Sairat Movie Facts and All 5 Remakes: Dhadak, Channa Mereya, Manasu Mallige, Noor Jahaan

-: Film Ek Remake Anek :-

Sairat Movie Facts and All 5 Remakes: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Marathi फिल्म Sairat से जुड़े Unknown Facts, Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘सैराट’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.

You can watch video also

Sairat Movie Facts and All 5 Remakes

सैराट’ Martahi लैंग्वेज में बनी एक Ramantic फिल्म थी जो 29 अप्रैल 2016 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Marathi फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Nagraj Manjule ने किया था. जो सैराट के अलावा कई Marathi फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं.

इसके अलावा फिल्म Jhund से इन्होने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था. इस फिल्म में Amitabh Bachchan नजर आये थे. ‘सैराट’ फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Akash Thosar और Rinku Rajguru लीड रोल में नजर आये थे. साथ ही ये इन दोनों का फ़िल्मी डेब्यू भी था.

इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने इस फिल्म को 8.3/10 की जबरदस्त रेटिंग दी हुई है. इन सब के अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी खूब पसंद आई थी. इसके अलावा Sairat फिल्म का प्रीमियर 66th Berlin International Film Festival में भी हुआ था, जहां इस फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया था.

Parugu Movie Facts and All Remake in Hindi: Heropanti | Sanju Aau Sanjana | Dabab | Allu Arjun | Tiger Shroff

दोस्तों, सैराट, Tiger Shroff स्टारर बॉलीवुड फिल्म Baaghi के साथ रिलीज़ हुई थी. बागी को ऑडियंस को तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही. इसके बावजूद सैराट की कमाई पर कोई असर देखने को नहीं मिला था.

सैराट की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को 4 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 110 करोड़ रूपये का शानदार ग्रॉस बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.

इतना ही नहीं ये फिल्म मराठी फिल्म इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर साबित हुई जिसने पिछली सभी मराठी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और ऑलटाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म बन गई थी. बल्कि ये फिल्म आज भी मराठी फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है जिसका रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूट पाया है.

सैराट बॉक्स ऑफिस पर तो ब्लॉकबस्टर रही ही थी साथ में उस साल कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 13 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 10 अवॉर्ड जीत लिए थे. इनमे से Rinku Rajguru को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए National Film Award और Filmfare Award भी दिया गया था.

इस फिल्म के लीड एक्टर Akash Thosar रेसलिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन इस फिल्म का ऑफर मिलने पर उन्होंने अपना प्लान चेंज कर दिया. इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए आकाश ने अपना 14 Kg. वजन भी कम किया था.

इनके अलावा रिंकू राजगुरु उस टाइम महज 14 साल की थी और 9th Standard की पढ़ाई कर रही थीं. इन्होने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म के ऑडिशन के टाइम पर वो ज्यादा सीरियस नहीं थीं और इसके लिए उन्होंने कोई खास तैयारी भी नहीं की थी लेकिन टीम को इनका ऑडिशन पसंद आया और ये तुरंत सेलेक्ट हो गईं.

Manichitrathazhu Movie Facts and Remake in Hindi | Apthamitra | Chandramukhi | Rajmohol | Bhool Bhulaiyaa

जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि फिल्म की लीड कास्ट Rinku Rajguru और Akash Thosar दोनों ने इस फिल्म से अपना फ़िल्मी डेब्यू किया था. इनके साथ-साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट में से करीब 90% ऐसे कलाकार थे जिन्होंने सैराट से ही अपना डेब्यू किया था.

दोस्तों, इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद अभी तक इसके Hindi, Punjabi, Kannada, Bengali और Odia को मिलाकर 5 भाषाओँ में रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब सैराट फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.

Sairat Movie Remade Into 5 Languages – Complete List

Channa Mereya (2017)

सबसे पहले सैराट फिल्म का रीमेक 2017 में Punjabi लैंग्वेज में बनाया गया था. Punjabi में ये फिल्म Channa Mereya नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Ninja और Payal Rajput नजर आये थे.

इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. बल्कि कई क्रिटिक्स ने तो इस फिल्म को सैराट का Copy Paste वर्जन बोला था. इसके अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला था.

Sleeping with the Enemy Movie All Remake: Interesting Facts about Sleeping with the Enemy & it’s All 4 Remake

Manasu Mallige (2017)

Punjabi रीमेक के बाद 2017 में ही Sairat फिल्म का रीमेक Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. Kannada भाषा में ये फिल्म Manasu Mallige नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Nishanth बतौर लीड एक्टर नजर आये थे जबकि ओरिजिनल फिल्म सैराट में नजर आई Rinku Rajguru इस फिल्म में भी अपने उसी किरदार में नजर आई थीं.

इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया था. जहां ओरिजिनल फिल्म में रिंकू राजगुरु के काम की जमकर तारीफ हुई थी वहीँ इस फिल्म में वो फिर से अपना जादू नहीं चला पाई.

Dhadak (2018)

दोस्तों, Punjabi और Kannada रीमेक के बाद 2018 में Marathi फिल्म सैराट का रीमेक Bollywood में बनाया गया था. Karan Johar के होम प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म Dhadak नाम से रिलीज़ हुई रिलीज़ हुई थी जिसमे Ishaan Khatter और Janhvi Kapoor लीड रोल में नजर आये थे. बल्कि जान्हवी कपूर ने इसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी.

इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था जिसका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit रही.

इतना ही नहीं इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 8.75 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था जिसके बाद ये Newcomers स्टारर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई थी. वैसे इससे पहले ये रिकॉर्ड Sidharth Malhotra और Varun Dhawan स्टारर Student of the Year के पास था. इन सब के अलावा धड़क को उस साल टोटल 19 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 9 अवॉर्ड जीत लिए थे.

Darr Movie Facts and Remake: Interesting Facts about Darr Movie & it’s All 3 Remake

Noor Jahaan (2018)

दोस्तों, इन सब के अलावा Marathi फिल्म Sairat का रीमेक Bengali लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म साल 2018 में Noor Jahaan नाम से रिलीज़ की गई थी. ये एक Indo-Bangla Joint Production फिल्म थी जिसमे लीड रोल में इंडियन बंगाली एक्टर Adrit Roy और Bangladeshi एक्ट्रेस Pooja Cherry नजर आई थीं.

इस फिल्म को भी क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Laila O Laila (2017)

दोस्तों, इन 4 रेमेक्स के बाद 2017 में Marathi फिल्म Sairat का रीमेक Odia लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म Laila O Laila नाम से रिलीज़ हुई थी.

ओरिजिनल फिल्म की तरह तो इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया लेकिन फिल्म में लीड कास्ट Swaraj Barik और Sunmeera Nagesh की परफॉरमेंस की जमकर तारीफ हुई थी.

Special Request:

इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment