Sky Force से पहले इन फिल्मों में भी दिखी Akshay Kumar की देशभक्ति, दर्शकों को आई खूब पसंद

Sky Force: बीते शुक्रवार यानि कि 24 जनवरी 2025 में अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को सभी जगह से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म ने पहले 2 दिनों में काफी अच्छी कमाई कर ली है और उम्मीद की जा रही है कि स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर आगे भी अच्छी कमाई कर करेगी.

Sky Force Trailer

वैसे स्काई फोर्स से पहले भी अक्षय कुमार कई देशभक्ति वाली फिल्में कर चुके हैं जिन्हें ऑडियंस ने खूब पसंद किया. कुछ चुनिंदा फिल्में इस लिस्ट में दी गई हैं.

Akshay Kumar Best Patriotic Movies before Sky Force

Holiday: A Soldier is never off duty (2014)

साल 2014 में फिल्म हॉलीडे रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले किया था. यह उस दौरान की फिल्म थी जब अक्षय कुमार का कैरियर टॉप पर था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. हालांकि यह फिल्म तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म थुप्पाक्की की ऑफिसियल रीमेक थी.

Kesari (2019)

2019 में रिलीज हुई फिल्म केसरी आप सभी को जरूर याद होगी. यह फिल्म सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित थी जिसमें अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को कामयाबी मिली थी.

Sky Force Movie Review in Hindi: हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स

Mission Mangal (2019)

लिस्ट में मिशन मंगल का भी नाम शामिल है. यह फिल्म 2019 में ही रिलीज की गई थी. अक्षय कुमार ने फिल्म में इसरो के एक वैज्ञानिक राकेश धवन वाला रोल प्ले किया था. हालांकि फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हाड़ी, तापसी पन्नू और शरमन जोशी जैसे और भी कई सितारे नजर आए लेकिन अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस ऑडियंस को काफी पसंद आई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी.

Gold (2018)

लिस्ट में एक नाम फिल्म गोल्ड का भी है जो की 1948 के ओलंपिक को लेकर बनाई गई थी. फिल्मे अक्षय कुमार ने एक बंगाली हॉकी कोच की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.

Airlift (2016)

2016 में एयरलिफ्ट रिलीज की गई जोकि एक रियल लाइफ इवेंट पर बेस्ड थी. फिल्म में अक्षय कुमार ने एक ऐसे इंडियन बिजनेसमैन का किरदार निभाया था जो की कुवैत में फंसे लोगों को वहां से निकालता है. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी.

Baby (2015)

2015 में आई फिल्म बेबी को कैसे भुलाया जा सकता है. इस फिल्म की पृष्ठभूमि आतंकवाद के खिलाफ दिखाई गई थी जिसका डायरेक्शन नीरज पांडे ने किया था. अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की.

Special Request

दोस्तों, Sky Force से पहले अक्षय कुमार की इन सभी फिल्मों में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment