Kannappa: तेलुगु फिल्म कन्नप्पा आने वाली मच अवेटेड फिल्मों में से एक है जो की भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित होगी. फिल्म का डायरेक्शन मुकेश कुमार सिंह कर रहे हैं और फिल्म में विष्णु मंचू मेन रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में और भी कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं जिनकी अनाउंसमेंट पहले ही चुकी है.
Kannappa से Prabhas की झलक आई सामने
हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा प्रभास का एक लुक सामने आया है. हालांकि प्रभास का पूरा चेहरा तो नहीं दिखाया गया है लेकिन इस फर्स्ट लुक के रिलीज होने के बाद से ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज और भी बढ़ गया है. आपको बता दे प्रभास का पूरे फेस वाला फर्स्ट लुक पोस्टर 3 फरवरी 2025 में रिलीज किया जाना है.
Here’s a glimpse of the Darling-Rebel Star ‘𝐏𝐫𝐚𝐛𝐡𝐚𝐬’ in #Kannappa!🌟 🎬Experience the beginning of an epic journey, and don’t miss the full reveal on 3rd February. Stay tuned for more updates! 🙌 #Prabhas #HarHarMahadevॐ@themohanbabu @iVishnuManchu @Mohanlal #Prabhas… pic.twitter.com/ujJMFf93W8
— Kannappa The Movie (@kannappamovie) January 27, 2025
Sky Force से पहले इन फिल्मों में भी दिखी Akshay Kumar की देशभक्ति, दर्शकों को आई खूब पसंद
अक्षय कुमार भी आएंगे नजर
प्रभास से पहले फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया था जिसमें अक्षय कुमार को भगवान शिव के अवतार में देखा गया था और अक्षय कुमार का लुक भी ऑडियंस को काफी पसंद आया था.
View this post on Instagram
Thalapathy 69 अब है Jana Nayagan, विजय की आखिरी फिल्म जन नायगन का फर्स्ट लुक जारी
कन्नप्पा फिल्म के बारे में
कन्नप्पा फिल्म के बारे में बात करें तो यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़े बजट वाली फिल्मों में से एक है जिसकी रिलीज डेट 25 अप्रैल 2025 फाइनल की गई है. बताया जा रहा है यह फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, कन्नडा, मलयालम, हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज की जाएगी.
कन्नप्पा स्टार कास्ट
गौरतलब है की फिल्म में विष्णु मंचू मेन रोल में हैं. अक्षय कुमार और प्रभास के अलावा फिल्म में मोहन बाबू, आर शरतकुमार, अर्पिता रमांका, कौशल मंदा, देवराज, राहुल माधव, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि, प्रीति मुकुंदन, रघु बाबू और मधु जैसे और भी कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं फिल्म में मोहनलाल और काजल अग्रवाल भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे.
Special Request
दोस्तों, Kannappa फिल्म को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.