2024 में रिलीज़ हुईं तेलुगु सिनेमा की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
Telugu Highest Grossing Movies of 2024: साल 2024 तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा. इस साल कई बड़े फ़िल्में रिलीज़ हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर कई रिकार्ड्स कायम किये. आज की इस पोस्ट में हम 2024 में रिलीज़ हुई तेलुगु सिनेमा की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की.
You can watch video also
Top 10 Telugu Highest Grossing Movies of 2024
Naa Saami Ranga
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. 2024 में रिलीज़ हुई तेलुगु सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है फिल्म ना सामी रंगा. इस फिल्म में लीड रोल में नागार्जुन नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था.
फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस ने टोटल 37 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Average रही थी. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ना सामी रंगा साल 2019 में आई मलयालम फिल्म Porinju Mariam Jose की ऑफिसियल रीमेक थी. वैसे ना सामी रंगा नाम से ये फिल्म हिंदी में भी डब हो चुकी है.
KA
9th पोजीशन पर है फिल्म KA. फिल्म में किरण अब्बावरम लीड रोल में थे. इस फिल्म को 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया गया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 53 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
Saripodhaa Sanivaaram
8th पोजीशन पर है फिल्म Saripodhaa Sanivaaram जिसे Surya’s Saturday टाइटल के साथ हिंदी में भी डब किया गया था. फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ हिंदी, मलयालम, तमिल और कन्नाडा भाषा में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Hit रही.
फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 100 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि इस फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में भी बनाया जा रहा है. फिल्म में कार्तिक आर्यन बतौर लीड एक्टर नजर आ सकते हैं.
Lucky Baskhar
लिस्ट में 7वें नंबर पर है फिल्म लकी भास्कर. फिल्म में लीड रोल में थे दुलकर सलमान और इस फिल्म को तमिल, मलयालम और हिंदी में एक ही साथ रिलीज़ किया गया. इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला और ऑडियंस को भी ये फिल्म खूब पसंद आई. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था.
लकी भास्कर फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. वैसे हिंदी वर्जन में ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. आप चाहें तो देख सकते हैं.
Tillu Square
Highest Grossing Telugu Movies of 2024 की लिस्ट में अगली फिल्म है टिल्लू स्क्वायर जोकि इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. फिल्म में सिधु जोनलगड्डा (Siddhu Jonnalagadda) लीड रोल में थे. फिल्म साल 2022 में आई DJ Tillu का सीक्वल थी. टिल्लू स्क्वायर को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही.
बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस करीब 135 करोड़ रूपये हुआ था. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि इस फ्रेंचाइजी का एक और सीक्वल ‘टिल्लू क्यूब’ भी पाइपलाइन में है जिसकी अनाउन्समेंट मेकर्स ने इस फिल्म के एंड क्रेडिट में ही कर थी.
Guntur Kaaram
लिस्ट में अगला नाम है फिल्म गुंटूर कारम का. फिल्म में महेश बाबु लीड रोल में थे और फिल्म का डायरेक्शन किया था त्रिविक्रम श्रीनिवास ने. फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिस्पोंस मिला और ऑडियंस को भी ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सिर्फ अपना बजट निकालने में ही कामयाब हो पाई और Average रही.
गुंटूर कारम फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 185 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. वैसे अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ये आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.
Hanu-Man
लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म हनुमान. फिल्म में तेजा सज्जा को लीड रोल में देखा गया था और फिल्म का डायरेक्शन किया था प्रशांत वर्मा ने. फिल्म का स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन, म्यूजिक, वीएफएक्स, एक्शन सीक्वेंस और स्टार कास्ट की परफॉरमेंस सभी एकदम परफेक्ट थे. यही वजह थी कि फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला.
हनुमान फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 300 करोड़ के आस पास का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही. इस फिल्म का सीक्वल Jai Hanuman अभी पाइपलाइन में है जोकि अगले साल रिलीज किया जा सकता है.
Devara: Part 1
अब बात करेंगे Devara के बारे में जिसमे जूनियर एनटीआर डबल रोल में नजर आये थे. ये एक बड़े बजट की फिल्म थी जिसे तेलुगु लैंग्वेज के अलावा Tamil, Hindi, Malayalam और Kannada लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ किया गया था. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिस्पोंस मिला लेकिन ऑडियंस ने फिल्म को खूब प्यार दिया.
देवरा फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ रूपये से ऊपर का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया. इस फिल्म के सीक्वल ‘देवरा पार्ट 2’ पर काम जारी है जोकि हमें साल 2026 या फिर 2027 में देखने को मिल सकता है.
Kalki 2898 AD
2024 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है कल्कि 2898 ऐडी. फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे कई सितारे नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला लेकिन ऑडियंस को फिल्म खूब पसंद आई. दुनियाभर में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही.
कल्कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रूपये से भी ऊपर का बिज़नेस किया था.
Pushpa 2: The Rule
2024 की Highest Grossing Telugu फिल्म है पुष्पा 2 जिसमे अल्लू अर्जुन, फहाद फाजिल और रश्मिका मंदना मेन रोल में नजर आये. ये फिल्म पिछले साल के एंड में रिलीज़ की गई और फिल्म ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड्स की धज्जियाँ उड़ा दीं. ये फिल्म अभी भी कई सिनेमाघरों में चल रही है इसलिए इस फिल्म का फाइनल कलेक्शन आना भी बाकी है.
ये आर्टिकल लिखने तक इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इतना ही नहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster हो चुकी है. बल्कि इसे Industry Hit कहें तो गलत नहीं होगा.
Special Request:
दोस्तों, Telugu Highest Grossing Movies of 2024 की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.