Game Changer Movie Review in Hindi: चूहे बिल्ली के खेल में मजा तो आएगा लेकिन कहानी करेगी निराश

Game Changer Movie Review in Hindi: ग्लोबल स्टार राम चरण की मच अवेटेड फिल्म गेम चेंजर आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म का डायरेक्शन किया है शंकर ने जो अभी तक तमिल फिल्में ही बनाते हुए आ रहे हैं और ये उनके करियर की पहली तेलुगु फिल्म है. साथ ही राम चरण के साथ भी पहला प्रोजेक्ट है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट करीब 4 साल पहले हुई थी और अब जाकर ये फिल्म फाइनली रिलीज़ हुई है. तो आइये इस फिल्म के बारे में और डिटेल में बात करते हैं और देखते हैं कि आखिर कैसी है तेलुगु फिल्म Game Changer?

फतेह से है मुकाबला

आप में से काफी लोग जानते होंगे कि आज थियेटरों में सिर्फ गेम चेंजर ही नहीं बल्कि सोनू सूद के खुद के डायरेक्शन में बनी फिल्म फतेह भी रिलीज़ हुई है. हालांकि फतेह को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है लेकिन हिंदी बेल्ट में गेम चेंजर के लिए थोड़ा कम्पटीशन तो जरूर मिलेगा. ऐसे में हिंदी वर्जन के लिए गेम चेंजर ऑडियंस को जुटाने में कितना कामयाब हो पाती है ये तो समय ही बतायेगा.

Fateh Movie Review in Hindi: एनिमल और जॉन विक की खिचड़ी है फतेह, पढ़ें रिव्यू

Game Changer Movie Review in Hindi

Game Changer Movie Storyline in Hindi – गेम चेंजर (Game Changer) फिल्म की कहानी

गेम चेंजर (Game Changer) फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म की कहानी शुरू होती है राम नंदन आईएएस यानि कि राम चरण के साथ जब विशाखापत्तनम में कलेक्टर के तौर पर उनकी नई जोइनिंग होती है. राम हमेशा ही अपनी ईमानदारी और समर्पण के लिए जाने जाते हैं. हमेशा ही न्याय के लिए काम करते हुए उनका सामना होता मुख्यमंत्री सत्यमूर्ति यानि कि श्रीकांत के बेटे बोब्बिली मोपिदेवी यानि कि एसजे सूर्या के साथ. बोब्बिली गैर कानूनी और अवैध गतिविधियों में शामिल है और राम उसका पर्दाफाश करने की कोशिश करता है.

Ram charan game changer teaser release date

इसी दौरान राम के हस्तक्षेप की वजह से, बोब्बिली उसके पतन का षड्यंत्र रचता है. इसी के चलते वो झूठे आरोपों में रामन को ससपेंड करवा देता है. इस दौरान ऐसा लगता है कि सब कुछ ठीक है और सब कुछ बोब्बिली के हिसाब से हो रहा है तभी नया ट्विस्ट सभी को हिला कर रख देता है. क्योंकि अचानक से सीएम सत्यमूर्ति, मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए राम को अपने उत्तराधिकारी के रूप में घोषित करता है. क्या राम सीएम बनेंगे अगर हाँ तो क्या वो उस चुनौती पर खरे उतरेंगे? ये सब कैसे होगा? ये सब जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

Top 10 Telugu Highest Grossing Movies of 2024: साल 2024 की 10 सबसे बड़ी तेलुगु फिल्में

गेम चेंजर फिल्म के प्लस पॉइंट्स

फिल्म का प्लस पॉइंट है स्टार कास्ट की एक्टिंग. राम चरण ने फिल्म में परफेक्ट काम किया है. पिछली फिल्म RRR के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है ऐसे में उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत भी की है जोकि उनके रोल में साफ़ दिखती है. इसके अलावा राम चरण के करैक्टर को लेकर एक बड़ा ट्विस्ट भी है जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है.

राम चरण के अलावा एसजे सूर्या ने भी नेगेटिव रोल में जान डाल दी है. इनके अलावा कियारा आडवाणी, सुनील, समुतिरकानी, श्रीकांत, अंजलि और सुनील सभी ने अपने-अपने रोल में शानदार काम किया है. इतना ही नहीं फिल्म का BGM इसकी जान है. एस. थामन ने फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर के लिए काफी मेहनत की है और लगभग सभी सीन्स में वो परफेक्ट साबित होता है.

इसके अलावा फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है राम और बोब्बिली के बीच चूहें-बिल्ली की लड़ाई. इस घमासान को देखने के माफ़ी मजा आने वाला है. खासकर सेकंड हाफ में और भी बेहतर लगेगा. राम चरण और एसजे सूर्या दोनों स्क्रीन पर जब आमने सामने आते हैं तो तबाही मचा देते हैं. इसके अलावा फिल्म में दिखाए एक्शन सीक्वेंस भी कई जगह जबरदस्त हैं.

January 2025 Hindi Release: Game Changer से Deva तक, जनवरी 2025 में इन 6 फिल्मों का होगा बोलबाला

गेम चेंजर फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स

फिल्म का माइनस पॉइंट है इसकी स्टोरीलाइन. जो लोग नई और यूनिक स्टोरीलाइन की तराश में थियेटर जायेंगे तो उन्हें ये फिल्म निराश कर सकती है. फिल्म में नयापन कुछ खास नहीं है. ऐसी पोलिटिकल कहानियाँ हम पहले भी कई फिल्मों में देख चुके हैं. बस डायरेक्टर शंकर ने इसे अपने हिसाब से दर्शकों के सामने पेश किया है.

फिल्म के गाने अच्छे नहीं हैं. कई बार तो ऐसा लगता है कि इन्हें जबरदस्ती ठूसा गया है जोकि फिल्म की गति को रोकते हैं और इंटरेस्ट को भी कम करते हैं.

फिल्म को बनाने में लगभग 4 साल का लंबा समय लगा है लेकिन ऐसा लगता है कि इस फिल्म के लिए शंकर ने ज्यादा टाइम नहीं दिया है बल्कि इसकी स्टोरीलाइन और राम चरण के करैक्टर को और भी विकसति करने की जरूरत थी.

Game Changer Teaser

फाइनल वर्डिक्ट

अगर आप राम चरण के फैंस हैं तो आपको ये फिल्म पसंद आ सकती है. यूनिक कहानी की खोज में थियेटर जायेंगे तो आपको निराशा हाथ लगेगी. लेकिन हाँ हीरो और विलेन की टक्कर वाले सीन्स पूरी तरह पैसा वसूल हैं. कहने का मतलब है कि गेम चेंजर (Game Changer) नई जनरेशन के लिए एक एवरेज टाइप फिल्म है जिसमे थोड़ा एक्शन, पोलिटिकल ड्रामा, थोड़ी कॉमेडी और चूहें बिल्ली की लड़ाई आपका समय व्यतीत करने के लिए काफी है.

फिल्मी फ्राइडे की तरफ से गेम चेंजर (Game Changer) को मिलते हैं 3/5 स्टार. फिल्म एक बार देखने लायक जरूर है और आप इसे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने राम चरण की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment