क्या इस हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है बड़े मियां छोटे मियां?
Is Bade Miyan Chote Miyan Remake of Outside the Wire: साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम किये. अब साल 2024 की भी शुरुआत हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी ऐसी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की हो. वैसे इस साल कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं जिनसे सभी को काफी उम्मीदें हैं.
अप्रैल में रिलीज़ होगी बड़े मियां छोटे मियां
इस साल वैसे तो कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं लेकिन इनमे से एक फिल्म है बड़े मियां छोटे मियां जोकि इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) लीड रोल में नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने किया है.
फिल्म के कई पोस्टर अभी तक रिलीज़ किये जा चुके हैं साथ ही इसका टीज़र भी रिलीज़ किया जा चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. वैसे इस फिल्म की रिलीज़ डेट 10 अप्रैल 2024 फाइनल की गई है जोकि ईद के मौके पर रिलीज़ की जाएगी.
Akshay Kumar Remake Movies: साउथ की रीमेक हैं अक्षय कुमार की ये 10 सुपरहिट फिल्में
Is Bade Miyan Chote Miyan Remake of Outside the Wire?
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज़ कर दिया गया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि ये फिल्म रीमेक होगी. जी हां, आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ओरिजिनल नहीं बल्कि रीमेक होगी.
फिल्म का पोस्टर हुआ वायरल
दरअसल पिछले 1-2 दिनों से सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर काफी वायरल हो रहा है जिसमे बताया गया है कि ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म Outside the Wire से कॉपी की गई है. बड़े मियां छोटे मियां फिल्म के पोस्टर के साथ हॉलीवुड फिल्म आउटसाइड द वायर का पोस्टर भी शेयर किया जा रहा है और लोग कह रहे हैं कि ये फिल्म भी रीमेक निकली.
हालांकि फिल्म को रिलीज़ होने में अभी काफी टाइम है लेकिन फिर भी ये न्यूज़ सोशल मीडिया पर जमकर फैलाई जा रही है. हालांकि फिल्म की रिलीज़ से पहले इस बारे में कोई भी टिपण्णी करना जल्दबाजी होगी. इसलिए सही यही रहेगा कि हम सभी को इसका इंतजार करना चाहिए और फिल्म की रिलीज़ के बाद ही इस बारे में बात की जाये तो बेहतर होगा.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Bade Miyan Chote Miyan फिल्म का टीज़र देखा है तो बताइये आपको ये टीज़र कैसा लगा? आपके हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.