहें तो इस सीरीज के ट्रेलर के बाद जो लोगों को उम्मीद थी ये सीरीज उतनी बेहतर नहीं निकली है. एपिसोड ख़त्म होते-होते हमेशा ऐसा एहसास होता है कि हमने इस तरह की कहने पहले भी देखी है और ये सच भी है. इस तरह के एडवेंचर जर्नी और जादुई फिल्मों में अक्सर एक जैसी ही कहानी देखने को मिलती है और इस बार नेटफ्लिक्स भी कुछ नया नहीं कर पाया है. हमेशा की तरह वही कहानी कि दुनिया ख़त्म होने वाली है और एक मसीहा आकर बचा लेता है.
सबसे बड़ी बात अगर सोचते हैं कि सिर्फ 8 घंटे में आप ये सीरीज ख़त्म कर देंगे तो ये भी सच नहीं है. क्योंकि ये सीरीज ऐसे मुकाम पर एंड की गई है कि इसके और भी कई सीजन भविष्य में बनाए जा सकते हैं. खैर, इतना जरूर है कि अगर आप एडवेंचर, फैंटेसी और जादुई फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ये सीरीज आपको निराश भी नहीं करेगी.
अगर आपके पास समय है तो आप इसे निश्चिंत हो कर देखिये. हम इतना भी कहेंगे कि इस सीरीज को देखते समय आपको एक नई दुनिया का एहसास जरूर होगा. वैसे Filmi FryDay की तरफ से Avatar the Last Airbender को मिलते हैं 3/5 स्टार.
Article 370 Movie Review in Hindi: कहानी कमजोर पर Yami Gautam की शानदार एक्टिंग ने संभाला
Avatar the Last Airbender Star Cast – अवतार: द लास्ट एयरबेंडर स्टार कास्ट
अवतार: द लास्ट एयरबेंडर की स्टार कास्ट के बारे में बारे में बात करें इस सीरीज में Gordon Cormier सीरीज के लीड हीरो अवतार के रोल में नजर आये हैं. इनके अलावा इसमें Kiawentiio, Ian Ousley, Dallas Liu, Paul Sun-Hyung Lee, Ken Leung और Daniel Dae Kim जैसे सितारे में नजर आये हैं. सभी ने अपनी-अपनी जगह बेहतर काम किया है. साथ ही सीरीज में दिखाया गया ग्राफिक्स और वीऍफ़एक्स भी काफी बेहतरीन है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Avatar the Last Airbender के सभी एपिसोड देख लिए हैं तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.