साउथ की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी कंचना की अगली कड़ी के लिए हो ज आइये तैयार
Kanchana 4 Update: दोस्तों, ‘कंचना’ तमिल लैंग्वेज में बनी एक Action-Horror-Comedy फिल्म थी जो 22 जुलाई 2011 में रिलीज़ हुई थी. ‘कंचना’ की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Raghava Lowrence, Sarathkumar और Lakshmi Rai जैसे कई स्टार्स नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन का काम खुद राघव लॉरेंस ने ही किया था जो एक डायरेक्टर के साथ-साथ फेमस कोरियोग्राफर भी हैं.
ऑडियंस को ये फिल्म इतनी पसंद आई कि इस फिल्म का नाम साउथ की मोस्ट सक्सेसफुल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के बीच लिया जाता है. जैसे ही ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई, इसके तुरंत बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर-कॉमेडी फिल्में बनना शुरू हो गईं.
Kanchana Movie Remake: Interesting Facts about Kanchana Movie & It’s all Remake
इसी वजह से राघव भी इस फिल्म के सीक्वल बनाते आ रहे हैं. अभी तक कंचना फ्रेंचाइजी के कुल 4 सीक्वल बनाए जा चके हैं और सभी फ़िल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई हैं. इतना ही नहीं कंचना फिल्म के अभी तक कई रीमेक भी बनाय जा चुके हैं और इनके बारे में हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो जरूर देखें.
Kanchana 4 Update: कंचना 4 की तैयारी शुरू
इन सब के बीच हाल ही में एक खबर आ रही है कि ‘कंचना 4’ पर काम शुरू हो गया है. कंचना 4 का निर्देशन और निर्माण राघव लॉरेंस कर रहे हैं. फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है लेकिन इसकी स्टार कास्ट और बाकी जानकारी कुछ ही समय में मिल जाएगी. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल राघव अपनी फिल्म ‘बेंज’ को लेकर चर्चा में हैं. ये एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी लोकेश कनगराज ने लिखी है. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन बक्कियाराज कन्नन ने किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के बाद राघव ‘कंचना 4’ की शूटिंग शुरू करेंगे. इस हिसाब से देखा जाए तो राघव को एक साथ हॉरर-थ्रिलर और हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में देखा जायेगा. फैंस के लिए ये बेहद ही अच्छी खबर है. क्योंकि राघव की ये दोनों फ़िल्में हॉरर हैं और राघव को हमेशा ही हॉरर फिल्मों में ऑडियंस काफी पसंद करते आ रही है.
Special Request:
दोस्तों, कंचना सीरीज की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.