Rajinikanth to play Deva in Lokesh Kanagaraj’s Next Directional Coolie
Coolie New Poster: साउथ फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी आने वाली फिल्म कुली का एक धांसू पोस्टर जारी किया है. इस पोस्ट में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत बेहद ही स्टाइलिश और यूनिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म कुली के इस नई पोस्ट को देखकर ऑडियंस काफी खुश नजर आ रही है और इसका सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
कुली फिल्म के इस पोस्ट के बारे में और बात करें तो इस फिल्म में रजनीकांत को देवा के किरदार में देखा जाएगा. इस पोस्टर में रजनीकांत सर को हाथ में एक सुनहरी प्लेट को पीछे की साइड से देखते हुए दिखाया जा रहा है. इस प्लेट के फ्रंट साइड पर 1421 नंबर लिखा हुआ है. रजनीकांत को देखकर ऐसा लग रहा है कि जिसकी उन्हें तलाश थी, वह उन्हें मिल चुका है और यह पोस्टर देखने में काफी इंटरेस्टिंग भी लग रहा है.
Superstar @rajinikanth sir as #Deva in #Coolie 💥💥
Thank you so much for this @rajinikanth sir 🤗❤️
It’s going to be a blast 🔥🔥@anirudhofficial @anbariv @girishganges @philoedit @Dir_Chandhru @sunpictures @PraveenRaja_Off pic.twitter.com/TJxsgGdFfI
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) September 2, 2024
फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने कुली का यह पोस्टर जारी करते हुए लिखा है” सुपरस्टार के रूप में देवा.” इस पोस्टर के साथ लोकेश कनगराज ने रजनीकांत को एक थैंक यू भी लिखा है और आगे यह भी बोला है कि ‘यह एक धमाका होने वाला है’
आपको बता दें, ये एक एक्शन फिल्म होगी जिसमें रजनीकांत के अलावा उपेंद्र, सत्यराज, श्रुति हसन, नागार्जुन और सौबीन भी नजर आएंगे. रजनीकांत के पोस्टर के अलावा कुली फिल्म के बाकी सभी कैरेक्टर्स के पोस्टर पहले ही जारी किए जा चुके हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी.
Special Request
दोस्तों, लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म कुली को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.