Skanda Movie Review in Hindi: एक्शन का डबल डोज है Ram Pothineni की फिल्म स्कंदा लेकिन Bollywood के बीच टिकना मुश्किल

Ram Pothineni’s Skanda Movie Review in Hindi | Storyline | Star Cast | Budget | Public Reaction

Skanda Movie Review in Hindi: 2021 में तेलुगु फिल्म Akhanda रिलीज़ हुई थी जिसे बोयापति श्रीनू ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. अब बोयापति फिर से अपनी एक और और धमाकेदार फिल्म लेकर ऑडियंस के सामने हाजिर हैं. फिल्म है स्कंदा जोकि बीते गुरुवार रिलीज़ हो चुकी है.

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि स्कंदा एक तेलुगु फिल्म है जिसे पैन इंडिया रिलीज़ किया गया है. तेलुगु के साथ-साथ ये फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई है.

हालांकि इस फिल्म के साथ बॉलीवुड की Fukrey 3 और The Vaccine War दो बड़ी फिल्में भी रिलीज़ हुई हैं. वैसे भी इनमे से फुकरे 3 ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. ऐसे में हिंदी बेल्ट में स्कंदा कितना कलेक्शन कर पाती है ये तो समय ही बतायेगा. वैसे भी फिल्म का बजट करीब 95 करोड़ रूपये बताया जा रहा है. खैर चलिए देखते हैं आखिर कैसी है फिल्म स्कंदा?

Skanda Movie Storyline in Hindi

देखा जाए तो फिल्म स्कंदा की कहानी बेहद ही दिलचस्प है. दरअसल 2 राज्य तेलंगना और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री की बेटियों को कोई किडनेप कर लेता है लेकिन इस किडनैपिंग को अंजाम देने वाला वो आदमी है जिसके बारे में जानकर सभी हैरान रह जाते हैं. आखिर वो आदमी कौन है और वो ऐसा क्यों करता है? ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

Read Also : Top 10 Tamil Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies

Skanda Movie Star Cast

फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म की लीड कास्ट में Ram Pothineni हैं जिन्होंने फिल्म में डबल रोल निभाया है. एक रोल में इन्हें Manikanta Bhaskar Raju और दूसरे में Manikanta Skanda के रोल में दिखाया गया है. इनके अलावा फिल्म में Sreeleela और Saiee Manjrekar भी नजर आई हैं.

स्टारकास्ट की परफॉरमेंस

राम पोथिनेनी हमेशा से एक रोमांटिक हीरो के अंदाज में नजर आये हैं लेकिन हम ये दावे के साथ कह सकते हैं कि इस फिल्म की रिलीज़ के बाद इनकी छवि पूरी तरह बदल सकती है. क्योंकि फिल्म में राम पोथिनेनी ने अपनी जान लगा दी है. फिल्म में राम का लुक काफी मासी है और एक्शन सीक्वेंस भी शानदार दिखाए गये हैं. इनके अलावा फिल्म की बाकी स्टार कास्ट ने भी काफी अच्छा काम किया है.

कैसी है फिल्म स्कंदा?

स्कंदा देखते हुए अक्सर ऐसा लगता है कि कई जगह फिल्म की कहानी काफी धीमी है लेकिन धीरे-धीरे इसकी कहानी ऐसे मोड़ पर आ जाती है कि देखने वाले खुद चौंक जाते हैं. फिल्म ख़त्म होते-होते इसमें कई टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जोकि फिल्म को और भी रोचक बना देते हैं.

एक्शन प्रेमियों के लिए ये फिल्म कहीं पर बोर नहीं होने देगी. फिल्म में कई जगह तो ऐसे एक्शन सीक्वेंस दिखाए गये हैं कि फिल्म देखते हुए आपके मुंह से वाह तक निकल जायेगा. वैसे भी ये बोयापति की फिल्म है और ऐसे एक्शन सीन्स इनकी पिछली कई फिल्मों में भी हमें देखने को मिले हैं.

Read Also : Top 10 Most Successful South Indian Actor-Director Jodis | 10 Best Actor-Director Duos of South Film Industry

इसके साथ-साथ राम पोथिनेनी के डायलॉग्स का जिक्र करना बेहद ही जरूरी है. जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि राम ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और वो इनके जबरदस्त और धमाकेदार डायलॉग्स सुनने के दौरान पता भी चलता है. हालांकि फिल्म की स्टोरीलाइन और इसकी लेंथ को लेकर थोड़ा और भी काम करना जरूरी था.

फिल्म का म्यूजिक कुछ खास नहीं है. क्योंकि जिस तरह फिल्म अखंडा में बैकग्राउंड म्यूजिक काफी मायने रखता था वहीँ स्कंदा में डायरेक्टर थोड़ा चूक गए हैं. क्योंकि ऐसी एक्शन पैक फिल्मो में फिल्म का BGM काफी मायने रखता है और ऐसे में डायरेक्टर से भूल होना काफी बड़ा रिस्क है.

Skanda Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से स्कंदा को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आप एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं और राम पोथिनेनी के फैंस हैं तो निश्चित तौर पर ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. आप ये फिल्म पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Skanda देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

4 thoughts on “Skanda Movie Review in Hindi: एक्शन का डबल डोज है Ram Pothineni की फिल्म स्कंदा लेकिन Bollywood के बीच टिकना मुश्किल”

  1. Good movie full of action movie would have done well if the makers had done some publicity any way I enjoyed the movie south industry is far ahead of bolywood

    Reply

Leave a Comment