Game Changer को नहीं मिल पा रही ऑडियंस, बजट निकालना भी हुआ मुश्किल

Game Changer: तेलुगु सुपरस्टार रामचरण की फिल्म गेम चेंजर इसी हफ्ते रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन काफी अच्छी शुरुआत की लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है. फिल्म को सभी जगह से लगभग मिला जुला रिस्पोंस मिला साथ ही ऑडियंस को भी फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. लेकिन फिल्म ऑडियंस को जुटाने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पा रही है.

Game Changer Box Office Report

पॉपुलर ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक गेम चेंजर ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड रुपए का शानदार कलेक्शन किया था. इसके बाद सभी को उम्मीद थी की फिल्म पहले वीकेंड में काफी अच्छी कमाई कर लेगी लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और बताया गया है कि गेम चेंजर ने दूसरे दिन 21.50 करोड रुपए की कमाई की है जो कि पहले दिन के मुकाबले आधे से भी कम है.

Game Changer Movie Review in Hindi: चूहे बिल्ली के खेल में मजा तो आएगा लेकिन कहानी करेगी निराश

रविवार को 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल

अब पहले 2 दिनों का कलेक्शन टोटल किया जाए तो गेम चेंजर ने पहले दो दिनों के अंदर 72.50 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है. कहने का मतलब है कि फिल्म अभी भी 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई है. हालांकि रविवार छुट्टी का दिन है और इस दिन लग रहा है की फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर सकती है और 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है.

गौरतलब है कि गेम चेंजर फिल्म का डायरेक्शन शंकर ने किया है जो इससे पहले तमिल फिल्में बनाते हुए आ रहे हैं और गेम चेंजर उनके करियर की पहली तेलुगु फिल्म है और साथ ही रामचरण के साथ भी शंकर की यह पहली फिल्म है.

Game Changer Movie Review in Hindi

गेम चेंजर फिल्म में रामचरण के अलावा कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, वेनेला किशोर और मुरली शर्मा जैसे और भी कई सितारे नजर आए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि गेम चेंजर तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, हिंदी मलयालम और कन्नाडा भाषा में भी एक ही साथ रिलीज की गई है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गेम चेंजर की टोटल कमाई कितनी हो पाती है?

Top 10 Telugu Highest Grossing Movies of 2024: साल 2024 की 10 सबसे बड़ी तेलुगु फिल्में

Game Changer Movie Budget

वैसे देखा जाए तो गेम चेंजर फिल्म का बजट 350 – 400 करोड रुपए के आसपास बताया जा रहा है और जिस हिसाब से फिल्म की कमाई हो रही है उस हिसाब से ऐसा लग तो नहीं रहा कि यह फिल्म अपना बजट भी निकाल पाएगी. वैसे भी इस हफ्ते संक्रांति के मौके पर और भी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमे से नंद्मुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज भी शामिल है. इसलिए गेम चेंजर का थियेटरों में लंबे समय तक बने रहना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.

Special Request

दोस्तों, गेम चेंजर फिल्म के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment