Salman Khan To Team Up With Jawan Director Atlee alongwith Kamal Haasan
Salman Khan Atlee Film Together: शाहरुख खान स्टारिंग जवान की जबरदस्त सक्सेस के बाद एटली अब अपनी एक नई फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक एटली अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान से बातचीत कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म की स्टोरी लाइन और आइडिया सलमान खान को काफी पसंद आया है और उन्होंने एटली के साथ यह फिल्म करने के लिए हां भी कर दी है.
Salman Khan Atlee Film Together
सलमान खान ले रहे हैं कमल हासन से बात
अभी तक कई ट्रेड वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी गई है कि सलमान खान को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और वह इसमें काम करने के लिए मान भी गए हैं. फिलहाल इस फिल्म में सलमान खान सलमान खान का किरदार कैसा होगा? इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि कुछ रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि सलमान खान इस फिल्म के दूसरे किरदार के लिए साउथ के सुपरस्टार कमल हासन साहब से भी बात कर रहे हैं.
Rajkummar Rao Maalik: स्त्री 2 की जबरदस्त सक्सेस के बाद अब एक्शन करेंगे राजकुमार, धांसू पोस्टर जारी
जल्दी ही होगा अनाउंसमेंट विडियो जारी
दोस्तों यह एटली की छठी फिल्म होगी. रिपोर्ट्स की माने तो एटली इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम अक्टूबर में शुरू करने वाले हैं. मेकर्स का प्लान है कि वह इस फिल्म का एक अनाउंसमेंट वीडियो बनाएंगे और ऑडियंस के सामने जल्दी ही लॉन्च करेंगे. इसके बाद से ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी की जनवरी 2025 में शुरू की जा सकती है.
सलमान खान अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इसके अलावा सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो इस टाइम पर सलमान खान तमिल फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदना भी नजर आने वाली है. साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट ईद 2025 फाइनल की गई है.
आप में से काफी लोग जानते होंगे कि सलमान खान की पिछली फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म में एक्शन भरपूर था लेकिन इसकी स्टोरी लाइन और डायरेक्शन ऑडियंस को पसंद नहीं आया. हालांकि फिल्मे में शाहरुख खान ने कैमियो भी किया था लेकिन वह कैमियो सलमान खान के लिए लकी साबित नहीं हुआ. अब देखना होगा कि एटली के साथ सलमान खान की जोड़ी ऑडियंस को कितनी पसंद आती है और क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जवान का रिकॉर्ड तोड़ेगी या फिर फुस्स हो जाएगी, खैर यह तो वक्त ही बताएगा.
Special Request
दोस्तों, एटली के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में अगर सलमान खान के साथ कमल हासन साहब होते हैं? तो आपके हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकार्ड्स तोड़ सकती है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.