Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review in Hindi: दमदार स्टारकास्ट के साथ पुराने बॉलीवुड की वापसी, जानिए कैसी है फिल्म?

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review in Hindi: 7 साल भी करण जौहर का जादू बरक़रार, फैंस ने कहा- यही तो चाहिए

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review in Hindi: करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फाइनली थियेटरों में रिलीज़ हो चुकी है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तभी से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिलहाल सबही का इंतजार ख़त्म हो गया है और फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचने को तैयार है.

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Star Cast

फिल्म में लीड रोल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आये हैं. जबकि इनके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे और भी कई बड़े सितारे देखने को मिले हैं. करण जौहर ने इस फिल्म के जरिये लगभग 7 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. डायरेक्शन के साथ-साथ फिल्म को प्रोड्यूस भी करण जौहर ने ही किया है.

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Storyline

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani फिल्म की कहानी के बारे मर रोशिनी डालें तो इसकी काहानी का अंदाजा हमें इस फिल्म के ट्रेलर से ही लग गया था. फिल्म दिल्ली में रहने वाले दो परिवारों के बारे में है जिसमे एक पंजाबी परिवार रणवीर सिंह, जया बच्चन और धर्मेंद्र हैं. दूसरा बंगाली परिवार है जिसमे आलिया भट्ट और शबाना आजमी हैं. हालांकि रॉकी और रानी के बीच जमीन आसमान का अंतर है लेकिन फिर भी दोनों के बीच प्यार हो जाता है.

You can watch video also about Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review in Hindi

इसके बाद सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब दोनों के परिवार एक दूसरे के रीति रिवाजों की वजह से इन दोनों से दूर भागते हैं. अब रॉकी और रानी ये फैसला लेते हैं कि तीन महीने टाक रॉकी, रानी के परिवार के साथ रहेगा और रानी, रॉकी के परिवार के साथ मिलकर रहेगी.

इसके बाद दोनों परिवार फैसला लेंगे कि दोनों की शादी होती है या नहीं. अब इन सब के क्या रॉकी और रानी कामयाब हो पाते हैं? अगर हाँ, तो कैसे? और इसमें उन्हें कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

देखिये Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani फिल्म का ट्रेलर

क्यों देखें ये फिल्म?

वैसे तो करण जौहर ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में बनाई हैं और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के जरिये कई सालों बाद निर्देशन के करियर में वापसी की है लेकिन इस फिल्म के जरिये उहोने दिखा दिया कि बॉलीवुड में रीमेक और सीक्वल के अलावा भी कंटेंट की कमी नहीं है. करण जौहर ने फिल्म में वो सब डाला है जोकि आज की जनरेशन, बच्चे और बूढ़े देखना पसंद करते हैं.

फिल्म में कॉमेडी, रोमांस, लव स्टोरी और ड्रामा जैसी कई चीजें हैं जो आपको कहीं पर भी बोर नहीं होने देंगे. लगभग 2 घंटे और 49 मिनट की इस फिल्म में कहीं पर ऐसा नहीं लगता कि हमारा समय ख़राब हो रहा है और एक पल के लिए भी हमारी नजर पर्दे से नहीं हटती.

पिछली कई रीमेक और सीक्वल के असफल होने के बाद ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड के मेकर्स ने कंटेंट पर ध्यान देना शुरू कर दिया है और उसी का नतीजा है कि इस साल पठान, ब्लडी डैडी और बवाल जैसी कई फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से काफी सराहना मिली है.

इन सब के अलावा अगर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के बारे में बात करें तो इसे सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ मिल रही है. क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से इसे काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. इसके अलावा ऑडियंस का भी यही कहना है कि पुराना बॉलीवुड अब वापिस आ गया है.

कैसी है स्टार कास्ट की परफॉरमेंस?

वैसे तो स्टार कास्ट के बारे में जानकर इनकी एक्टिंग पर सवाल उठाना बेवकूफी है. क्योंकि एक तरफ तो फिल्म में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन हैं और वहीँ दूसरी तरफ वर्तमान समय के सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हैं जो पिछली कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. ओवरऑल सभी किरदारों ने जबरदस्त काम किया है और वैसे भी करण जौहर ने इस बार कोई भी गुंजाइश नहीं छोड़ी है.

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review in Hindi by Filmi FryDay

वैसे सभी चीजों को ढंग से देखा जाए तो ऑवरऑल फ़िल्मी फ्राइडे की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 3.5/5 स्टार. अगर आप ये फिल्म अपनी फॅमिली के साथ भी देखना चाहते हैं तो निसंकोच आप ये फिल्म पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. उम्मीद है ये सभी को पसंद आयेगी.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani देख ली है तो बताइए कि ये फिल्म आपको कैसी लगी? साथ ही ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment