Bawaal Movie Review in Hindi: World War 2 के साथ जोड़कर छा गए Nitesh Tiwari, Varun और Janhvi की एक्टिंग के दीवाने हुए फैंस

Bawaal Movie Review in Hindi: सोचने पर मजबूर कर देगी Nitesh Tiwari की फिल्म

Bawaal Movie Review in Hindi: दोस्तों, पिछले कई सालों से मेकर्स अपनी फ़िल्में थियेटरों की बजे OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ करते आ रहे हैं. हालांकि इसमें उनका कितना फायदा या नुक्सान है ये तो वही जानते हैं लेकिन कुछ फ़िल्में ऐसी भी रही हैं जिन्हें सिर्फ थियेटरों में रिलीज़ किया जाना चाहिए थे. इनमे से अगर हालिया रिलीज़ किसी बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो वो थी Bloody Daddy जिसे थियेटरों की बजे जियो सिनेमा पर रिलीज़ किया गया.

खैर हाल ही में बॉलीवुड की एक और फिल्म बवाल OTT प्लेटफ़ॉर्म Amazon Prime पर रिलीज़ की गई है. ऑडियंस फिल्म का काफी टाइम से इंतजार कर रही थी और अब इस फिल्म ओ क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. आइये इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात करते हैं.

Bawaal Movie Review in Hindi

Bawaal Movie Star Cast & Direction

बवाल फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं. इन सब के अलावा फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म का निर्देशन किया है Nitesh Tiwari ने जो इससे पहले बॉलीवुड में Dangal और Chhichhore जैसी कई बेहतरीन फ़िल्में बना चुके हैं.

You can watch video also about Bawaal Movie Review in Hindi

Bawaal Movie Storyline

फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो फिल्म में वरुण धवन ने अजय उर्फ़ अज्जू भाई का किरदार निभाया है जो पेशे से एक हिस्ट्री टीज़र है और एक स्कूल में बच्चों को पढाता है. अजय हमेशा ही अपनी अच्छी इमेज बनाने के पीछे पागल है और इसके लिए वो कुछ भी कर सकता है. काफी कुछ उल्टा-सीधा कर के शहर में उसने अपनी बेहतरीन इमेज बनाई हुई है.

हालांकि उसकी शादी हो चुकी है लेकिन वाइफ निशा के साथ उसका रिश्ता कुछ खास ढंग से नहीं चल रहा है. फिल्म में निशा का रोल प्ले किया है जान्हवी कपूर ने. सब कुछ ऐसे ही चल रहा था तभी अचानक से अजय को यूरोप जाना पड़ता है और इस ट्रिप पर वो ना चाहते हुए भी अपनी वाइफ को साथ ले जाता है.

यूरोप जानकार वो वहां पर वर्ल्ड वॉर 2 की घटनाओं का जायजा लेता है और वहां पर हुई सभी आर्मी के जवान और लोगों की मौत के बारे में जानकार वो पूरी तरह टूट जाता है. वहां की स्थिति समझने में उसकी वाइफ निशा उसकी काफी मदद करती है.

इतना ही नहीं अजय यूरोप से ही अपने स्टूडेंट्स को विडियो के जरिये पढ़ाता है और उनका वर्ल्ड वॉर 2 वाला चैप्टर पूरा करवाता है. अब अजय यूरोप क्यों जाता है? वो वहां से विडियो बनाकर अपने स्टूडेंट्स को क्यों पढ़ाता है? साथ ही उसकी वाइफ के साथ उसका रिश्ता अच्छा हो पाता है या नहीं? इन सब के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

स्टार कास्ट की परफोर्मेंस

वैसे तो अक्सर वरुण धवन को उनकी ओवर एक्टिंग के लिए हमेशा ट्रोल किया जाता है लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद आप उनकी एक्टिंग के दीवाने हो जायेंगे. हालांकि इससे पहले भी उन्होंने बदलापुर और अक्टूबर में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था लेकिन बवाल में उनकी एक अलग ही शेड निकलकर सामने आई है. इनके अलावा फिल्म में जान्हवी कपूर ने भी काफी अच्छा काम किया है.

हालाँकि वरुण धवन की तरह जान्हवी को उतना ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिला है लेकिन उतने में भी उन्होंने दमदार काम किया है. इस फिल्म के बाद अब जान्हवी कपूर की एक्टिंग पर भी सवाल उठने शायद कम हो जायेंगे. क्योंकि निशा के रोल में जान्हवी काफी बेहतर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

क्यों देखें?

हालांकि फिल्म की स्टोरी ज्यादा बड़ी नहीं है. टॉपिक बहुत छोटा है लेकिन डायरेक्टर नितेश तिवारी ने इसे हमारी जिंदगी के साथ जोड़कर बेहद ही उम्दा काम किया है. हम सभी के अन्दर भी यही भावना रहती है कि जो हमारे पास है हम उससे कभी खुश नहीं होते और ज्यादा और उससे भी अच्छा पाने की लालसा हमेशा अन्दर रहती है.

ज्यादा पाने के लालच में इन्सान इतना दूर चला जाता है कि जो उसके पास है उसकी असली अहमियत भूल जाता है. और जब उसे इसकी अहमियत पता चलती है तब तक काफी देर हो जाती है. इसलिए डायरेक्टर ने सभी को यही संदेश देने की कोशिश की है कि जो पास में है उसकी कद्र करो. क्योंकि ऐसा ना हो कि कहीं ज्यादा के लालच में जो पास है वो भी न रहे.

फिल्म में वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान जो कत्लेआम हुआ था उसे हमारी जिंदगी के साथ जोड़ कर दिखाना ये सिर्फ नितेश तिवारी ही कर सकते हैं. फिल्म में वॉर वाले कई ऐसे सीन्स हैं जिन्हें देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे. आपको एहसास होगा कि उस दौरान लोगों ने कैसे एक-एक दिन व्यतीत किया था और अंत में सभी को मौत ही मिली थी.

फिल्म के नेगेटिव पॉइंट

वैसे तो फिल्म में कोई भी नेगेटिव पॉइंट ढूँढना मुश्किल है. क्योंकि लगभग सभी जगह फिल्म में अच्छा काम किया गया है. फिर चाहे फिल्म का डायरेक्शन हो, स्टार कास्ट की परफॉरमेंस हो या फिर फिल्म की स्टोरीलाइन हो सभी में मेकर्स ने अच्छा काम किया है. हालांकि वरुण धवन अपनी कॉमेडी के लिए ज्यादा जाने जाते हैं. इसलिए अगर आप इनकी कॉमेडी देखना चाहते हैं तो इसमें आपको वो कॉमेडी नहीं मिलेगी. बाकि कहीं-कहीं फिल्म थोड़ी स्लो जरूर है लेकिन फिल्म का सेकंड हाफ काफी दमदार है.

Filmi FryDay की तरफ से Bawaal को मिलते हैं 3/5 स्टार.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Bawaal देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment